Sansar डेली करंट अफेयर्स, 07 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 07 January 2018


GS Paper 3:

Topic: राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम

  1. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने देश भर में बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) को राष्ट्रीय स्तर की रणनीति के रूप में तैयार किया है.
  2. इस कार्यक्रम का उद्देश्य वायु प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण और क्षरण निवारण के लिए एक व्यापक प्रबंधन सुनिश्चित करना है.
  3. इस कार्यक्रम में भारत सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय निकायों के परस्पर सहयोग और भागीदारी पर जोर दिया गया है.
  4. इस योजना के अन्दर एक तकनीकी कोषांग (Technology Assessment Cell) की परिकल्पना की गई है जो वायु प्रदूषण की रोकथाम, उसके नियंत्रण और वायु क्षरण को रोकने के लिए तकनीकों का मूल्यांकन करेगा.

GS Paper 3:

Topic: राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष

  1. 2017-18 बजट में एक राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष का प्रस्ताव है.
  2. इस कोष में 1 लाख करोड़ रुपये होंगे जो 5 वर्षों में खर्च किये जा सकेंगे.
  3. इस कोष का उपयोग रेलवे पटरियों की सुरक्षा और स्टाफ की ट्रेनिंग आदि पर किया जायेगा.

GS Paper 3:

Topic: Bomb नामक चक्रवात

  1. Bomb चक्रवात उस शीत ऋतु के चक्रवात का नाम है जो अमेरिका के दक्षिण-पूर्व में आता है और काफी बर्फ़बारी का कारण बनता है.
  2. यह चक्रवात अधिकतर समुद्र के ऊपर-ऊपर ही रहता है पर इसके साथ-साथ 100 kmph से भी तेज हवाएँ चलती हैं.
  3. ये bomb cyclone ध्रुवीय क्षेत्र से हवाएँ लेते हैं.

GS Paper 3:

Topic: दूध को मूल्य स्थिरीकरण निधि से जोड़ना

  1. मूल्य स्थिरीकरण निधि योजना (price stabilisation fund scheme) का उद्देश्य दूध की घरेलू माँग को बढ़ाना है.
  2. इस स्कीम के अंतर्गत दूध को लाने से उसे आवश्यकता पड़ने पर रासन की दुकानों के माध्यम से भी बेचा जा सकेगा.
  3. मूल्य स्थिरीकरण निधि योजना पहले कृषि मंत्रालय द्वारा संचालित थी पर अब यह उपभोक्ता मामलों के विभाग (DOCA) के अन्दर चली गई है.

ये भी पढ़ें >

Sansar Daily Current Affairs, 6 January, 2018

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]