Sansar Daily Current Affairs, 28 January 2018
GS Paper 3: Source PIB
Topic: AMRIT योजना
- AMRIT का full-form है – Affordable Medicines and Reliable Implants for Treatment
- अमृत योजना को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 2015 में लागू किया गया.
- इसे मिनी-रत्न HLL लाइफकेयर लिमिटेड के माध्यम से लागू किया गया है जो दवाओं को बाँटने के लिए पूरे देश के प्रमुख अस्पतालों में औषधालय स्थापित कर रहा है.
- AMRIT योजना का प्राथमिक लक्ष्य सभी दवाओं, जो कि अस्पतालों द्वारा बहुत ही अधिक दाम में बेची जाती हैं, को बहुत सस्ती दरों पर उपलब्ध और सुलभ बनाना है.
GS Paper 3: Source The Hindu
Topic: SARAS PT1N
- यह सारस विमान (aircraft) का एक नया परिवर्धित संस्करण (upgraded version) है.
- यह राष्ट्रीय एयरोनॉटिक्स लैबोरेटरीज (NAL) द्वारा विकसित 14 सीटों वाला एक विमान है.
- SARAS PT1N ने हाल ही में अपने नए अवतार के साथ सफलतापूर्वक अपनी पहली उड़ान पूरी की है.
GS Paper 3: Source Economic Times
Topic: ग्वार बीज
- हाल ही में ग्वार बीज को कमोडिटी व्यापार (NCDEX – National Commodity & Derivatives Exchange) के लिए एक विकल्प के रूप में चुन लिया गया है.
- प्रधानमंत्री चाहते हैं कि 2022 तक किसानों की आय दुगुनी हो जाए. इस दिशा में ग्वार बीजों को NCDEX में विकल्प के रूप में चयन से इस लक्ष्य को पाने में सुविधा होगी.
- इस आशय की घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मकर सक्रांति के अवसर पर की.
- NCDEX ने हाल में mandi.com नामक वेबसाइट को भी लांच किया है.
GS Paper 3: Source The Hindu
Topic: Zygaenid नामक कीट
- Zygaenid नामक कीट की एक नई प्रजाति का अरुणाचल प्रदेश में पता चला है.
- अनुसंधानकर्ताओं ने यह सुझाव दिया है कि इस कीट का नाम स्थानीय अप्टानी प्रजाति के नाम पर अप्टानी ग्लोरी (Apatani Glory) रखा जाए.
- इस कीट की खोज अरुणाचल प्रदेश के तल्ले वन्यजीव अभयारण्य (Talle Wildlife Sanctuary) में की गई थी.
- सामान्यतः यह कीट पतझड़ के मौसम में मुख्य रूप से सितम्बर में पाया जाता है.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs