Sansar डेली करंट अफेयर्स, 14 March 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 14 March 2018


GS Paper 3: Source: The Economic Times

Topic: बॉक्साइट 

  1. अनुमानतः भारत में 3.48 अरब टन बॉक्साइट का  भण्डार है जो दुनिया के बॉक्साइट भण्डार का 11% है.
  2. बॉक्साइट (Bauxite) अल्युमिनियम का एक अयस्क है.
  3. ओडिशा में सबसे अधिक बॉक्साइट का भण्डार है.
  4. बढ़ते से घटते क्रम में – ओडिशा, आंध्र प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: मत्स्य उत्पादन

  1. 2300 ई. तक मत्स्य उत्पादन में भारी कमी (20 %) आ जायेगी.
  2. इस भारी कमी के पीछे कारण है धरातल के समीप की वायु का औसत ताप का घाट जाना.
  3. इस तापमान में 9.6 degree celsius की गिरावट देखी जायेगी.
  4. जलवायु के गर्म होने पर समुद्र के अन्दर मछलियों के आहार के रूप में उपयोग आने वाले खाद्य पदार्थों की पोषकता में कमी आजायेगी जिससे मछलियों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: जनसंख्या पर नियंत्रण

  1. जनसंख्या वृद्धि के चलते स्वास्थ्य देखभाल, रोज़गार, सामाजिक सुरक्षा आदि में बाधा आती है.
  2. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि भारत की जनसंख्या 2030 तक 1.50 अरब हो जाएगी.
  3. भारत सरकार ने जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए अनेक कदम उठाए हैं जैसे मिशन परिवार विकास, नई पारिवारिक योजना मीडिया अभियान, “आशा” योजना द्वारा दो बच्चों के बीच समय की दूरी को प्रोत्साहित करना आदि.
  4. भारत में एक दशक में जनसंख्या वृद्धि दर में 3.51% की कमी आई है.
  5. 2001 में जनसंख्या वृद्धि दर 21.15% था और 2011 में 17.64%.

GS Paper 3: Source: PIB

Topic: समग्र पोषण अभियान

  1. हाल ही में राजस्थान के झुनझुनू में प्रधानमंत्री द्वारा पोषण अभियान (Poshan Scheme) का  शुभारंभ किया गया.
  2. पोषण के विषय में जनता की सोच में बदलाव लाना इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है.
  3. पोषाहार के लिए सभी कार्यों के लिए एक शीर्ष निकाय होगा जिसका नाम है – कार्यकारी समिति (Executive Committee)
  4. पोषण अभियान (Poshan Scheme) के अंतर्गत भारत के पोषण सम्बंधित संकटों के समाधान के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष (Vice Chairman, NITI Aayog) की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय समिति का गठन किया गया है.)
  5. नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष का नाम डॉ. राजीव कुमार है.
  6. इस अभियान के अंतर्गत समग्र पोषण के लिए निम्नलिखित क्षेत्रों पर ध्यान दिया जायेगा –
  • किशोरों का पोषण
  • तरह-तरह के पोषक आहार प्रदान करना
  • माता का स्वास्थ्य
  • पूरक पोषाहार
  • शिशु और बालकों का टीकाकरण

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]