WHO ने दी बर्न आउट को ICD के अंतर्गत रोग के रूप में मान्यता

Sansar LochanThe Hindu

International Classification of Diseases (ICD)

the_hindu_sansar

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहली बार बर्न आउट अर्थात् मानसिक रूप से बुझ जाने को अपने अंतर्राष्ट्रीय रोग वर्गीकरण (ICD) के अंतर्गत एक रोग के रूप में मान्यता दी है.

विदित हो कि ICD वह मापदंड है जिसका प्रयोग रोगों के निदान के लिए और स्वास्थ्य बीमा दाताओं के द्वारा किया जाता है.

माहात्म्य

विश्व स्वास्थ्य संगठन के इस निर्णय से एक लम्बे समय से विशेषज्ञों के मध्य चले आ रहे विवाद का अंत हो गया है और अब यह निर्विवाद सिद्ध हो गया है कि  मानसिक रूप से बुझ जाने की अवस्था एक चिकित्सकीय अवस्था है.

बर्न आउट क्या है?

रोगों और शारीरिक क्षतियों की अपनी नवीनतम सूची में WHO ने बर्नआउट की परिभाषा एक उस लक्षण के रूप में दी है जो कार्यस्थल में लगातार होने वाले ऐसे तनाव का परिणाम होता है जिसका सफलतापूर्वक प्रबंधन नहीं किया गया हो.

इस रोग के लक्षण तीन प्रकार के होते हैं –

  1. ऊर्जा समाप्त होने अथवा थकान होने का अनुभव.
  2. अपने काम से मानसिक दूरी का बढ़ना अथवा अपने काम के प्रति नकारात्मकता अथवा उदासीनता की भावना.
  3. पेशेवर कौशल्य में कमी.

ICD क्या है?

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रोगों का एक नया अंतर्राष्ट्रीय वर्गीकरण निर्गत किया है जिसे ICD -11 की संज्ञा दी गई है.
  • ICD मृत्यु एवं रुग्णता (mortality) के लिए वैश्विक सूचना मापदंड को कहते हैं.
  • ICD का प्रयोग रोगों की चिकित्सा एवं उनसे सम्बंधित शोध में बढ़ता ही जा रहा है.
  • इसके आधार पर स्वास्थ्य की देखभाल का प्रबंधन, प्रतिफलों की निगरानी तथा धन का आवंटन किया जाता है.
  • ICD का प्रयोग मृत्य से सम्बंधित आँकड़ों को प्रतिवेदित करने के लिए सौ से अधिक देशों द्वारा किया जाता है.
  • Millennium Development Goals की दिशा में हुई प्रगति को मापने के लिए एवं विश्व-भर में मृत्यु तथा रोग की दरों की निगरानी में इसका प्रयोग होता है.
  • ICD -11 में स्वास्थ्य से सम्बंधित रुझानों और आँकड़ों के बारे में सूचना रहती है.
  • इसमें चोटों, रोगों और मृत्यु के कारणों से सम्बंधित लगभग 55,000 यूनिक कोड होते हैं.
  • नई ICD -11 में औषधियों एवं वैज्ञानिक शोध में हुई प्रगति का ब्यौरा भी रहता है, उदाहरण के लिए – एंटी-माइक्रोबियल रेसिस्टेंस से सम्बंधित इसके कोडGlobal Antimicrobial Resistance Surveillance System (GLASS) के अधिक अनुरूप हैं.
  • नई ICD में नए-नए अध्याय जोड़े गये हैं. एक पारम्परिक दवाओं के बारे में और दूसरा यौन स्वास्थ्य के बारे में. इसके अतिरिक्त गेमिंग डिसऑर्डर अर्थात् कंप्यूटर खेलों की लत को भी इसमें एक रोग के रूप में जोड़ दिया गया है.

ICD का उपयोग

  • विश्व-भर में स्वास्थ्य से सम्बंधित रुझानों और आँकड़ों को तय करने में ICD एक आधार के रूप में प्रयुक्त होता है. इससे विश्व को स्वास्थ्य से सम्बंधित सूचनाओं की तुलना करने और उन्हें साझा करने में सहायता मिलती है.
  • ICD एक ऐसा मंच है जो साल भंडारण, स्वास्थ्यगत सूचनाओं की सहज उपलब्धता और विश्लेषण के लिए जाना जाता है. इसकी सूचनाएँ साक्षों पर आधारित होती है अतः उनका उपयोग निर्णय प्रक्रिया में मूल्यवान होता है.
  • ICD की सहायता से किसी विशेष स्थान में विशेष समय में स्वास्थ्य क्या डाटा रहा, उसकी तुलना आसानी से हो जाती है.

Tags : CD- features, need and significance, purpose, uses, overview of ICD- 11. What is burn-out?

Read them too :
[related_posts_by_tax]