Sansar डेली करंट अफेयर्स, 21-23 March 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 21 March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: लिंगायत और वीरशैव

  1. हाल ही में कर्नाटक सरकार ने लिंगायत और वीरशैव समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक दर्जा देने की सिफारिश की है.
  2. लिंगायतवाद की परंपरा की स्थापना 12वीं सदी में कर्नाटक के एक सामाजिक सुधारक और दार्शनिक बासव द्वारा की गई थी.
  3. बासव/बासवन्ना ने सामाजिक व्यवस्था को सुधारने के लिए मानव स्वतंत्रता, समानता, तर्कसंगतता और भाईचारे को आधार बनाने के लिए कहा.
  4. वीरशैव हिंदू धर्म के शैव-पंथी हैं और मुख्यतः कर्नाटक में रहते हैं.
  5. वीरशैव का दावा है कि बासवन्ना लिंगायत परंपरा के संस्थापक नहीं थे अपितु वे वीरशैव सम्प्रदाय के अंतर्गत ही एक सुधारक मात्र थे.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: टोटेन हिमनद 

totten_glacier_map

  1. टोटेन ग्लेशियर अंटार्कटिका के पूर्व में स्थित सबसे तीव्रगामी और सबसे बड़े हिमनदों (glaciers) में से एक है.
  2. ऑस्ट्रेलिया के अंटार्कटिका कार्यक्रम के हालिया शोध से पता चला है कि टोटेन ग्लेशियर का अधिकांश भाग तैर रहा है.
  3. यह ग्लेशियर समुद्र के बढ़ते तापमान के सीधे संपर्क में है, इसलिए यह वैश्विक समुद्री स्तर के उदय का एक महत्त्वपूर्ण कारक बन सकता है.
  4. ऐसा अनुमान है कि यदि यह ग्लेशियर पूरी तरह से गल गया तो समुद्र का स्तर लगभग 3 मीटर बढ़ जायेगा.

Sansar Daily Current Affairs, 22 March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: पेरियार टाइगर रिजर्व

  1. पेरियार टाइगर रिजर्व केरल के थेक्कडी जिले में स्थित है.
  2. टाइगर रिज़र्व होने के अलावा यह देश में एशियाई हाथियों का सबसे बड़ा रिजर्व भी है.
  3. इस रिज़र्व में उष्णकटिबंधीय सदाबहार और अर्ध-सदाबहार वन, आर्द्र पर्णपाती वन, घास के मैदान और नीलगिरि के वृक्ष देखे जा सकते हैं.
  4. पेरियार और पम्बा नदियाँ इसी रिजर्व से होकर गुजरती हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: विश्व जल दिवस

  1. विश्व जल दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है.
  2. विश्व जल दिवस 2018 का विषय/theme है –  ‘जल के लिए प्रकृति / Nature for Water’.
  3. सबसे पहला विश्व जल दिवस संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा  22 मार्च 1993 को रियो सम्मेलन में मनाया गया था.
  4. विश्व के कई शहरों में “Day Zero” की संभावना जताई जा रही है.
  5. दरअसल, “Day Zero” का अर्थ है – नल में पानी का न होना.
  6. केप टाउन जो अफ्रीका के सबसे अमीर शहरों में से एक है, वह जल के सर्वाधिक अभाव की स्थिति से गुजर रहा है.

GS Paper 3: Source: PIB

Topic: राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA)

  1. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA), जो एक केन्द्रीय प्रायोजित योजना है, को जारी रखने की मंजूरी दे दी है.
  2. RUSA को 2013 में शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य राज्य के उच्च शैक्षिक संस्थानों को वित्तीय रूप से मदद करना है.
  3. RUSA के जरिये 2020 तक देश में कुल नामांकन अनुपात को 30% तक बढ़ाने का लक्ष्य है.
  4. इसका उद्देश्य है कि यह राज्य सरकार उच्च शिक्षा के लिए अपने खर्च में अधिक से अधिक वृद्धि करे.

GS Paper 3: Source: Wikipedia

Topic: कॉपरनिकस कार्यक्रम

  1. कॉपरनिकस दुनिया का सबसे बड़ा एकल पृथ्वी अवलोकन कार्यक्रम है जिसे यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) द्वारा निर्देशित किया जा रहा है.
  2. इस कार्यक्रम को यूरोपीय आयोग द्वारा समन्वित और प्रबंधित किया जा रहा है.
  3. इस कार्यक्रम में अब भारत भी शामिल हो गया है.
  4. इस कार्यक्रम में यह व्यवस्था है कि यूरोपीय आयोग और भारतीय आयोग दोनों ही अपने-अपने data को साझा करेंगे.
  5. यूरोपीय आयोग Copernicus Sentinel से प्राप्त आँकड़ों और ISRO अपने उपग्रहों से प्राप्त आँकड़ों का आदान-प्रदान करेंगे.
  6. ज्ञातव्य है ISRO ने भूभाग, समुद्र एवं वायुमंडल के निरीक्षण के लिए कई उपग्रह पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया है

Sansar Daily Current Affairs, 23 March 2018


GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: N- TB App 

  1. एन-टीबी एक मोबाइल एप है जिसका अनावरण हाल ही में संपन्न टीबी शिखर सम्मेलन में किया गया था.
  2. इस app के जरिये स्वास्थ्यकर्मी बॉडी मास इंडेक्स (BMI) और पोषण स्तरों की सही गणना कर सकेंगे.
  3. इस साल विश्व टीबी दिवस का थीम था – ‘Wanted: Leaders for TB-free world’.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NVBDCP)

  1. ग्लोबल बोर्ड ऑफ डिसीज स्टडी 2013 के अनुसार काला अजार के कारण कई लोगों की मौत होती है.
  2. दरअसल काला अजार विश्व में दूसरा सबसे अधिक मृत्युकारक बीमारी है जो Sandfly नामक मक्खी से फैलता है.
  3. NVBDCP, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का एक हिस्सा है, काला अजार के उन्मूलन में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
  4. इस कार्यक्रम को मुख्यतः चार राज्यों बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में लागू किया जा रहा है.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: जलवायु रिपोर्ट की स्थिति 2017

  1. इस रिपोर्ट को विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) द्वारा जारी किया जाता है.
  2. 2017 के रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व में हुए मौसम और मौसम-संबंधी आपदाओं के कारण पिछले वर्ष का खर्च करीब 320 अरब डॉलर था.
  3. इस रिपोर्ट से पता चला कि भारतीय उपमहाद्वीप में मानसून के कारण बाढ़ का संकट आया और पूर्वी अफ्रीका के कुछ हिस्सों में गंभीर सूखा पड़ा. जिसके कारण 2017 सबसे खर्चीला वर्ष सिद्ध हुआ.
  4. अमेरिका के लिए उत्तरी अटलांटिक तूफान सबसे महंगा साबित हुआ.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]