Sansar Daily Current Affairs, 17 February 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: सुंदरबन मैन्ग्रोव वन
- मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र पर, जहाँ बाघ काफी संख्या में पाए जाते हैं, विकास की गति और समुद्र के स्तर में वृद्धि के कारण दबाव पड़ रहा है जिससे इसको फैलाना असंभव हो चला है.
- भारतीय सुंदरबन के लगभग 43% हिस्से में मैंग्रोव फैला है.
- वन रिपोर्ट राज्य के अनुसार देश में मैन्ग्रोव कवर में मामूली वृद्धि हुई है.
GS Paper 3: Source: Business Standard
Topic: जतन और दर्शक
- सेंटर फॉर डेवेलपमेंट फॉर एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (C-DAC) ने “जतन” नाम का एक सॉफ्टवेयर विकसित किया है जो संग्रहालय के अनुभव को यादगार बना देगा.
- इस नवीनतम तकनीक के जरिये आगंतुक संग्रहालयों में प्रदर्शित सैकड़ों कलाकृतियों को 3D में देख सकेंगे.
- इस समूह ने “दर्शक” नामक एक मोबाइल app विकसित किया है जिसका उद्देश्य अलग-अलग ढंग से संचालित म्यूजियम यात्रा के अनुभव में सुधार करना है.
- इस app के जारिए संग्रहालय आये आगंतुक वस्तु के पास स्थित एक QR कोड को स्कैन करके उस वस्तु या कलाकृति के बारे में सभी विवरण एकत्र कर सकेंगे.
GS Paper 3: Source: Economic Times
Topic: कार्बन डाइऑक्साइड इंजेक्शन
- इनहैन्स्ड ऑइल रिकवरी कार्यक्रम के तहत तेल क्षेत्र में कार्बन डाइऑक्साइड इंजेक्शन लगाने की योजना बनाई जा रही है जिससे अतिरिक्त 20 मिलियन बैरल कच्चा तेल निकाला जा सके.
- इस इंजेक्शन को तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) द्वारा सर्वप्रथम गांधार ऑइल फील्ड, गुजरात में दिया जाना है.’
- यह परियोजना दक्षिण एशिया में सबसे पहली और सबसे बड़े पैमाने पर होने वाली परियोजना है.
- CO2 इंजेक्शन अवशिष्ट तेल के साथ घुलनशील है और यह तेल की चिपचिपाहट को कम कर देता है जिससे पत्थरों से तेल को विस्थापित करना आसान हो जाता है.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs