Significance and the need for U20 – Outcomes of the recent meet

Sansar LochanHindi News Site, The Hindu

जापान की राजधानी टोक्यो में दूसरा अर्बन 20 (U20) मेयर शिखर सम्मेलन चल रहा है. यह सम्मेलन G20 के ओसका शिखर सम्मेलन के एक महीने पहले सम्पन्न होता है. इसमें आने वाले मेयर विचार विमर्श के पश्चात् एक विज्ञप्ति निकालेंगे जिसे औपचारिकतापूर्वक G20 के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा.

U20 की थीम

  1. जलवायु के लिए कार्रवाई
  2. चक्रीय अर्थव्यस्था
  3. सामाजिक समावेशिता और एकीकरण
  4. सतत आर्थिक वृद्धि
  5. लैंगिक समानता

सम्मेलन के परिणाम

  • सम्मेलन में आये हुए 30 बड़े नगरों के मेयरों ने वैश्विक नेताओं से आग्रह किया है कि वे जलवायु परिवर्तन, सामाजिक समावेशिता एवं सतत आर्थिक वृद्धि के लिए तेजी से कार्रवाई करें.
  • मेयरों और नगर प्रशासकों के द्वारा उठाये गये विषयों को सतत विकास लक्ष्य (SDG) के लिए शामिल किया जाता है.
  • U20 के प्रतिनिधियों ने G20 के नेताओं से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन 2030 तक अच्छा-ख़ासा घट जाए और 2050 आते-आते शून्य हो जाए.
  • साथ ही यह भी अनुरोध किया गया कि सभी लोगों को रहने योग्य घर उपलब्ध करा दिए जाएँ.

U20 क्या है?

  • Urban 20 की पहल 2017 में हुई थी. यह पहल ब्यूनस आयर्स और पेरिस के मेयरों के नेतृत्व में आरम्भ की गई थी. इस पहल के संयोजक C40 नगर जलवायु नेतृत्व समूह तथा संयुक्त नगर एवं स्थानीय सरकार (UCLG) थे.
  • इस पहल का अनावरण पेरिस में आयोजित एक ग्रह शिखर सम्मेलन (One Planet Summit) के समय दिसम्बर 12, 2017 को हुआ था.
  • U20 का उद्देश्य वैश्विक चुनौतियों का सामना करते समय नगरों की भूमिका को आगे लाना है.
  • U20 में शामिल 25 विश्व के बड़े-बड़े शहर : बीजिंग, बर्लिन, ब्यूनस आयर्स, शिकागो, डरबन, हैम्बर्ग, जकार्ता, जोहानसबर्ग, लंदन, लॉस एंजिल्स, मैड्रिड, मेलबर्न, मैक्सिको सिटी, मिलान, मॉन्ट्रियल, मॉस्को, न्यूयॉर्क, पेरिस, रियो डी जेनेरो, रोम, साओ पाउलो , सियोल, सिडनी, टोक्यो और स्वाने.
Read them too :
[related_posts_by_tax]