SGQ (Sansar Guess Questions) का यह पहला पोस्ट है. पिछले साल भी हमने SGQ series निकाली थी जिससे UPSC 2018 की तैयारी करने वाले छात्र सकारात्मक रूप से प्रभावित हो गए थे. पर प्रभावित होने से कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने SGQ series को गंभीरता से नहीं लिया था. उन्होंने सोचा था कि UPSC परीक्षा में आने प्रश्नों की कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता है. पर जब UPSC Pre 2018 में काफी सवाल SGQ से आ गए तब जाकर उन्हें अफ़सोस हुआ और वे हमें बधाईयाँ देने में लग गये. पर हम आपकी बधाइयाँ ले कर करेंगे भी क्या जो आपके काम नहीं आये. [no_toc]
इसलिए इस साल यह गलती नहीं करना है. कोई भी टॉपिक बेकार नहीं होता है. हाँ यह जरुर है कि UPSC में पूछे जाने वाले सवालों का पूर्वानुमान (predict) करना बहुत ही मुश्किल है पर हमारी कोशिश यही रहती है कि आपसे कोई भी करंट अफेयर्स का टॉपिक नहीं छूटे.
जो लोग SGQ सीरीज के बारे में नहीं जानते, यह जरुर पढ़ लें >
Table of Contents
ToggleSGQ सीरीज क्या है?
- SGQ सीरीज का पूरा नाम है – Sansar Guess Questions.
- यह सीरीज आगामी सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों को गेस करने की सीरीज है.
- यह सीरीज हर वर्ष फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होती है और इसके अंतर्गत परीक्षा तक नियमित रूप से आपसे विषयवार (topic-wise) 10 सवाल पूछे जाते हैं.
- प्रत्येक छात्र को क्विज हल करने का सिर्फ एक मौका दिया जाता है. 10 शीर्षस्थ टॉप स्कोर करने वाले छात्रों के नाम लीडरबोर्ड में दिए जाएँगे.
- इसमें सवाल UPSC Prelims परीक्षा की तरह जटिल बनाकर सेट नहीं किये गये हैं क्योंकि इन सवालों से आपकी तथ्यात्मक जानकारी और स्मरण शक्ति का आकलन किया जा रहा है.
- कभी-कभी SGQ में पूछे गये सवालों के उत्तर आपको सिर्फ हाँ/ना में देने होते हैं जिससे कि आप सम्बंधित टॉपिक के बारे में ठीक-ठीक ज्ञान रखते हैं या नहीं, उसकी जाँच हो सके.
- हम इस सेक्शन में योजना/परियोजना/कार्यक्रम, विज्ञान, पुस्तकें, वर्ष/दिवस, विधि/न्याय, संघ/संगठन, संधि/समझौते, आयोग/समिति, सम्मलेन/समारोह, ऑपरेशन/अभियान, पुरस्कार/सम्मान, चर्चित स्थल, चर्चित व्यक्ति, वैश्विक पहल, विलुप्त प्रजातियाँ, खेलकूद, आदि विविध विषयों से सवाल पूछते हैं.
Quiz-summary
0 of 10 questions completed
Questions:
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
Information
[SGQ / 2019 Series] योजना से जुड़े सवाल – Part 5
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Quiz is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 10 questions answered correctly
Your time:
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Average score |
|
Your score |
|
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- Answered
- Review
-
Question 1 of 10
1. Question
1 pointsहाल ही में, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आयोजित “फॉरेन मनी स्वैप ऑक्शन” के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- यह एक निर्दिष्ट अवधि हेतु बैंकों द्वारा RBI से डॉलर की खरीद है.
- यह अर्थव्यवस्था में तरलता में वृद्धि करता है.
उपर्युक्त कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
इस नीलामी के माध्यम से RBI द्वारा बैंकों से अमेरिकी डॉलर का क्रय किया जाएगा. इसलिए कथन 1 सही नहीं है.
Incorrect
इस नीलामी के माध्यम से RBI द्वारा बैंकों से अमेरिकी डॉलर का क्रय किया जाएगा. इसलिए कथन 1 सही नहीं है.
-
Question 2 of 10
2. Question
1 pointsहाल ही में सरकार ने मेरीकल्चर पर एक राष्ट्रीय नीति का मसौदा जारी किया है. मेरीकल्चर में निम्नलिखित में से किसकी कृषि सम्मिलित हैं :-
- समुद्री मछली
- समुद्री खरपतवार
- मोती
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनें –
Correct
मेरीकल्चर जलीय कृषि (aquaculture) की एक विशिष्ट शाखा है, जिसके तहत खुले समुद्र, समुद्र से संलग्न भागों या समुद्री जल से भरे हुए टैंक, तालाब या रेसवे में भोजन और अन्य उत्पादों के लिए समुद्री जीवों की कृषि की जाती है. मेरीकल्चर संबंधी उदाहरणों के अंतर्गत समुद्री मछली की कृषि जिसके अंतर्गत फिनफिश एवं प्रौन जैसी शेल फिश या घोंघा तथा लवणीय जल के तालाबों में समुद्री खरपतवार इत्यादि की कृषि की जाती है. सीप पालन, पैन संवर्द्धन इत्यादि गतिविधियों के लिए समुद्र में विशेष क्षेत्रों का सीमांकन करके सरकार ने हाल ही में मेरीकल्चर जोन का प्रावधान किया है.
Incorrect
मेरीकल्चर जलीय कृषि (aquaculture) की एक विशिष्ट शाखा है, जिसके तहत खुले समुद्र, समुद्र से संलग्न भागों या समुद्री जल से भरे हुए टैंक, तालाब या रेसवे में भोजन और अन्य उत्पादों के लिए समुद्री जीवों की कृषि की जाती है. मेरीकल्चर संबंधी उदाहरणों के अंतर्गत समुद्री मछली की कृषि जिसके अंतर्गत फिनफिश एवं प्रौन जैसी शेल फिश या घोंघा तथा लवणीय जल के तालाबों में समुद्री खरपतवार इत्यादि की कृषि की जाती है. सीप पालन, पैन संवर्द्धन इत्यादि गतिविधियों के लिए समुद्र में विशेष क्षेत्रों का सीमांकन करके सरकार ने हाल ही में मेरीकल्चर जोन का प्रावधान किया है.
-
Question 3 of 10
3. Question
1 pointsअसिता परियोजना भारत की निम्नलिखित नदियों में से किससे सम्बंधित है?
Correct
यमुना नदी का एक अन्य नाम असिता है. यह यमुना रिवर फ्रंट विकास परियोजना है जिसका उद्देश्य बाढ़ प्रभावित मैदानों का प्रत्यावर्तन, पुनरुद्धार एवं नवीनीकरण करना है.
Incorrect
यमुना नदी का एक अन्य नाम असिता है. यह यमुना रिवर फ्रंट विकास परियोजना है जिसका उद्देश्य बाढ़ प्रभावित मैदानों का प्रत्यावर्तन, पुनरुद्धार एवं नवीनीकरण करना है.
-
Question 4 of 10
4. Question
1 pointsनिम्नलिखित में से कौन सा/से प्रारम्भ की गई पहल प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के उद्देश्य है/हैं?
- देश में वहनीय तृतीयक स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता में क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करना.
- देश में स्वास्थ्य बीमा कवरेज में वृद्धि करना.
- एम्स जैसे संस्थानों की स्थापना करना.
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग सही उत्तर चुनिए.
Correct
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) की घोषणा वर्ष 2003 में की गई थी. इसका उद्देश्य देश में वहनीय/विश्वसनीय तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में क्षेत्रीय असंतुलन को समाप्त करना तथा गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा के लिए आवश्यक सुविधाओं में वृद्धि करना है.
PMSSY के केवल दो घटक हैं –
- एम्स जैसे संस्थानों की स्थापना करना.
- सरकारी मेडिकल कॉलेज संस्थानों का उन्नयन करना.
Incorrect
-
Question 5 of 10
5. Question
1 pointsHOPE (हेल्थकेयर आर्गेनाईजेशंस प्लेटफार्म फॉर एंट्री लेवल सर्टिफिकेशन) के सम्बन्ध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :-
- यह पोर्टल आयुष्मान भारत योजना के कवरेज की वृद्धि में सहायता करेगा.
- नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड ऑफ़ हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर आर्गेनाईजेशन (NABH) इस प्लेटफार्म हेतु कार्यान्वयन एजेंसी है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?
Correct
अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रमाणन बोर्ड (NABH) ने एंट्री लेवेल प्रमाणन प्रक्रिया को संशोधित किया है ताकि यह प्रक्रिया सरल, त्वरित, डिजिटल और इस्तेमाल में आसान हो सके. एनएबीएच ने इसके लिए एचओपीई (होप) के नाम से एक नया पोर्टल बनाया है.
HOPE पोर्टल के उद्देश्य
- इसके उद्देश्य देशभर के अस्पतालों सहित स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे छोटी इकाइयों को उनके शुरुआती चरण में ही गुणवत्ता युक्त सेवाओं के लायक बनाना है.
- इसका लक्ष्य ऐसे स्वास्थ्य सेवा से जुड़े ऐसे संगठनों को गति प्रदान करना भी है जो एनएबीएच प्रमाणन हासिल कर भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) तथा आयुष्मान भारत से जुड़े लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, और इस तरह से देश में एक गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मदद करना चाहते हैं.
होप के माध्यम से एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है जो अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को यह सुविधा प्रदान करता है कि वह एनबीएच प्रमाणन हासिल करने के लिए जरूरी सभी शर्तों से संबधित दस्तावेज सीधे अपलोड कर सकें. होप के जरिए आंकलन प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है. इसके माध्यम से प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर डाटा का संकलन और प्रमाणन किया जाता है.
Incorrect
अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रमाणन बोर्ड (NABH) ने एंट्री लेवेल प्रमाणन प्रक्रिया को संशोधित किया है ताकि यह प्रक्रिया सरल, त्वरित, डिजिटल और इस्तेमाल में आसान हो सके. एनएबीएच ने इसके लिए एचओपीई (होप) के नाम से एक नया पोर्टल बनाया है.
HOPE पोर्टल के उद्देश्य
- इसके उद्देश्य देशभर के अस्पतालों सहित स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे छोटी इकाइयों को उनके शुरुआती चरण में ही गुणवत्ता युक्त सेवाओं के लायक बनाना है.
- इसका लक्ष्य ऐसे स्वास्थ्य सेवा से जुड़े ऐसे संगठनों को गति प्रदान करना भी है जो एनएबीएच प्रमाणन हासिल कर भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) तथा आयुष्मान भारत से जुड़े लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, और इस तरह से देश में एक गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मदद करना चाहते हैं.
होप के माध्यम से एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है जो अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को यह सुविधा प्रदान करता है कि वह एनबीएच प्रमाणन हासिल करने के लिए जरूरी सभी शर्तों से संबधित दस्तावेज सीधे अपलोड कर सकें. होप के जरिए आंकलन प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है. इसके माध्यम से प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर डाटा का संकलन और प्रमाणन किया जाता है.
-
Question 6 of 10
6. Question
1 pointsसौर पार्क योजना के बारे में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- इसे भारत के सौर ऊर्जा निगम (SECI) द्वारा अनावृत किया गया था.
- इसका उद्देश्य 500 और 1000 मेगावाट क्षमता वाले सौर पार्कों के निर्माण को प्रोत्साहन देना है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct
Incorrect
-
Question 7 of 10
7. Question
1 pointsसरकार की एक पहल IMPRINT – 2 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :-
- यह उच्चतर आविष्कार योजना (UAY) के अंतर्गत एक पहल है.
- इसका उद्देश्य देश के समक्ष आने वाली इंजीनियरिंग चुनौतियों का समाधान प्रदान करना है.
- यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की एक संयुक्त पहल है.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct
यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक राष्ट्रीय पहल है.
उच्च शिक्षा संस्थानों में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इंप्रिंट-2 (IMPRINT-2) के अंतर्गत 122 नई शोध परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. इन परियोनाओं में ऊर्जा, उन्नत सामग्री, सूचना, रक्षा/ सुरक्षा, स्वास्थ्य और संचार प्रौद्योगिकी सम्मिलित है. इन परियोजनाओं में कुल लागत लगभग 112 करोड़ रुपये आएगी. केंद्र सरकार द्वारा 2,145 प्रस्तावों में से इंप्रिंट-2 के अंतर्गत वित्त पोषण हेतु 122 सर्वश्रेष्ठ प्रस्तावों को चुना गया था, जो उच्च स्तर की प्रौद्योगिकी को अधिक उन्नत स्तर पर ले जाने की क्षमता रखते हैं.
वे कौन-से शोध प्रस्ताव हैं?
चुने गये नए शोध परियोजना प्रस्तावों में 35 (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी); 18 (उन्नत सामग्री), 17 (स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी), 12 (ऊर्जा सुरक्षा); 11 (सुरक्षा और रक्षा); 9 (सतत आवास); 7 (जल संसाधन और नदी प्रणाली); 5 (पर्यावरण और जलवायु); 4 (विनिर्माण); और 4 (नैनो प्रौद्योगिकी) शामिल हैं.
इंप्रिंट (IMPRINT) योजना क्या है?
- इंप्रिंट (IMPacting Research, INnovation and Technology) इंडिया योजना का अनावरण भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों में शोध एवं अनुसंधान कार्यों की योजना तैयार करने और इसे जनता से जोड़ने के लिए किया गया है.
- ‘इम्प्रिंट इंडिया’ IIT और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की एक संयुक्त पहल है जिसके द्वारा दस प्रासंगिक तकनीकी क्षेत्रों (नीचे लिस्ट दिया गया है) में अनुभव की जाने वाली प्रमुख अभियान्त्रिक एवं प्रौद्योगिकी समस्याओं से निपटा जायेगा और उसके लिए अनुसंधान का रोडमैप विकसित किया जाएगा.
- इस पहल के उद्देश्य निम्नलिखित हैं –
- समाज में नवाचार के लिए आवश्यक क्षेत्रों की पहचान करना
- इन क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए उचित कोष की आपूर्ति सुनिश्चित करना
- इन अनुसंधानों के परिणामों का शहरी और ग्रामीण क्षेत्र पर प्रभाव का आकलन करना
इंप्रिंट (IMPRINT) के 10 कार्य क्षेत्र
- स्वास्थ्य की देखभाल – IIT खड़गपुर
- रक्षा – IIT मद्रास
- विनिर्माण – IIT मद्रास
- बंगलौर ऊर्जा सुरक्षा – IIT बॉम्बे
- कम्प्यूटर साइंस और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी – IIT खड़गपुर
- नैनो प्रौद्योगिकी हार्डवेयर- IIT बॉम्बे
- अग्रिम सामग्री – IIT कानपुर
- जल संसाधन और नदी प्रणालियाँ – IIT कानपुर
- सतत शहरी डिजाइन – IIT रुड़की
- पर्यावरण विज्ञान और जलवायु परिवर्तन – आईआईएससी
Incorrect
यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक राष्ट्रीय पहल है.
उच्च शिक्षा संस्थानों में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इंप्रिंट-2 (IMPRINT-2) के अंतर्गत 122 नई शोध परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. इन परियोनाओं में ऊर्जा, उन्नत सामग्री, सूचना, रक्षा/ सुरक्षा, स्वास्थ्य और संचार प्रौद्योगिकी सम्मिलित है. इन परियोजनाओं में कुल लागत लगभग 112 करोड़ रुपये आएगी. केंद्र सरकार द्वारा 2,145 प्रस्तावों में से इंप्रिंट-2 के अंतर्गत वित्त पोषण हेतु 122 सर्वश्रेष्ठ प्रस्तावों को चुना गया था, जो उच्च स्तर की प्रौद्योगिकी को अधिक उन्नत स्तर पर ले जाने की क्षमता रखते हैं.
वे कौन-से शोध प्रस्ताव हैं?
चुने गये नए शोध परियोजना प्रस्तावों में 35 (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी); 18 (उन्नत सामग्री), 17 (स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी), 12 (ऊर्जा सुरक्षा); 11 (सुरक्षा और रक्षा); 9 (सतत आवास); 7 (जल संसाधन और नदी प्रणाली); 5 (पर्यावरण और जलवायु); 4 (विनिर्माण); और 4 (नैनो प्रौद्योगिकी) शामिल हैं.
इंप्रिंट (IMPRINT) योजना क्या है?
- इंप्रिंट (IMPacting Research, INnovation and Technology) इंडिया योजना का अनावरण भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों में शोध एवं अनुसंधान कार्यों की योजना तैयार करने और इसे जनता से जोड़ने के लिए किया गया है.
- ‘इम्प्रिंट इंडिया’ IIT और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की एक संयुक्त पहल है जिसके द्वारा दस प्रासंगिक तकनीकी क्षेत्रों (नीचे लिस्ट दिया गया है) में अनुभव की जाने वाली प्रमुख अभियान्त्रिक एवं प्रौद्योगिकी समस्याओं से निपटा जायेगा और उसके लिए अनुसंधान का रोडमैप विकसित किया जाएगा.
- इस पहल के उद्देश्य निम्नलिखित हैं –
- समाज में नवाचार के लिए आवश्यक क्षेत्रों की पहचान करना
- इन क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए उचित कोष की आपूर्ति सुनिश्चित करना
- इन अनुसंधानों के परिणामों का शहरी और ग्रामीण क्षेत्र पर प्रभाव का आकलन करना
इंप्रिंट (IMPRINT) के 10 कार्य क्षेत्र
- स्वास्थ्य की देखभाल – IIT खड़गपुर
- रक्षा – IIT मद्रास
- विनिर्माण – IIT मद्रास
- बंगलौर ऊर्जा सुरक्षा – IIT बॉम्बे
- कम्प्यूटर साइंस और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी – IIT खड़गपुर
- नैनो प्रौद्योगिकी हार्डवेयर- IIT बॉम्बे
- अग्रिम सामग्री – IIT कानपुर
- जल संसाधन और नदी प्रणालियाँ – IIT कानपुर
- सतत शहरी डिजाइन – IIT रुड़की
- पर्यावरण विज्ञान और जलवायु परिवर्तन – आईआईएससी
-
Question 8 of 10
8. Question
1 pointsआयुष्मान भारत कार्यक्रम के एक घटक, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें –
- इसके अंतर्गत सरकार एक परिवार में पाँच सदस्यों तक को स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करती है.
- इस योजना के अंतर्गत आच्छादित लाभार्थी सम्पूर्ण देश में किसी भी सूचीबद्ध सार्वजनिक/निजी अस्पतालों में कैशलेस लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- इसके तहत 10 करोड़ से अधिक परिवार कवर किये गये हैं.
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct
परिवार के आकार और सदस्यों की आयु के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अधिकतम सीमा लागू नहीं की गई है. इसलिए कथन 1 सही नहीं है.
Incorrect
परिवार के आकार और सदस्यों की आयु के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अधिकतम सीमा लागू नहीं की गई है. इसलिए कथन 1 सही नहीं है.
-
Question 9 of 10
9. Question
1 pointsहरित राजमार्ग नीति – 2015 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :-
- इसका उद्देश्य सडकों के किनारे वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देना एवं ग्रामीण समुदाय के लिए रोजगार के अवसर सृजन करना है.
- इसके अंतर्गत सभी राजमार्ग परियोजनाओं की कुल परियोजना लागत का 1% राजमार्ग वृक्षारोपण और उसके रख-रखाव के लिए पृथक रखा जाएगा.
- इसरो की भुवन और गगन उपग्रह प्रणालियों का प्रयोग करते हुए मजबूत निगरानी तंत्र स्थापित किया जाएगा.
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct
Incorrect
-
Question 10 of 10
10. Question
1 pointsहाल ही में समाचारों में रहे “जोहांसबर्ग डिक्लेरेशन” और “जियामेन डिक्लेरेशन” निम्नलिखित में से किसके मामलों से सम्बंधित है?
Correct
ब्रिक्स राष्ट्रों के 9वें शिखर सम्मलेन 2017 का शुभारंभ ज़ियामेन, चीन में हुआ. इसमें सभी सदस्य राष्ट्रों ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन, और दक्षिण अफ्रीका ने भाग लिया.
10वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ने जोहानिसबर्ग घोषणापत्र में लोकतंत्र और समावेशी विकास, संयुक्त राष्ट्र नियमों को लागू करने और विधिसम्मत शासन के प्रति सम्मान के सिद्धांतों की फिर पुष्टि की है.
Incorrect
ब्रिक्स राष्ट्रों के 9वें शिखर सम्मलेन 2017 का शुभारंभ ज़ियामेन, चीन में हुआ. इसमें सभी सदस्य राष्ट्रों ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन, और दक्षिण अफ्रीका ने भाग लिया.
10वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ने जोहानिसबर्ग घोषणापत्र में लोकतंत्र और समावेशी विकास, संयुक्त राष्ट्र नियमों को लागू करने और विधिसम्मत शासन के प्रति सम्मान के सिद्धांतों की फिर पुष्टि की है.
Leaderboard: [SGQ Part 6] Yojana Questions for Pre 2019
Pos. | Name | Entered on | Points | Result |
---|---|---|---|---|
Table is loading | ||||
No data available | ||||