Sansar डेली करंट अफेयर्स, 28 March 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 28 March 2018


GS Paper 2: Source: The Hindu

Topic: मृत क्षेत्र 

  1. ऐसा कहा जा रहा है कि मैक्सिको की खाड़ी में स्थित “मृत क्षेत्र” दशकों तक जारी रहेगा.
  2. मृत क्षेत्र (dead zone) उस समुद्री क्षेत्र को कहते हैं जहाँ अधिकांश समुद्री जीव या तो मर जाते हैं या उस समुद्री क्षेत्र को छोड़कर दूसरी जगह पलायन कर जाते हैं.
  3. समुद्री मृत क्षेत्र के निर्माण के पीछे असली कारण है उस क्षेत्र का हाइपोक्सिक जोन या ऑक्सीजन न्यूनतम जोन (OMZ) बन जाना.
  4. हाइपोक्सिक जोन का मतलब है – वे समुद्री क्षेत्र जहाँ ऑक्सीजन की मात्रा में इतनी कमी हो जाती है कि समुद्री जीव घुटन से मर जाते हैं.
  5. मैक्सिको की खाड़ी का एक भाग हर वसंत के मौसम में विश्व का सबसे बड़े मृत क्षेत्र (dead zone) के रूप में उभरता है.
  6. अरब सागर में मृत क्षेत्र या ऑक्सीजन न्यूनतम ज़ोन (OMZ) का आकार लगातार बढ़ रहा है.

GS Paper 2: Source: The Hindu

Topic: मेगा फौना 

  1. ‘मेगा’ का अर्थ हुआ बड़ा और फौना का अर्थ हुआ “जीव”..
  2. वर्तमान में बड़ी प्रजातियों की श्रेणी में दुनिया में केवल 101 प्रजातियाँ ही विद्यमान हैं.
  3. जीवविज्ञानियों ने यह चेतावनी दी है कि बड़ी प्रजातियों की इस मामूली संख्या में आगामी वर्षों में तेज दर से कमी आएगी.
  4. इस श्रेणी में आने वाले जानवरों की कुल संख्या के दो-तिहाई जीव IUCN में सूचीबद्ध हैं.
  5. पिछली सदी के दौरान –
  • बाघ, गैंडे और चीते की आबादी में 90% कमी आई है.
  • जिराफों की संख्या में केवल तीन दशकों में 40% गिरावट आई है.
  • ध्रुवीय भालू की संख्या में एक तिहाई कमी आई है.

GS Paper 2: Source: The Hindu

Topic: काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

  1. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गैंडों की जनगणना शुरू हो गई है.
  2. यह असम का सबसे पुराना उद्यान है जिसके उत्तर में ब्रह्मपुत्र नदी और दक्षिण में कार्बी आंगलोंग पहाड़ियाँ हैं.
  3. काजीरंगा में जंगल ही जंगल हैं जहाँ ऊँचे-ऊँचे हाथी घास (elephant grass), कठोर बेंत, बड़े-बड़े दलदल और छिछले जलाशय हैं.
  4. एक सींग वाले गैंडों के साथ-साथ यह उद्यान हाथियों, जंगली जल-भैसों और दलदल में रहने वाले हिरणों का प्रजनन क्षेत्र भी है.
  5. यह उद्यान बाघों का अभयारण्य भी है.

GS Paper 2: Source: The Hindu

Topic: तटरक्षक जहाज ‘भीखाजी कामा’

  1. भीखाजी कामा तटरक्षक जहाज को 21 साल की सेवा के बाद तटरक्षक दल द्वारा बंद कर दिया गया था.
  2. इस तटरक्षक जहाज का नाम प्रसिद्ध महिला स्वतंत्रता सेनानी भीखाजी कामा के नाम पर रखा गया था.
  3. इस जहाज ने search and rescue मिशन के दौरान 85 लोगों को बचाया था.
  4. इसने सुनामी राहत मिशन के दौरान 137 लोगों को मौत के मुँह से भी निकाला था.
  5. भीखाजी कामा जहाज  भारतीय विशेष आर्थिक क्षेत्र में शिकार को रोकने के लिए बनी परियोजना का हिस्सा भी था.

Click here for > Daily Sansar Current Affairs

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]