Sansar Daily Current Affairs, 7 April 2018
GS Paper 3: Source: PIB
Topic: वन धन विकास केंद्र
- जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर जिले में “वन धन विकास केंद्र” की स्थापना को मंजूरी दे दी है.
- यह केंद्र कौशल विकास एवं क्षमता संवर्धन का प्रशिक्षण देगा.
- शुरुआत में यह केंद्र अग्रलिखित सुविधाएँ प्रदान करेगा – इमली का प्रसंस्करण, ईंट निर्माण, महुआ के फूलों के लिए भण्डार की सुविधा, चिरौंजी को साफ़ करके डब्बाबंद करना आदि का प्रशिक्षण.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: विश्व स्वास्थ्य दिवस
- विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन के तत्त्वावधान में 7 अप्रैल को मनाया जाता है.
- इसी दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी.
- यह दिवस जीवन प्रत्याशा की वृद्धि एवं अधिक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने पर बल देता है.
- इस साल 2018 की इसकी theme है – “Universal Health Coverage: Everyone, Everywhere” (हर व्यक्ति को हर कहीं स्वास्थ्य की सुविधा मिले)
- WHO हर वर्ष ऐसे 9 स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाता है, जैसे –
- विश्व यक्ष्मा दिवस – 24 मार्च
- विश्व स्वास्थ्य दिवस – 7 अप्रैल
- विश्व टीकाकरण सप्ताह – अप्रैल के अंतिम सप्ताह में
- विश्व मलेरिया दिवस – 25 Aril
- विश्व नो टोबैकू दिवस – 31 May
- विश्व रक्त दाता दिवस – 14 June
- विश्व हेपेटाइटिस दिवस – 28 July
- विश्व एड्स दिवस – 1 May
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: ऑक्सीटोसिन (Oxytocin)
- केंद्र सरकार ने पशुधन उद्योग में ऑक्सीटोसिन का दुरुपयोग रोकने के लिए इसके आयात पर प्रतिबंध लगा दिया.
- इसका प्रयोग गाय या भैंस को दूध देने के लिए तैयार कराने में किया जाता है.
- यह दवा इन पशुओं के थन में तनाव लाने में सहायक होते हैं.
- ये दवा पशुओं की आयु को कम कर देती है तथा उन्हें समय से पहले बाँझ बना देती है.
- यह रसायन प्राकृतिक रूप से मनुष्य के पीयूष ग्रंथि में स्वतः तैयार होता है जिससे प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है.
- यह रसायन मनुष्य और पशु दोनों में सामान्य प्रसव में तेजी के लिए प्रयोग किया जाता है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: गगनशक्ति -2018 अभ्यास
- गंगाशक्ति भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित एक समन्वित और समग्र अभ्यास है.
- इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आनन-फानन में छिड़े जोरदार युद्ध के लिए वायु शक्ति का समन्वयन, वितरण और नियोजन सुनिश्चित करना है.
- इस कार्यक्रम की एक-एक पहलू की योजना IAF (Indian Air Force) बनाती है.
- इस अभ्यास में 1100 हवाई जहाजों का प्रयोग होगा.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: SpaceShipTwo
- हाल ही में वर्जिन गैलेटिक नामक कम्पनी ने सिएरा नेवेदा की पहाड़ियों के पास SpaceShipTwo नामक अन्तरिक्ष यात्री यान का परीक्षण किया.
- SpaceShipTwo का एक से अधिक बार अन्तरिक्ष जाने-आने में प्रयोग होगा.
Click here for >> Daily Sansar Current Affairs