IAS परीक्षा के लिए कितने Period का Current Affairs पढ़ना जरुरी है?

Sansar LochanCivil Services Exam, Video

[vc_row][vc_column][vc_column_text]अक्सर लोग मुझसे यह सवाल पूछते हैं कि IAS परीक्षा में कितने दिन/महीने/साल तक के Current Affairs related topics cover किये जाते हैं. 1 साल या, 6 महीने….??? आखिर कितने period तक का Current Affairs इस परीक्षा के लिए पढ़ना पर्याप्त होगा ? हाल ही में हमने विडियो के जरिये आपको अपने सवाल रखने का अवसर प्रदान किया है, उसी सेवा का लाभ उठाते हुए WhatsApp में सद्दाम हुसैन जी ने यही सवाल मुझसे पूछा कि परीक्षा में कितने दिनों का Current Affairs Topics कवर किया जाता है? यह एक अच्छा सवाल है जो हर Civil Services aspirants को जानना चाहिए. सद्दाम जी को मेरा जवाब कुछ इस तरह था –

सद्दाम जी…आपने एक अच्छा सवाल पूछा है क्योंकि यह सवाल लगभग हर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे students के दिल में रहता है कि आखिर करंट अफेयर्स पढूं तो कितना पढूं, कितने साल तक का पढूं, कितने महीने तक का पढूं….सिविल सेवा परीक्षा अब current affairs पर काफी सवाल पूछती है और यह trend हर साल बढ़ता ही जा रहा है…इसलिए हमारा यह जानना जरुरी है कि करंट अफेयर्स को कितना कवर कर लेने से सिविल सेवा परीक्षा के लिए sufficient  होगा.

मैंने देखा है कि 2015, 2016 और 2017 में लगभग एक साल पहले…यानी Prelims exam के date से एक साल पहले और Prelims परीक्षा से लगभग 3-4 महीने पहले तक के सवाल पूछे जाते हैं. क्योंकि Prelims exam के ठीक 3-4 महीने पहले Prelims का पेपर print होकर ready हो जाता है.

जैसे मानिये यदि परीक्षा अगले साल मई 2018 को है तो आप मई 2017 से फरवरी 2018 तक का करंट अफेयर्स पढ़ लें तो आपके लिए sufficient होगा. मैंने यहाँ फरबरी इसलिए कहा क्योंकि फरवरी तक question paper UPSC का print हो जाना चाहिए.

एक बात और यहाँ add करना चाहूँगा कि जब UPSC question paper को print करती है तो उसके ठीक 4-5 महीने तक के सवाल अधिक quantity में आपको question paper में दिखेंगे, तो इसका ध्यान जरुर रखियेगा.

Previous Years Analysis

चलिए कुछ Data पर नज़र दौड़ाया जाए. आइये देखते हैं कि Current Affairs से सम्बंधित सवाल गत वर्ष कितने से कितने समय तक का पूछा गया –

Date of Examination

  • 2015 UPSC Exam = August 23, 2015
  • 2016 UPSC Exam = August 07, 2016
  • 2017 UPSC Exam = June 18, 2017

Month-wise Coverage

  • June 2015- April 2016 = 2015 
  • June 2015 – May 2016 = 2016
  • February 2016 – March 2017 = 2017

No. of Months

  • 2015 UPSC Exam =10 Months
  • 2016 UPSC Exam = 9 Months
  • 2017 UPSC Exam = 1 years 1 Month

इस प्रकार ऊपर के data से हम देख सकते हैं कि लगभग 1 साल तक का Current Affairs  cover कर लेना ठीक रहता है. Current Affairs vs Theory सवालों का ratio  हर साल लगभग 2:3 रहता है.

यदि आपको भी विडियो या ऑडियो के रूप में सवाल पूछना है तो हमें रिकॉर्ड कर के WhatsApp करें. WhatsApp का नंबर जानने के लिए क्लिक करें >> WhatsApp[/vc_column_text][vc_video link=”https://www.youtube.com/watch?v=k5QVCqmWDdc” align=”center” css_animation=”bounceInLeft”][/vc_column][/vc_row]

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]