Sansar Daily Current Affairs, 11 February 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: स्वाधार गृह योजना
- हाल ही में जारी किए गए सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि देश में वर्तमान में 559 स्वाधार गृह कार्यरत हैं जिनमें 17231 लाभार्थी हैं.
- 2002 में कठिन परिस्थितियों से गुजर रही महिलाओं के पुनर्वास के लिए महिला और बाल विकास मंत्रालय ने स्वधार योजना शुरू की थी.
- इस योजना के जरिये जरूरतमंद महिलाओं / लड़कियों को आश्रय, भोजन, कपड़े और देखभाल प्रदान किया जाता है.
- इस योजना के लाभार्थी हैं – परिवार और रिश्तेदारों द्वारा निर्वासित विधवाएं, जेल से रिहा वे महिला कैदी जिन्हें परिवार से कोई मदद नहीं मिल रहा, प्राकृतिक आपदाओं से बचीं महिलाएँ, आतंकवाद / अतिवादी हिंसा आदि से पीड़ित महिलाएँ.
- इस योजना का कार्यान्वयन मुख्य रूप से एनजीओ ही करते हैं.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: राष्ट्रीय महिला उद्यमिता परिषद्
- महिला और बाल विकास मंत्रालय राष्ट्रीय महिला उद्यमिता परिषद् (NWEC) स्थापित करने पर विचार कर रहा है.
- NWEC उद्यमिता को बढ़ावा देगी.
- राष्ट्रीय महिला उद्यमिता परिषद् सामाजिक-आर्थिक लैंगिक समानता, वित्तीय समावेश और भारत में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निर्मित सर्व-समावेशी एक मंच है.
- महिला उद्यमियों के मास्टरकार्ड सूचकांक के मुताबिक, भारत कुल 41.7 अंक हासिल करके विश्वभर में 54 अर्थव्यवस्थाओं में 49वाँ स्थान लाया.
- इस प्रकार स्पष्ट है कि महिला उद्द्यमियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: जनार्दियाह सांस्कृतिक उत्सव
- जनार्दियाह सांस्कृतिक उत्सव हर वर्ष सऊदी अरब में मनाया जाता है.
- इस वर्ष सऊदी अरब ने भारत को सम्मानित (guest of honor) अतिथि के रूप में बुलाया है.
- जनार्दियाह रियाद (सऊदी अरब की राजधानी) के उत्तरी बाहरी इलाके में स्थित एक गाँव का नाम है.
- यह उत्सव सऊदी अरब को अपनी विरासत को संजोने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करता है.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs