Sansar डेली करंट अफेयर्स, 19 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 19 January 2018


GS Paper 3:

Topic: निर्माण संवाद

  1. हाल ही में एक-दिवसीय निर्माण संवाद नामक एक मेगा कॉन्क्लेव संपन्न हुआ.
  2. इस संवाद में रेल मंत्रालय और निर्माण उद्योग ने हिस्सा लिया.
  3. इस संवाद में रेलवे के बुनियादी ढाँचे का विकास मुख्य मुद्दा रहा.
  4. रेलवे परियोजनाओं के तीव्र कार्यान्वयन को लेकर भी बात हुई.
  5. यह कॉन्क्लेव रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) द्वारा आयोजित किया गया था.

GS Paper 3:

Topic: अग्नि-V

  1. हाल ही में भारत ने इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-V का परीक्षण किया गया.
  2. अग्नि-V एक परमाणु-सक्षम मिसाइल है जिसकी range 5,000 किमी से अधिक है.
  3. इतनी रेंज के साथ यह उत्तरी चीन के अधिकतम हिस्सों तक पहुँच सकता है.
  4. इस मिसाइल का भार 50 टन से अधिक है और इसमें 1.5 टन का nuclear bomb लादा जा सकता है.
  5. अग्नि सिरीज की यह मिसाइल सतह से सतह तक मार करने वाली मिसाइल है जो DRDO द्वारा स्वदेशी रूप से बनाई गई है.

GS Paper 3:

Topic: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA)

  1. 2016 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत PMSMA कार्यक्रम शुरू किया गया था.
  2. इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित गर्भावस्था सुनिश्चित की जाती है और उन्हें मुफ्त और प्रारंभिक जाँच की सुविधा भी प्रदान की जाती है.
  3. इस अभियान को निजी डॉक्टरों की भागीदारी के साथ पूरे भारत में लागू किया जा रहा है.

GS Paper 3:

Topic: ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड

  1. केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (CABE) ने हाल ही में ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड की ओर कदम उठाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है.
  2. ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड का उद्देश्य सभी स्कूलों में बेहतर डिजिटल शिक्षा प्रदान करना है.
  3. इस ऑपरेशन को 1987 के ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड की तर्ज पर लागू किया जाना है जो सभी प्राथमिक स्कूलों में न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया था.
  4. इससे स्कूलों में शिक्षण और सीखने के तरीके के नए अवसर उपलब्ध होंगे.
  5. CABE मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक सलाहकार निकाय है.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]