लोग समय काटने के लिए गाना सुनते हैं, यूट्यूब देखते हैं और पता नहीं क्या-क्या करते हैं. पर हमारे पास तो टाइम-पास भी पढ़ना-लिखना ही है. इसलिए आपको दे रहा हूँ ऐसे 50 सवाल जो आपके जनरल नॉलेज का टेस्ट लेंगे. जरा संभल कर…सवाल इतने आसान नहीं जितने दिख रहे हैं.
यदि आप UPPSC, MPPSC, BPSC, JPSC, RPSC आदि PCS परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं और 2022 में परीक्षा में बैठने वाले हैं, तो ये सवाल आने की पूरी संभावना है. फॉर्मेट थोड़ा हार्ड है (UPSC लेवल) पर टफ सॉल्व कीजियेगा तब ही जाकर PCS के सवाल आपको आसान लगेंगे.
[no_toc][WpProQuiz 79]आपके लिए और भी बहुत-सारे सवाल हैं, जिन्हें आप खाली समय में सॉल्व कर सकते हो, यह रही लिंक > GK Quiz in Hindi