Sansar डेली करंट अफेयर्स, 30 January 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 30 January 2018


GS Paper 3: Source New York Times

Topic: सुपर ब्लड ब्लू मून

  1. सुपर ब्लड ब्लू मून एक दुर्लभ अन्तरिक्षीय घटना है जिसमें एक साथ अत्यंत बड़ा चंद्रमा, एक नीला चंद्रमा और पूर्ण चन्द्र ग्रहण शामिल होते हैं.
  2. सुपर मून तब होता है जब पूर्णिमा का चाँद अपने परिक्रमा पथ में पृथ्वी के सबसे निकट होता है.
  3. सुपर मून के समय चाँद 14% बड़ा और 30% अधिक चमकीला दिखता है.
  4. पूर्ण चंद्रग्रहण के समय चाँद को रक्त चन्द्र (blood moon) भी कहते हैं क्योंकि उस समय उसकी सतह लाल दिखाई देती है.
  5. 2-3 साल में कई बार ऐसा होता है कि एक ही महीने में दो बार पूर्णिमा हो जाती है. ऐसी स्थिति में दूसरी पूर्णिमा के चाँद को ब्लू मून कहा जाता है. यह एक विरल घटना होती है, इसलिए “once in a blue moon” मुहावरा बना है जिसका अर्थ हुआ किसी घटना का  कभी-कभार ही होना.

GS Paper 3: Source The Hindu

Topic: VINBAX 2018

  1. VINBAX भारत और वियतनाम की सेनाओं के बीच होने वाला एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है.
  2. यह दोनों देशों के बीच होने वाला पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास है.
  3. यह मध्यप्रदेश के जबलपुर में होने वाला है.

GS Paper 3: Source The Hindu

Topic: एशिया की सबसे बड़ी ड्रिप सिंचाई परियोजना

  1. यह परियोजना कर्नाटक के रामथल मरोला में चलाई जा रही है.
  2. यह एशिया की सबसे बड़ी ड्रिप सिंचाई परियोजना है जो इजराइल के सहयोग से संचालित हो रही है.
  3. इस परियोजना के अंतर्गत किसान अपने-अपने भूखंडों में स्थापित सिलिंडर से सिंचाई हेतु पानी प्राप्त कर सकेंगे.
  4. इन सिलिंडरों में किसान खाद और कीटनाशक दवाएँ भी डाल सकेंगे.
  5. इस परियोजना में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक से कृष्णा नदी के कछार में जमा मलबों की सफाई भी हो सकेगी.

GS Paper 3: Source The Hindu

Topic: उडंगुडि बिजली परियोजना 

  1. कोयले पर आधारित यह उडंगुडि तापीय बिजली परियोजना (Udangudi thermal power project) दक्षिणी तमिलनाडु के ठुदुकुडि (thoothukudi) जिले में स्थापित की जा रही है.
  2. 2007 में इस योजना को विकसित करने के लिए BHEL और तमिलनाडु बिजली बोर्ड (TNEB) के बीच स्मृतिपत्र पर हस्ताक्षर किये गए.
  3. इस पर 100 billion खर्च का अनुमान है जिसके लिए राशि ग्रामीण बिजलीकरण निगम (REC) उपलब्ध कराएगा.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]