फसल में लगने वाला पीला जंग (Yellow Rust) क्या है और कैसे फैलता है? – बचाव

Sansar LochanScience Tech, The Hindu

Yellow Rust Explained in Hindi

पिछले दिनों पंजाब और हरियाणा के कुछ भागों में गेहूँ की फसल में पीले जंग (Yellow Rust) की शिकायत मिली है.

Image Source : The Hindu

पीला जंग (Yellow Rust) क्या होता है?

  • यह एक रोग है जिसमें गेहूँ के पत्तों पर धूल की पीली-पीली धारियाँ दिखने लगती हैं.
  • यह इसलिए होता है कि पत्तियों पर रहने वाले जंग के कीटाणु पौधे से कार्बोहाइड्रेट सोख लेते हैं और पत्तों के हरे भागों को कम कर देते हैं.
  • यह रोग तब होता है जब बरसात होती है या ओस अथवा कुहासा होता है.

यह कैसे फैलता है?

अनुकूल दशाओं में यह रोग तेजी से फैलता है और पौधे के विकास को दुष्प्रभावित कर देता है. फलस्वरूप उत्पादन भी 5 से लेकर 30% घट जाता है.

पीला जंग भारत में कहाँ-कहाँ होता है?

भारत के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र तथा उत्तरी-पश्चिमी मैदानी क्षेत्र के लिए पीला जंग एक बड़ा पादप रोग होता है. ठन्डे मौसम की शुरुआत में यह उस समय आसानी से फैलता है जब वायु की दशा इसके लिए अनुकूल होती है.

इससे कैसे निबटा जाता है?

इस जंग को नियंत्रित करने के लिए प्रतिरोधी जीन (Breeding resistant) का प्रयोग सबसे अधिक सस्ता और कारगर उपाय है. परन्तु अब इस प्रकार के प्रतिरोधी जीन उतने कारगर नहीं रह गये हैं क्योंकि पौधों में इन जीनों के प्रति प्रतिरोधकता उत्पन्न हो गई है.

Tags : What is Yellow Rust, how it occurs, spread, impact and prevention? Explained in Hindi.

Read them too :
[related_posts_by_tax]