कई दिनों से तबियत खराब होने की वजह से मैं आपको डेली करंट अफेयर्स उपलब्ध नहीं करा पा रहा था, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ. मैंने 19 February को संसार डेली करंट अफेयर्स का अंतिम मटेरियल पोस्ट किया था. इसलिए जितने दिनों का करंट अफेयर्स आप लोगों का miss हुआ है, इसे अगले दो दिनों में मैं cover करने का प्रयास कर रहा हूँ.
Sansar Daily Current Affairs, 20 February 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: नागार्जुन सागर श्रीशैलम बाघ रिज़र्व
- नागार्जुन सागर श्रीशैलम बाघ रिज़र्व नल्लामाली में स्थित है जो आंध्र प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी घाटों की एक शाखा है.
- इस रिजर्व की उत्तरी सीमा में कृष्णा नदी बहती है.
- इस अभयारण्य के जंगलों के बीच “चेंचू” नामक जनजाति रहती है.
GS Paper 3: Source: PIB
Topic: महानदी न्यायाधिकरण
- केंद्रीय कैबिनेट ने महानदी जल विवाद न्यायाधिकरण की स्थापना को मंजूरी दे दी है.
- अंतरराज्यीय नदी जल विवाद (ISRWD) अधिनियम, 1956 के प्रावधानों के अनुसार महानदी न्यायाधिकरण की स्थापना की गई है.
- इस न्यायाधिकरण में एक चेयरमैन होगा और दो सदस्य होंगे जिन्हें भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा नामांकित किया जायेगा. चेयरमैन और सदस्यों के पद में सर्वोच्च या उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ही होंगे.
- यह न्यायाधिकरण महानदी नदी के जल को लेकर ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच चल रहे सीमा-विवाद को हल करने का प्रयास करेगा.
- यह न्यायाधिकरण निम्नलिखित आधार पर इस समस्या का निपटारा करेगा –
- महानदी बेसिन पर पानी की समग्र उपलब्धता कितनी है?
- इस नदी को लेकर प्रत्येक राज्य का कितना योगदान है?
- प्रत्येक राज्य में जल संसाधन का वर्तमान उपयोग कितना है?
Sansar Daily Current Affairs, 21 February 2018
GS Paper 3: Source: Economic Times
Topic: राष्ट्रीय शहरी आवास फंड
- केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रीय शहरी आवास निधि (NUHF) के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है.
- इसके लिए 60 हजार करोड़ रुपये फण्ड की व्यवस्था की गई है.
- इस फण्ड के जरिये सरकार के आवासीय योजना “Housing for All Program” को वित्तपोषित किया जायेगा. इस योजना का उद्देश्य 2022 तक शहरी क्षेत्रों में 1 करोड़ 20 लाख किफायती आवास इकाइयों का निर्माण करना है.
- इस निधि को बिल्डिंग मटेरियल और टेक्नोलॉजी प्रमोशन काउंसिल (BMTPC) के तत्वावधान में रखा जाएगा.
- BMTPC एक स्वायत्त संस्था है जो सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: युकाटन प्रायद्वीप में पानी के अन्दर गुफा
- हाल ही में स्कूबा गोताखोरों द्वारा मैक्सिको की युकाटन प्रायद्वीप में एक गुफा पाया गया.
- पुरातत्वविदों ने पता लगाया कि यह गुफा जीवाश्म से भरा पड़ा है.
- यहाँ मायन संभ्यता में वाणिज्य के देवता का एक मंदिर मिला है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: यूनिसेफ रिपोर्ट- नवजात मृत्यु
- यूनिसेफ द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 में अपने जन्म के पहले महीने में 6,00,000 बच्चों की मृत्यु हुई थी.
- रिपोर्ट के अनुसार भारत में नवजात मृत्यु दर (प्रति 1,000 जीवित नवजातों में) 25.4 है.
- रिपोर्ट के अनुसार भारत नवजात शिशुओं की मृत्यु के सन्दर्भ में जोखिम भरे निम्न मध्य आय वाले 52 देशों में 12वें स्थान पर है.
- जापान नवजातों के लिए सबसे सुरक्षित देश है.
Sansar Daily Current Affairs, 22 February 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: वैश्विक भ्रष्टाचार सूचकांक
- भ्रष्टाचार पर वैश्विक सूचकांक 2017 में भारत का स्थान 81वाँ रहा.
- 2016 में भारत का स्थान 79वाँ था.
- बर्लिन स्थित एक गैर-सरकारी निकाय, ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल, ने यह सूचकांक जारी किया.
- उस सूचकांक के अनुसार न्यूजीलैंड सबसे कम और सोमालिया सबसे अधिक भ्रष्टाचार वाला देश है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: ICGS वज्र
- भारतीय तटरक्षक जहाज ‘वज्र’ को पारादीप से हटा दिया गया.
- इस भारतीय तट रक्षक जहाज ने उत्तर-पूर्व तटीय इलाके में तीन दशक की सेवा प्रदान की.
- वज्र ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय गतिविधियों की निगरानी की.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान
- एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान केरल राज्य के इडुक्की जिले में दक्षिणी-पश्चिमी घाट के कन्नन देवन पहाड़ियों में स्थित है.
- इस उद्यान में प्रायद्वीपीय भारत की सबसे ऊंची चोटी, आनामुड़ी (26 9 5 मीटर) स्थित है.
- इस उद्यान में मुख्य रूप से घास के मैदान, झाड़ी भूमि और शोला वन पाए जाते हैं.
- नीलकुरुनजी, जो पश्चिमी घाट में पाए जाते हैं, इस राष्ट्रीय उद्यान में प्रत्येक 12 साल बाद एक बार खिलता है.
Sansar Daily Current Affairs, 23 February 2018
GS Paper 3: Source: Jagran Josh
Topic: प्लास्टिक प्रदूषण
- भारत 5 जून को वैश्विक पर्यावरण दिवस समारोह का आयोजन करेगा.
- इस वर्ष का थीम “Beat Plastic Pollution” है.
GS Paper 3: Source: BBC
Topic: प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक
- एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत ने प्रेस की स्वतंत्रता के सन्दर्भ में सबसे खराब प्रदर्शन किया.
- औसतन हर हफ्ते भारत में कम से कम एक पत्रकार की हत्या होती है.
- प्रेस स्वतंत्रता के सन्दर्भ में फिलिपींस, भारत और मालदीव का क्षेत्रीय स्तर पर प्रदर्शन सबसे खराब रहा.
GS Paper 3: Source: PIB
Topic: गोबर-धन
- GOBAR-Dhan का full-form है – Galvanising Organic Bio-Agro Resources-Dhan.
- Gobar-Dhan के दो उद्देश्य हैं: – गांवों को स्वच्छ बनाना और मवेशियों के मल और कचरे से ऊर्जा उत्पन्न करना.
- इस पहल की देख-रेख स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जायेगा.
Sansar Daily Current Affairs, 24 February 2018
GS Paper 3: Source: Jagran Josh
Topic: लोक प्रशासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार, 2018
- भारत सरकार ने केंद्र और राज्य सरकारों के जिले / संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और अभिनव कार्य को स्वीकार, पहचान और इनाम देने के लिए इस योजना की स्थापना की है.
- पुरस्कार का उद्देश्य सार्वजनिक सेवाओं के वितरण में पारदर्शिता, दृष्टिकोण, प्रणालियों और प्रक्रियाओं में सुधार लाना है
- इस साल निम्नलिखित चार कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया –
- प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना
- डिजिटल भुगतान
- प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना
- दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
GS Paper 3: Source: Insight IAS
Topic: सारस
- भारत के हल्के और घातक मालवाहक विमान SARAS का दूसरी बार सफलतापूर्वक परीक्षण हुआ.
- विमान के डिजाइन और विकास का कार्य CSIR- राष्ट्रीय एयरोस्पेस लैबोरेटरीज, NAL द्वारा किया जा रहा है.
- सारस एमके2 यात्री वाहन के रूप में आदर्श साबित होगा.
- SARAS MK2 का उपयोग मुख्य रूप से एयर टैक्सी, खोजी अभियान और सर्वेक्षण, आपदा प्रबंधन, सीमा पर निगरानी गश्त, तटरक्षक, एयर एंबुलेंस और सामुदायिक सेवाओं के तौर पर इया जाएगा.
Sansar Daily Current Affairs, 25 February 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: रुस्तम 2 ड्रोन का सफल परीक्षण
- DRDO ने देश में बने सबसे बड़े ड्रोन ‘रुस्तम-2’ का कर्नाटक के चित्रदुर्ग से सफलतापूर्वक परीक्षण किया.
- यह एक मानवरहित विमान है.
- रुस्तम 2 निगरानी करने के साथ-साथ दिए गए टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम है.
- रुस्तम 1 की लॉन्चिंग के 7 साल के उपरान्त इसे निर्मित किया गया है.
- इसकी तुलना अमेरिकी ड्रोन ‘प्रिडेटर’ से की जा रही है.
GS Paper 3: Source: PIB
Topic: टिकाऊ जैव ईंधन पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
- टिकाऊ जैव ईंधन पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग और बायोफ्यूचर प्लेटफार्म द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया.
- इस सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न देशों को अग्रवर्ती जैव ईंधनों के बारे में अनुभव और व्यवहारों को साझा करने के लिए मंच प्रदान करना था.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs