Sansar Daily Current Affairs, 30 March 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: लोनार क्रेटर
- करीब 50,000 साल पहले की बात है जब महाराष्ट्र के लोनार क्षेत्र में एक उल्का पिंड आ कर गिरा था और उसके गिरने से 50 से 60 किलोमीटर व्यास वाला एक गड्ढा बन गया था.
- लोनार महाराष्ट्र के बुलडाना जिले में है.
- इस क्षेत्र की खोज 1823 में एक सी.जे.ई. अलेक्जेंडर नामक ब्रिटिश व्यक्ति ने की थी.
- यह दुनिया का एकमात्र ऐसा क्रेटर है जो किसी उल्कापिंड के बसाल्ट चट्टानों पर अत्यंत तीव्र गति से गिरने के कारण बना है.
- इस क्रेटर में बना हुआ लोनार झील उल्लेखनीय है क्योंकि इसका पानी लवणीय और क्षारीय दोनों है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: कोमोडो ड्रैगन
- कोमोडो ड्रेगन दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे भारी छिपकिली की प्रजातियों में से एक है.
- कुछ कोमोडो जहरीले भी होते हैं.
- कोमोडो कुत्तों, सूअरों, बकरियों और अन्य जानवरों का शिकार करते हैं.
- यह प्रजाति इण्डोनेशियाई द्वीप कोमोडो, रिंका, फ्लोरेस, गीली मोटांग और गीली दासमी में पाए जाती है.
- IUCN ने इसे विलुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में रखा है.
GS Paper 3: Source: Times of India
Topic: GSAT-6A Satellite
- भारत के जीओसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी-एफ 08) ने जीएसएटी -6 ए सैटेलाइट को जियोसिंक्रोनसस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया.
- एक geosynchronous orbit पृथ्वी की उस उच्चस्थ कक्षा को कहते हैं जहाँ पर जाकर कोई भी उपग्रह पृथ्वी के साथ-साथ उसी चाल में परिक्रमा करने लगता है.
GS Paper 3: Source: Times of India
Topic: सौर मंडल के बाहर के ग्रहों के सर्वेक्षण हेतु उपग्रह
- NASA ने Transiting Exoplanet Survey Satellite (TESS) नामक अन्तरिक्ष यान छोड़ने वाला है जो explorer की भांति ग्रहों की खोज कर सकेगा.
- इसका प्रमुख लक्ष्य उन छोटे परन्तु चमकीले ग्रहों की खोज करना है जो सौर मंडल के आस-पास अपने-अपने सूर्यों की परिक्रमा करते हैं.
- यह अंतरिक्ष यान फ्लोरिडा के केप कैनवेरल वायु सेना स्टेशन से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से छोड़ा जायेगा.
Click here for > Daily Sansar Current Affairs