Sansar Daily Current Affairs, 06 February 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: यूरोपीय आयोग
- यूरोपीय आयोग ने वर्ष 2025 तक छह देशों को सदस्यता देने की संभावना प्रकट की है.
- ये देश हैं – अल्बानिया, बोस्निया, कोसोवो, मोंटेनेग्रो, सर्बिया और मैसेडोनिया.
- यूरोपीय आयोग (EC) यूरोपीय संघ की एक संस्था है.
- यूरोपियन संघ (यूरोपियन यूनियन) यूरोप में स्थित 28 देशों का एक राजनैतिक एवं आर्थिक मंच है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: प्राची घाटी
- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ओडिशा के कटक जिले के जलालपुर गांव में मिट्टी के बने कुछ बर्तन और पत्थरों और हड्डियों से बने उपकरणों की खोज की है
- ये मिट्टी के बर्तन और उपकरण पूर्व-ईसाई युग के बने हैं.
- प्राचीन कलाकृतियों की इस खोज से संकेत मिलता है कि उस अवधि में ग्रामीण जीवन विद्यमान था.
- माना जा रहा है कि प्राची घाटी सभ्यता हड़प्पा और मोहनजोदड़ो सभ्यता की तुलना में अधिक प्राचीन है.
- प्राची घाटी सभ्यता ने विभिन्न धर्मों और संप्रदायों के एकीकरण, आत्मसात और प्रसार में बहुत अधिक योगदान दिया है.
- प्राची नदी महानदी की एक सहायक नदी है और यह भुवनेश्वर से लगभग 10 किमी दूर है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: विश्व सरकार शिखर सम्मेलन
- प्रधानमंत्री मोदी अपने संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
- विश्व सरकार शिखर सम्मेलन दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाला एक वार्षिक आयोजन है.
- इस सम्मलेन में विभिन्न देश अपनी सरकारी प्रक्रियाओं और नीतियों के बारे में चर्चा करने के साथ-साथ प्रौद्योगिकी और नवप्रवर्तन के मुद्दों पर भी बात करते हैं.
GS Paper 3: Source: PIB
Topic: लघु उद्योग भारती
- हाल ही में एक राष्ट्रीय स्तर की बैठक में भारत सरकार ने लघु उद्योग भारती के सदस्यों को बुलाया था.
- लघु उद्योग भारती भारत में माइक्रो और स्मॉल इंडस्ट्रीज का एक पंजीकृत अखिल भारतीय संगठन है.
- इसकी स्थापना 1994 को हुई थी.
- आज देश भर में 400 से अधिक जिलों में इसकी 250 शाखाएँ हैं.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs