Sansar Daily Current Affairs, 01 February 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: मेदराम जात्रा
- मेदराम जात्रा तेलंगाना के मूल आदिवासियों का त्यौहार है.
- यह त्यौहार सरक्का और सरलम्मा नामक देवियों के सम्मान में मनाया जाता है.
- इस त्यौहार का आयोजन तेलंगाना के मेदराम गांव में हर दो सालों में होता है.
- यह गाँव हाल के दशक में इस त्यौहार के चलते एक प्रमुख तीर्थ स्थल बन चुका है.
- यह जात्रा कुंभ मेले के बाद देश में सबसे अधिक संख्या में भक्तों को आकर्षित करता है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: सिन्धु लिपि
- चेन्नई के गणितीय विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों ने कम्प्यूटर से यह पता लगाया है कि सिन्धु लिपि बाएँ से दाएँ लिखी जाती थी या दायें से बाएँ.
- अध्ययन से पता चला कि यह लिपि दाएँ से बाएँ लिखी जाती थी.
- फिर भी कुछ बड़ी-बड़ी मुद्राओं में लिखते समय Boustrophedon method अपनाई गई थी.
- Boustrophedon method में एक पंक्ति दाएँ से बाएँ और दूसरी पंक्ति फिर बाएँ से दाएँ लिखी जाती है और यही क्रम आगे चलता रहता है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: लोकतंत्र सूचकांक 2017
- ब्रिटिश संस्था इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने लोकतंत्र सूचकांक 2017 की रिपोर्ट जारी की है.
- इस रिपोर्ट से पता चला है कि लोकतंत्र दुनिया भर में घटता जा रहा है.
- 2010 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.
- इस सूचकांक में 165 स्वतंत्र राज्यों और दो क्षेत्रों को रैंक किया गया है.
- रैंकिंग का आधार ये पाँच वस्तुएँ हैं – चुनाव प्रणाली, नागरिक स्वतंत्रता, सरकार का काम-काज, राजनीतिक भागीदारी और राजनीतिक संस्कृति.
- इस बार भारत 42वाँ स्थान लाया जबकि पिछले साल उसका स्थान 32वाँ था.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: नेकनामपुर झील
- 2 फरवरी, 2018 को World Wetland Day के अवसर पर हैदराबाद की नेकनामपुर झील पर 2,500 वर्गफीट का एक अस्थायी तैरता हुआ द्वीप बनाया जाएगा.
- इस झील में 3,500 दलदल में उगने वाले पेड़ लगाए जायेंगे.
- ध्रुवंश नामक एक गैर-सरकारी संगठन ने इसका प्रारूप तैयार किया है.
- इस द्वीप के आधार में जिन वस्तुओं का प्रयोग हुआ है, वे हैं – स्टायरोफोम, बांस, जूट के बोरे, नारियल के रेशे.
- इस द्वीप पर एक समय पर चार जन ही सवार हो सकते हैं.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs