ब्लू डॉट नेटवर्क क्या है और यह कैसे काम करता है?

Sansar LochanGovernance

Blue dot network Explained in Hindi

ब्लू डॉट नेटवर्क की प्रारम्भिक स्टीयरिंग समिति की पहली बैठक पिछले दिनों वाशिंगटन में हुई जिसमें ऑस्ट्रेलिया और जापान प्रतिभागियों के रूप में सम्मिलित हुए.

ब्लू डॉट नेटवर्क क्या है?

  • 4 नवम्बर, 2019 को बैंकोक में सम्पन्न भारत-प्रशांत व्यवसाय मंच (Indo-Pacific Business Forum) में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने ब्लू डॉट नेटवर्क की घोषणा की थी.
  • यह पहल G20 के गुणवत्ता अवसंरचना निवेश के सिद्धांतों, विशेषकर प्रशासन, पर्यावरण मानकों एवं पारदर्शिता, के अनुरूप की गई थी.
  • यह एक नए प्रकार की अभिप्रमाणन योजना है जिसका नेतृत्व अमेरिका कर रहा है.
  • जो परियोजनाएँ इस पहल के द्वारा समर्थित हैं, उन्हें एक नीला डॉट दिया जाता है.
  • ब्लू डॉट नेटवर्क स्वयं किसी परियोजना में प्रत्यक्ष निवेश नहीं करता है.
  • वर्तमान में इस परियोजना का नेतृत्व US अंतर्राष्ट्रीय विकास वित्त निगम कर रहा है जिसके पास 60 बिलियन की पूँजी है. साथ ही इसमें जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बैंक नामक सरकारी बैंक तथा ऑस्ट्रेलिया का विदेश विभाग प्रतिभागिता कर रहे हैं.
  • पूरी तरह से चालू हो जाने के अनंतर ब्लू डॉट नेटवर्क सरकारों, निजी क्षेत्रों और अन्य संगठनों को उच्च गुणवत्ता वाले वैश्विक अवसंरचना विकास के मानक लागू करने के लिए प्रेरित करेगा.

माहात्म्य

कालांतर में ब्लू डॉट बड़ी-बड़ी अवसंरचना परियोजनाओं के लिए अनुमोदन की पहचान बन जाएगा और इसके चिन्ह को देखकर लोग सरलता से समझ जायेंगे की परियोजनाएँ टिकाऊ हैं.

ब्लू डॉट नेटवर्क कैसे काम करेगा?

  • कोई देश या कम्पनी इस नेटवर्क के द्वारा निर्धारित गुणवत्ता विषयक ऊंचे मानकों का अनुपालन करती है तो वह इस नेटवर्क में सम्मिलित हो सकती है.
  • जो परियोजनाएं ब्लू डॉट नेटवर्क का प्रमाण पत्र लेना चाहती हैं, वे इसके लिए ऑनलाइन प्रपत्र भर कर जमा कर सकती हैं.
  • ब्लू डॉट नेटवर्क का लाभ सभी देश, कम्पनियां और स्थानीय समुदाय उठा सकते हैं.
  • इस नेटवर्क से प्रमाणित परियोजनाओं के बारे में निवेशक और समुदाय इस बात के लिए निश्चिंत हो सकते हैं कि इनमें उच्च मानकों का अनुसरण किया गया है और निर्मित अवसंरचना टिकाऊ हैं.

Tags : Blue dot network Meaning, members and features. Need for and significance.

Read them too :
[related_posts_by_tax]