Sansar Daily Current Affairs, 14 February 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: मुदुमलै टाइगर रिजर्व
- मुदुमलै टाइगर रिजर्व तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल तीनों राज्यों के मिलन-स्थल पर स्थित है.
- यह रिजर्व ऊटी-मैसूर राष्ट्रीय राजमार्ग में फैला हुआ है.
- यह पश्चिम में वायानाद वन्यजीव अभ्यारण्य और उत्तर में बंदीपुर टाइगर रिजर्व के निकट है.
- मोयर नदी बहते-बहते मुदुमलै टाइगर रिजर्व में मिल जाती है और मुदुमलै और बांदीपुर अभयारण्य के बीच प्राकृतिक विभाजन का काम करती है.
- रिजर्व में काफी घास हैं जिन्हें आमतौर पर “हाथी घास” के रूप में जाना जाता है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: मारमॉन कन्वेंशन
- मारमॉन कन्वेंशन एशिया की सबसे बड़ी सप्ताह भर चलने वाली वार्षिक ईसाई बैठक है.
- इस बैठक का आयोजन Kozhencherry Bridge के पास पंपा के विशाल नदी के किनारे किया जाता है.
- केरल में चल रहे 123वें सम्मेलन की शुरुआत पम्पा नदी और पर्यावरण की सुरक्षा के आह्वान के साथ हुई.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: मुंबई विश्व का 12वाँ सबसे धनी शहर
- न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई विश्व का 12वाँ सबसे धनी शहर है.
- मुंबई अरबपतियों की आबादी के मामले में शीर्ष 10 शहरों में भी शामिल है.
- न्यूयॉर्क 3 खरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 15 सर्वाधिक धनी शहरों की सूची में सबसे ऊपर है.
- रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 शहरों में सैन फ्रांसिस्को, बीजिंग, शंघाई, मुंबई और सिडनी पिछले दस सालों में धन की वृद्धि के मामले में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs