[GS Paper IV] Ethics, Integrity and Aptitude Syllabus in Hindi

Sansar LochanEthics

indian_parliament

Ethics, Integrity और Aptitude के इस पेपर में परीक्षार्थी की तर्कशक्ति और दृष्टिकोण की परीक्षा होगी. परीक्षार्थी अपने सार्वजनिक जीवन में कितना ईमानदार है और उसमें कितनी सत्यनिष्ठा है…प्रश्नों के माध्यम से इसकी जाँच किया जाएगी. परीक्षार्थी को ऐसे कई सवाल दिए जायेंगे जिनमें सार्वजनिक जीवन के विभिन्न मुद्दों को सुलझाने की उनकी क्षमता की जांच की जाएगी. चलिए विस्तार से जानते हैं UPSC Paper IV Ethics के syllabus को.

निम्नलिखित व्यापक क्षेत्रों को कवर किया जाएगा—>

UPSC Mains Syllabus of General Studies Paper IV – Ethics in Hindi

नैतिकता और मानवीय व्यवहार/Ethics and Human Interface:-

मानवीय गतिविधियों में नैतिकता का सार, निर्धारक तत्त्व एवं परिणाम, नैतिकता के आयाम (dimensions), निजी और सार्वजनिक संबंधों में नैतिकता का स्थान.

मानवीय मूल्य/Human Values: –

महान नेताओं के जीवन और उपदेशों से शिक्षा ग्रहण करना; सुधारक और प्रशासक;परिवार की भूमिका; मूल्यों के ग्रहण में समाज और शैक्षिक संस्थानों का महत्त्व.

मनोवृत्ति/Attitude:-

विषयवस्तु; संरचना; कार्य.. विचार एवं व्यवहार के सन्दर्भ में मनोवृत्ति का प्रभाव; नैतिक और राजनैतिक मनोवृत्ति, सामजिक प्रभाव और प्रोत्साहन.

सिविल सेवा के लिए मनोवृत्ति और मूलभूत मूल्य, ईमानदारी, निष्पक्षता और पक्षपात रहित होना; वस्तु परखता (objectivity), जन सेवा के प्रति समर्पण, कमजोर वर्गों के प्रति समवेदना, सहिष्णुता और दया.

भावनात्मक बुद्धि/Emotional Intelligence:-

अवधारणायें तथा प्रशासन और शासन में इनकी उपयोगिता; भारत एवं दुनिया के नैतिक विचारकों और दार्शनिकों का योगदान.

लोक सिविल सेवा के मूल्य और लोक प्रशासन में नैतिकता:-

स्तर और समस्याएँ; सरकारी और निजी संस्थानों में नैतिक सरोकार और दुविधाएँ; नैतिक मार्गार्शन के स्रोत के रूप में कानून, नियम, विनियम और विवेक, उत्तरदायित्व और नैतिक प्रशासन; प्रशासन में नैतिक मूल्य को मजबूत करना; अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धों और वित्त पोषण में नैतिक मूल्य; कॉर्पोरेट प्रशासन.

शासन में ईमानदारी/Probity in Governance:-

लोक सेवा की अवधारणा; प्रशासन और ईमानदारी का दार्शनिक आधार; सरकार में सूचना साझा करना और पारदर्शिता; सूचना का अधिकार; नैतिक आचार संहिता; आचार संहिता, सिटीजन चार्टर; कार्य संस्कृति; सेवा प्रदान करने में गुणवत्ता; लोक निधि का उपयोग; भ्रष्टाचार से उत्पन्न बाधाएँ.

उपर्युक्त विषयों से सम्बंधित Case Study

Click here to see UPSC Syllabus

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]