SGQ (Sansar Guess Questions) का यह पहला पोस्ट है. पिछले साल भी हमने SGQ series निकाली थी जिससे UPSC 2018 की तैयारी करने वाले छात्र सकारात्मक रूप से प्रभावित हो गए थे. पर प्रभावित होने से कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने SGQ series को गंभीरता से नहीं लिया था. उन्होंने सोचा था कि UPSC परीक्षा में आने प्रश्नों की कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता है. पर जब UPSC Pre 2018 में काफी सवाल SGQ से आ गए तब जाकर उन्हें अफ़सोस हुआ और वे हमें बधाईयाँ देने में लग गये. पर हम आपकी बधाइयाँ ले कर करेंगे भी क्या जो आपके काम नहीं आये. [no_toc]
इसलिए इस साल यह गलती नहीं करना है. कोई भी टॉपिक बेकार नहीं होता है. हाँ यह जरुर है कि UPSC में पूछे जाने वाले सवालों का पूर्वानुमान (predict) करना बहुत ही मुश्किल है पर हमारी कोशिश यही रहती है कि आपसे कोई भी करंट अफेयर्स का टॉपिक नहीं छूटे.
जो लोग SGQ सीरीज के बारे में नहीं जानते, यह जरुर पढ़ लें >
Table of Contents
ToggleSGQ सीरीज क्या है?
- SGQ सीरीज का पूरा नाम है – Sansar Guess Questions.
- नीचे Start Quiz का बटन दिया हुआ है.
- यह सीरीज आगामी सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों को गेस करने की सीरीज है.
- यह सीरीज हर वर्ष फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होती है और इसके अंतर्गत परीक्षा तक नियमित रूप से आपसे विषयवार (topic-wise) 10 सवाल पूछे जाते हैं.
- प्रत्येक छात्र को क्विज हल करने का सिर्फ एक मौका दिया जाता है. 10 शीर्षस्थ टॉप स्कोर करने वाले छात्रों के नाम लीडरबोर्ड में दिए जाएँगे.
- इसमें सवाल UPSC Prelims परीक्षा की तरह जटिल बनाकर सेट नहीं किये गये हैं क्योंकि इन सवालों से आपकी तथ्यात्मक जानकारी और स्मरण शक्ति का आकलन किया जा रहा है.
- कभी-कभी SGQ में पूछे गये सवालों के उत्तर आपको सिर्फ हाँ/ना में देने होते हैं जिससे कि आप सम्बंधित टॉपिक के बारे में ठीक-ठीक ज्ञान रखते हैं या नहीं, उसकी जाँच हो सके.
- हम इस सेक्शन में योजना/परियोजना/कार्यक्रम, विज्ञान, पुस्तकें, वर्ष/दिवस, विधि/न्याय, संघ/संगठन, संधि/समझौते, आयोग/समिति, सम्मलेन/समारोह, ऑपरेशन/अभियान, पुरस्कार/सम्मान, चर्चित स्थल, चर्चित व्यक्ति, वैश्विक पहल, विलुप्त प्रजातियाँ, खेलकूद, आदि विविध विषयों से सवाल पूछते हैं.
Quiz-summary
0 of 10 questions completed
Questions:
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
Information
[SGQ Part 11] Yojana Questions for Pre 2019
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Quiz is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 10 questions answered correctly
Your time:
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Average score |
|
Your score |
|
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- Answered
- Review
-
Question 1 of 10
1. Question
1 pointsहाल ही में “WAYU” नामक वायु निस्यन्दन उपकरण को किसके द्वारा विकसित किया गया है?
Correct
हाल ही में नई दिल्ली में ट्रैफिक पड़ावों के आस-पास वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक उपकरण का अनावरण किया गया है. इस उपकरण का नाम WAYU (Wind Augmentation Purifying Unit) है.
WAYU क्या है?
- WAYU का निर्माण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा वित्त सम्पोषित प्रौद्योगिकी विकास परियोजना के एक अंग के रूप में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिसर – राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसन्धान संस्थान (CSIR-NEERI) के द्वारा किया गया है.
- यह उपकरण 500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में वायु को शुद्ध करने की क्षमता रखता है. यदि इस उपकरण को लगातार दस घंटे चलाया जाये तो इसमें मात्र आधी यूनिट बिजली खर्च होती है. इस प्रकार, इसके संधारण की लागत एक महीने में मात्र 1500 रु. होती है.
यह कैसे काम करता है?
- यह उपकरण दो प्रकार से काम करता है. एक ओर यह वायु बनाकर छोड़ता है जिससे वायु के प्रदूषक तत्त्व विरल हो जाते हैं, तो दूसरी ओर यह प्रदूषक तत्त्वों को सक्रिय होकर दूर भी करता है.
- इस उपकरण में दूषित कणों को दूर करने के लिए छलनी लगी रहती है. साथ ही इसमें सक्रिय कार्बन (कोयले का चूर्ण) और पराबैंगनी लैंप लगे होते हैं जो VOCs तथा कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को दूर भगाते हैं.
- इसमें एक पंखा और एक छलनी होती है जो प्रदूषणकारी कणों को चूस कर के हटा देते हैं. इसमें दो पराबैंगनी लैंप होते हैं और आधा किलो सक्रिय कोयले का चूर्ण होता है जिसपर एक विशेष रसायन टाइटेनियम डाइऑक्साइड की परत लगी रहती है.
Incorrect
हाल ही में नई दिल्ली में ट्रैफिक पड़ावों के आस-पास वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक उपकरण का अनावरण किया गया है. इस उपकरण का नाम WAYU (Wind Augmentation Purifying Unit) है.
WAYU क्या है?
- WAYU का निर्माण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा वित्त सम्पोषित प्रौद्योगिकी विकास परियोजना के एक अंग के रूप में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिसर – राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसन्धान संस्थान (CSIR-NEERI) के द्वारा किया गया है.
- यह उपकरण 500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में वायु को शुद्ध करने की क्षमता रखता है. यदि इस उपकरण को लगातार दस घंटे चलाया जाये तो इसमें मात्र आधी यूनिट बिजली खर्च होती है. इस प्रकार, इसके संधारण की लागत एक महीने में मात्र 1500 रु. होती है.
यह कैसे काम करता है?
- यह उपकरण दो प्रकार से काम करता है. एक ओर यह वायु बनाकर छोड़ता है जिससे वायु के प्रदूषक तत्त्व विरल हो जाते हैं, तो दूसरी ओर यह प्रदूषक तत्त्वों को सक्रिय होकर दूर भी करता है.
- इस उपकरण में दूषित कणों को दूर करने के लिए छलनी लगी रहती है. साथ ही इसमें सक्रिय कार्बन (कोयले का चूर्ण) और पराबैंगनी लैंप लगे होते हैं जो VOCs तथा कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को दूर भगाते हैं.
- इसमें एक पंखा और एक छलनी होती है जो प्रदूषणकारी कणों को चूस कर के हटा देते हैं. इसमें दो पराबैंगनी लैंप होते हैं और आधा किलो सक्रिय कोयले का चूर्ण होता है जिसपर एक विशेष रसायन टाइटेनियम डाइऑक्साइड की परत लगी रहती है.
-
Question 2 of 10
2. Question
1 points“भारत को जानो” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में कौन-सा है?
Correct
‘भारत को जानो’ कार्यक्रम (केआईपी) भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य 18 से 30 वर्ष की आयु के भारतीय मूल के विद्यार्थियों और युवा पेशेवरों को उनकी मातृभूमि के प्रति भाव को भरना, प्रेरित करना तथा भारत में हो रहे परिवर्तनकारी बदलाव से प्रेरित करना तथा उन्हें भारत की समकालीन कला, विरासत और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को दिखाना है। 10 दिनों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के लिए एक और दो राज्यों की साझेदारी के साथ विदेश मंत्रालय 25 दिनों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करता है। इसमें भाग लेने वालों का मनोनयन भारतीय मिशनों/पोस्टों के प्रमुखों की सिफारिश के आधार पर किया जाता है और उन्हें भारत में सभी आतिथ्य सुविधाएं दी जाती है।
Incorrect
‘भारत को जानो’ कार्यक्रम (केआईपी) भारत सरकार की महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य 18 से 30 वर्ष की आयु के भारतीय मूल के विद्यार्थियों और युवा पेशेवरों को उनकी मातृभूमि के प्रति भाव को भरना, प्रेरित करना तथा भारत में हो रहे परिवर्तनकारी बदलाव से प्रेरित करना तथा उन्हें भारत की समकालीन कला, विरासत और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को दिखाना है। 10 दिनों के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के लिए एक और दो राज्यों की साझेदारी के साथ विदेश मंत्रालय 25 दिनों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करता है। इसमें भाग लेने वालों का मनोनयन भारतीय मिशनों/पोस्टों के प्रमुखों की सिफारिश के आधार पर किया जाता है और उन्हें भारत में सभी आतिथ्य सुविधाएं दी जाती है।
-
Question 3 of 10
3. Question
1 pointsनिम्नलिखित में कौन-सा विकल्प “जन धन दर्शक” का सर्वोत्तम वर्णन करता है?
Correct
वित्त मंत्रालय ने बैंकों के साथ समीक्षा बैठक में कई बड़े फैसले लिए। वित्त मंत्रालय के मुताबिक लोगों की सुविधा के लिए नया मोबाइल एप जनधन दर्शक एप लॉन्च होगा। इस ऐप के जरिए बैंक ग्राहक पूरे देश में कहीं भी बैंक ब्रांच का पता देख सकेंगे। उनके एटीएम की जानकारी होगी। इसके अलावा इसमें IFSC कोड की जानकारी होगी। इस एप में फीडबैक भी दिया जा सकेगा। इसमें हिंदी और अंग्रेजी में जानकारी देखी जा सकेगी।
Incorrect
वित्त मंत्रालय ने बैंकों के साथ समीक्षा बैठक में कई बड़े फैसले लिए। वित्त मंत्रालय के मुताबिक लोगों की सुविधा के लिए नया मोबाइल एप जनधन दर्शक एप लॉन्च होगा। इस ऐप के जरिए बैंक ग्राहक पूरे देश में कहीं भी बैंक ब्रांच का पता देख सकेंगे। उनके एटीएम की जानकारी होगी। इसके अलावा इसमें IFSC कोड की जानकारी होगी। इस एप में फीडबैक भी दिया जा सकेगा। इसमें हिंदी और अंग्रेजी में जानकारी देखी जा सकेगी।
-
Question 4 of 10
4. Question
1 pointsइसरो द्वारा आरम्भ UNNATI पहल का उद्देश्य है –
Correct
भारत की राष्ट्रीय अन्तरिक्ष एजेंसी ISRO (Indian Space Research Organisation) ने हाल ही में बेंगलुरु के यू.आर. राव उपग्रह केंद्र में एक कार्यक्रम का अनावरण किया है जिसे उन्नति (UNNATI) नाम दिया गया है. UNNATI का पूरा नाम है – UNispace Nano-satellite Assembly and Training.
यह क्षुद्र कृत्रिम उपग्रहों के निर्माण से सम्बंधित क्षमता-संवर्धन (nanosatellite development) का कार्यक्रम है.
UNNATI कार्यक्रम क्या है?
- UNNATI कार्यक्रम ISRO का एक कार्यक्रम है जिसमें छोटे-छोटे कृत्रिम उपग्रहों की असेंबली और प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी.
- इस कार्यक्रम के द्वारा बाह्य अन्तरिक्ष की खोज और उसके शांतिपूर्ण उपयोग से सम्बंधित संयुक्त राष्ट्र संघ के पहले अधिवेशन (UNISPACE) की 50वीं वर्षगाँठ को याद किया जा रहा है.
- यह कार्यक्रम ISRO के यू.आर. राव अन्तरिक्ष केंद्र में चलाया जाएगा.
- यह कार्यक्रम तीन वर्ष चलेगा और इसमें तीन बैच होंगे.
- इस कार्यक्रम का लक्ष्य 45 देशों के 90 कर्मचारियों को लाभान्वित करना होगा.
कार्यक्रम के प्रधान उद्देश्य
- UNISPACE पहल के एक अंग के रूप में कृत्रिम उपग्रह बनाने की तकनीकों की सरलीकृत और उन्नत जानकारी प्रदान करना.
- कृत्रिम उपग्रह तकनीक से सम्बन्धित सैद्धांतिक पाठ्यक्रम आयोजित करना.
- कम लागत वाले क्षुद्र कृत्रिम ग्रहों को असेम्बल करने, उन्हें एक जगह पर लाने और उनका परीक्षण करने के लिए प्रशिक्षण देना.
Incorrect
भारत की राष्ट्रीय अन्तरिक्ष एजेंसी ISRO (Indian Space Research Organisation) ने हाल ही में बेंगलुरु के यू.आर. राव उपग्रह केंद्र में एक कार्यक्रम का अनावरण किया है जिसे उन्नति (UNNATI) नाम दिया गया है. UNNATI का पूरा नाम है – UNispace Nano-satellite Assembly and Training.
यह क्षुद्र कृत्रिम उपग्रहों के निर्माण से सम्बंधित क्षमता-संवर्धन (nanosatellite development) का कार्यक्रम है.
UNNATI कार्यक्रम क्या है?
- UNNATI कार्यक्रम ISRO का एक कार्यक्रम है जिसमें छोटे-छोटे कृत्रिम उपग्रहों की असेंबली और प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी.
- इस कार्यक्रम के द्वारा बाह्य अन्तरिक्ष की खोज और उसके शांतिपूर्ण उपयोग से सम्बंधित संयुक्त राष्ट्र संघ के पहले अधिवेशन (UNISPACE) की 50वीं वर्षगाँठ को याद किया जा रहा है.
- यह कार्यक्रम ISRO के यू.आर. राव अन्तरिक्ष केंद्र में चलाया जाएगा.
- यह कार्यक्रम तीन वर्ष चलेगा और इसमें तीन बैच होंगे.
- इस कार्यक्रम का लक्ष्य 45 देशों के 90 कर्मचारियों को लाभान्वित करना होगा.
कार्यक्रम के प्रधान उद्देश्य
- UNISPACE पहल के एक अंग के रूप में कृत्रिम उपग्रह बनाने की तकनीकों की सरलीकृत और उन्नत जानकारी प्रदान करना.
- कृत्रिम उपग्रह तकनीक से सम्बन्धित सैद्धांतिक पाठ्यक्रम आयोजित करना.
- कम लागत वाले क्षुद्र कृत्रिम ग्रहों को असेम्बल करने, उन्हें एक जगह पर लाने और उनका परीक्षण करने के लिए प्रशिक्षण देना.
-
Question 5 of 10
5. Question
1 pointsनिम्नलिखित में से कौन-सा/से मानदंड स्टार्टअप इंडिया योजना के अंतर्गत “स्टार्टअप” के रूप में अर्हता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है/हैं?
- इसके निगमन/पंजीकरण की तिथि सात वर्ष की अवधि से पूर्व की न हो, जबकि जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र के स्टार्टअप के मामले में यह अवधि उसके निगमन/पंजीकरण की तिथि से दस वर्ष तक नियत की गई है.
- यह निगमन/पंजीकरण के पश्चात् किसी भी वित्तीय वर्ष के लिए इसका टर्नओवर 50 करोड़ रू. से अधिक नहीं हुआ हो.
- इसमें रोजगार सृजन या धन सृजन की उच्च संभावना वाला एक वृहत स्तरीय व्यवसाय मॉडल विद्यमान हो.
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए.
Correct
निगमन/पंजीकरण के पश्चात् किसी भी वित्तीय वर्ष के लिए इसका टर्नओवर 25 करोड़ रू. से अधिक नहीं हुआ हो.
Incorrect
निगमन/पंजीकरण के पश्चात् किसी भी वित्तीय वर्ष के लिए इसका टर्नओवर 25 करोड़ रू. से अधिक नहीं हुआ हो.
-
Question 6 of 10
6. Question
1 pointsकभी-कभी सुर्ख़ियों रहने वाला पद “प्रोजेक्ट 75I” सम्बंधित है :
Correct
★ प्रोजेक्ट 75 के तहत भारत अगली पीढ़ी के स्वदेशी पनडुब्बी का निर्माण कर रहा है.
★पनडुब्बी परियोजना के अनुसार 2028 तक 24 परंपरागत पनडुब्बी का निर्माण किया जाना है.
★परियोजना के अनुसार 2028 तक 24 परंपरागत पनडुब्बी का निर्माण किया जाना है. प्रोजेक्ट 75 इसी कार्यकम का हिस्सा है और इसके तहत छह स्कॉर्पीन पनडुब्बी का निर्माण किया जा रहा है.
★ ये सभी छह पनडुब्बियां मौजूदा सबसे उन्नत और स्टेट ऑफ द आर्ट तकनीक से लैस हैं. इनमें नवीनतम एंटीशिप लैंड अटैक मिसाइलें लगी हुए हैं जो सीधे वर्टिकल लांच की जा सकती हैं.
★ इनमें एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (एआईपी) सिस्टम जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी लगी हुई है जो यह सुनिश्चित करती है कि पनडुब्बी लंबे समय तक पानी के नीचे छिपी रहकर वार कर सके.
★इसका मतलब यह है कि यह नाभिकीय पनडुब्बी की तरह ही पानी के नीचे काफी वक्त तक बनी रह सकती है. यह बहुत कम आवाज भी करती हैं.★ ‘पनडुब्बी में भारतीय में निर्मित मिसाइलों को लगाने की तैयारी की जा रही है. ब्रह्मोस एयरोस्पेस जमीन से लंबी दूरी तक मार करने वाले मिसाइल का निर्माण कर रहे हैं.’Incorrect
★ प्रोजेक्ट 75 के तहत भारत अगली पीढ़ी के स्वदेशी पनडुब्बी का निर्माण कर रहा है.
★पनडुब्बी परियोजना के अनुसार 2028 तक 24 परंपरागत पनडुब्बी का निर्माण किया जाना है.
★परियोजना के अनुसार 2028 तक 24 परंपरागत पनडुब्बी का निर्माण किया जाना है. प्रोजेक्ट 75 इसी कार्यकम का हिस्सा है और इसके तहत छह स्कॉर्पीन पनडुब्बी का निर्माण किया जा रहा है.
★ ये सभी छह पनडुब्बियां मौजूदा सबसे उन्नत और स्टेट ऑफ द आर्ट तकनीक से लैस हैं. इनमें नवीनतम एंटीशिप लैंड अटैक मिसाइलें लगी हुए हैं जो सीधे वर्टिकल लांच की जा सकती हैं.
★ इनमें एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (एआईपी) सिस्टम जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी लगी हुई है जो यह सुनिश्चित करती है कि पनडुब्बी लंबे समय तक पानी के नीचे छिपी रहकर वार कर सके.
★इसका मतलब यह है कि यह नाभिकीय पनडुब्बी की तरह ही पानी के नीचे काफी वक्त तक बनी रह सकती है. यह बहुत कम आवाज भी करती हैं.★ ‘पनडुब्बी में भारतीय में निर्मित मिसाइलों को लगाने की तैयारी की जा रही है. ब्रह्मोस एयरोस्पेस जमीन से लंबी दूरी तक मार करने वाले मिसाइल का निर्माण कर रहे हैं.’ -
Question 7 of 10
7. Question
1 pointsहाल ही में, सरकार ने विद्यालय जाने वाले बच्चों के लिए स्कूल बैग का अधिकतम वजन कितना होना चाहिए, इस संदर्भ में विनियमन जारी किये हैं. निम्नलिखित में से किसके द्वारा इस संदर्भ में “लर्निंग विदाउट बर्डन” रिपोर्ट जारी करने वाली एक समिति की अध्यक्षता की गई?
Correct
यशपाल समिति की सिफारिशें
– किताबों का स्कूल में बैंक बने, वहीं रखी जाएं, हर बार छात्र को किताब खरीदने से मुक्ति मिले
– होमवर्क ऐसा हो कि घर के माहौल में कुछ नया खोज सकें
– व्यक्तिगत प्रतियोगिता के बजाय सामूहिक प्रतियोगिताओं को बढ़ावा दिया जाए
– नर्सरी में दाखिले के लिए टेस्ट व इंटरव्यू न हो
Incorrect
यशपाल समिति की सिफारिशें
– किताबों का स्कूल में बैंक बने, वहीं रखी जाएं, हर बार छात्र को किताब खरीदने से मुक्ति मिले
– होमवर्क ऐसा हो कि घर के माहौल में कुछ नया खोज सकें
– व्यक्तिगत प्रतियोगिता के बजाय सामूहिक प्रतियोगिताओं को बढ़ावा दिया जाए
– नर्सरी में दाखिले के लिए टेस्ट व इंटरव्यू न हो
-
Question 8 of 10
8. Question
1 pointsप्रायः सुर्ख़ियों में रहने वाली “iPrism” क्या है?
Correct
IPrism :-
- उद्योगिक संवर्धन आंतरिक व्यापार विभाग के आईपीआर संवर्धन और प्रवंधन प्रकोष्ठ (सीआईपीएएम) ने ASSOCHAM और ERICSSON इंडिया की सहायता से विद्यालयों, पोलिटेक्नीक संस्थानों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए बौद्धिक सम्पदा (आईपी) प्रतिस्पर्धा ‘आईप्रिज्म’ का दूसरा संस्करण प्रारम्भ किया है.
- युवा पीढ़ी में नवाचार और सृजनात्मकता की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह प्रतिस्पर्धा युवा निर्माताओं को अपनी सृजनात्मकता को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का एक अवसर प्रदान करेगा.
Incorrect
IPrism :-
- उद्योगिक संवर्धन आंतरिक व्यापार विभाग के आईपीआर संवर्धन और प्रवंधन प्रकोष्ठ (सीआईपीएएम) ने ASSOCHAM और ERICSSON इंडिया की सहायता से विद्यालयों, पोलिटेक्नीक संस्थानों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए बौद्धिक सम्पदा (आईपी) प्रतिस्पर्धा ‘आईप्रिज्म’ का दूसरा संस्करण प्रारम्भ किया है.
- युवा पीढ़ी में नवाचार और सृजनात्मकता की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह प्रतिस्पर्धा युवा निर्माताओं को अपनी सृजनात्मकता को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का एक अवसर प्रदान करेगा.
-
Question 9 of 10
9. Question
1 pointsबहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (MIGA) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
- यह विकासशील देशों में राजनीतिक उथल-पुथल के प्रभावों से सुरक्षा प्रदान करती है.
- भारत MIGA का एक सदस्य है.
उपर्युक्त कथनों में कौन सही है/हैं?
Correct
बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (अंग्रेज़ी: Multilateral Investment Guarantee Agency – MIGA) विश्व बैंक समूह की ही एक संस्था सदस्य है। बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी का प्रमुख मिशन, विकासशील देशों में आर्थिक विकास को बनाए रखने में मदद करने के लिए तथा उनमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को प्रोत्साहित करने के लिए ज़रूरी मदद प्रदान करनी है। साथ ही लोगों के जीवन में सुधार लाने और ग़रीबी को कम करने के लिए अथक प्रयत्न भी करना है।
Incorrect
बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (अंग्रेज़ी: Multilateral Investment Guarantee Agency – MIGA) विश्व बैंक समूह की ही एक संस्था सदस्य है। बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी का प्रमुख मिशन, विकासशील देशों में आर्थिक विकास को बनाए रखने में मदद करने के लिए तथा उनमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को प्रोत्साहित करने के लिए ज़रूरी मदद प्रदान करनी है। साथ ही लोगों के जीवन में सुधार लाने और ग़रीबी को कम करने के लिए अथक प्रयत्न भी करना है।
-
Question 10 of 10
10. Question
1 pointsहाल ही में सुर्ख़ियों में रहा एक्सोमर्स कार्यक्रम (Exomars) निम्नलिखित में किसके और रूसी अन्तरिक्ष एजेंसी (ROSCOSMOS) के बीच एक संयुक्त परियोजना है?
Leaderboard: [SGQ Part 11] Yojana Questions for Pre 2019
Pos. | Name | Entered on | Points | Result |
---|---|---|---|---|
Table is loading | ||||
No data available | ||||