Telegram Polling – Kindly Join Us

Sansar LochanDownload

छात्रों! लॉकडाउन का समय हम सब के लिए एक कठिन समय है. ऐसे में हम ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से अधिक से अधिक सामग्री डालने की कोशिश कर रहे हैं.

हम यह भी जानते हैं कि जितने आवश्यक हमारे लिए पिछले बैच के छात्र हैं, उतने ही जरूरी हमारे लिए 2021 Batch के छात्र भी हैं.

इसलिए हम लोगों ने 2021 Batch के छात्रों के लिए Quiz Series शुरू की है जो बिल्कुल मुफ्त है. आपको विडियो के जरिये सवाल दिए जायेंगे. आपने अभी तक हमारा Quiz वाला विडियो नहीं देखा तो नीचे वाला विडियो देखिये.

पर हमारे सामने दुविधा है कि कुछ छात्रों का मानना है कि सवाल का स्तर थोडा सरल किया जाए और कुछ का मानना है कि सवाल UPSC स्तर के ही होने चाहिएँ जिसके विकल्प में भी केवल 1 और 2, केवल 2 और 3 ऐसा करके होना चाहिए.

इसलिए हम लोग इसके लिए Polling कर रहे हैं कि अधिकांश छात्रों का क्या मत है इस बारे में. Poll को जॉइन करने के लिए अपने मोबाइल में Telegram नाम का एप अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और वहां के सर्च आप्शन में Sansar Lochan लिख कर सर्च करें. आपको हमारा जाना पहचाना लोगो नज़र आयेगा. आप टेलीग्राम ऐप को डाउनलोड कर के इस लिंक को खोलने का भी प्रयास कर सकते हैं > https://telegram.me/sansarlochan

हमें ज्वाइन कर अधिक से अधिक वोटिंग करें और दोस्तों के साथ शेयर करें.

Read them too :
[related_posts_by_tax]