Sansar Daily Current Affairs, 02 February 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: एकलव्य विद्यालय (Ekalavya Model School)
- सरकार ने देश के प्रत्येक आदिवासी बहुल प्रखंड में एकलव्य आवासीय विद्यालय स्थापित करने का निर्णय किया है.
- सरकार ने यह निर्णय लिया है कि वर्ष 2022 तक 50% से अधिक जनजातीय जनसंख्या वाले प्रखंड जहाँ कम से कम 20,000 आदिवासी रहते हों, में एक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय स्थापित किया जायेगा.
- एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय योजना 1998 में शुरू की गई थी और ऐसा प्रथम विद्यालय महाराष्ट्र में वर्ष 2000 में शुरू किया गया था.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: अश्गाबत समझौता
- अश्गाबत समझौते (Ashgabat agreement) का उद्देश्य मध्य एशियाई देशों को ईरान और ओमान के बंदरगाहों से सबसे छोटे रास्ते से जोड़ना है.
- अश्गाबत समझौते पर सबसे पहले हस्ताक्षर करने वाले देश हैं – ओमान, ईरान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान.
- इस समझौते से बाद में कजाकिस्तान भी जुड़ गया.
- 2016 में पाकिस्तान में इस समझौते से जुड़ गया.
- अश्गाबत तुर्कमेनिस्तान की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: साहित्य अकादमी भाषा सम्मान
- भाषा के विकास के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहे मगही लेखक शेष आनंद मधुकर को इस साल साहित्य अकादमी भाषा सम्मान से सम्मानित किया गया है.
- वह पुरस्कार पाने वाले मगही भाषा के दूसरे लेखक हैं.
- साहित्य अकादमी वर्तमान में 24 क्षेत्रीय भाषाओं के लेखकों को सम्मानित करती है.
- साहित्य अकादमी भाषा सम्मान का उद्देश्य है कि अकादमी पुरस्कार के लिए चुनी गई भाषाओं के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को भी उचित सम्मान दिया जाए.
- इस पुरस्कार में 1 लाख रुपये और एक स्मृति चिन्ह शामिल है.
- मगही भाषा, जिसे मागधी भी कहा जाता है, पूर्वी भारत के बिहार और झारखंड में बोली जाने वाली एक भाषा है.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs