इस सेक्शन में हम Success Mantra (सक्सेस मन्त्र) को समझेंगे और जानेंगे. वैसे आपने कई बार सुना होगा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट (short-cut) नहीं होता मगर कभी-कभी किसी की एडवाइस एक मन्त्र के रूप में हमारे जीवन को बदल देती है. इस सेक्शन में मैं Civil Services/ UPSC/IAS, SSC, Railway, Banking आदि परीक्षार्थियों को कुछ ऐसे shortcuts बताने की कोशिश करूँगा जो असल में शॉर्टकट तो नहीं पर वे आपको करियर के शिखर पर पहुँचा सकते हैं. दुःख के साथ कहना पड़ रहा है पर यह सत्य है कि Hindi माध्यम के छात्र अंग्रेजी माध्यम के छात्र से बहुत हद तक पिछड़े रह जाते हैं, फलस्वरूप इंग्लिश माध्यम के छात्र हर परीक्षा में टॉप या अव्वल स्थान प्राप्त करते हैं. मेरी कोशिश यही रहेगी कि मेरे दिए गए success mantra आपको प्रोत्साहित करें और परीक्षा में होने वाली nervousness से बचाए. परीक्षा के प्रश्नों को कैसे हैंडल करना है, कितने सवाल बनाने हैं और कितने छोड़ने हैं…ये सारी बात एक success key के रूप में आपके समक्ष रखूँगा.
Success Mantra Articles Given Below:-
- अटल बिहारी वाजपेयी का छात्रों के लिए सन्देश : Quotes for Students in Hindi
- Unpredictable UPSC : हर साल questions का trend change क्यों होता है?
- क्या IAS ऑफिसर बनना ही आपका एकमात्र लक्ष्य है?
- बार-बार मिली असफलता से मैं अपने जीवन से हार गई हूँ. क्या करूँ? [Comment of the Week]
- KR Nandini बनीं UPSC Topper 2017, क्या है उनके Success का राज?
- हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए The Economic Times के विकल्प
- IAS के लिए हिंदी वेबसाइट: आपके Review की आवश्यकता
- IAS परीक्षार्थी के लिए उचित Time-table और Daily Schedule
- IAS की परीक्षा हिंदी माध्यम से दूँ या इंग्लिश माध्यम से?
- UPSC IAS Preparation के लिए Study Hours Tips
- IAS की तैयारी से सम्बंधित आपके कुछ सवाल और मेरे जवाब
- Chanakya Niti: केवल छात्र जीवन के लिए
- परीक्षा की तैयारी के लिए समय का सदुपयोग कैसे करें?
- IBPS Interview टिप्स in Hindi
- हौसला हो तो करण जैसा, हम भी कुछ उससे सीखें
- Best optional subject का चयन कैसे करें for mains in IAS preparation
- IBPS PO Preparation kaise karen- Tips in Hindi
- Exam-stress se khud को किस tareh bachaayen?