Sansar डेली करंट अफेयर्स, 10 April 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 10 April 2018


GS Paper 2: Source: The Hindu

Topic: स्वाज़ीलैण्ड

swaziland_map

  1. स्वाज़ीलैण्ड दक्षिणी अफ्रीका में स्थित एक सम्प्रभु देश है.
  2. यह एक स्थल-रुद्ध देश (landlocked country) है जिसके पूर्व में मोजाम्बिक, पश्चिम एवं दक्षिण में दक्षिण अफ्रीका है.
  3. हाल ही में यह देश समाचार में इसलिए था क्योंकि भारत के राष्ट्रपति ने स्वाजीलैंड की संसद को संबोधित किया. ऐसा करने वाले वह देश के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं.
  4. भारत और स्वाजीलैंड ने दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए – i) स्वास्थ्य सहयोग पर एवं आधिकारिक और ii) पासपोर्ट पर यात्रा करने वालों के लिए वीजा पर मिलने वाली छूट के सम्बन्ध में.
  5. यह दक्षिणी गोलार्ध का सबसे छोटा देश है. (important)
  6. हलेन रॉयल नेशनल पार्क (Hlane Royal National Park) और मखाया गेम रिजर्व (Mkhaya Game Reserve) इस देश के वन्यजीव अभयारण्य हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: पर्यावरण-अनुकूल विमान

  1. वायु परिवहन कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड एवं जल वाष्प सहित अन्य पदार्थों का उत्सर्जन करता है जिससे हमारे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ता है.
  2. ऐसा अनुमान है कि ग्लोबल वार्मिंग पर पड़ रहे इस प्रतिकूल प्रभाव में वायु परिवहन का लगभग पांच प्रतिशत योगदान है.
  3. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के अनुमानों के मुताबिक हवाई यात्रियों की संख्या 2036 तक लगभग दोगुनी हो जायेगी.
  4. इसी बीच एयरलाइन उद्योग का लक्ष्य है कि CO2 के उत्सर्जन को 2005 के स्तर से घटा कर 2050 तक आधा कर दिया जाए.
  5. कुछ एयरलाइनें बिजली-संचालित विमान का शुरुआत करने जा रही हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: रक्षा निवेशक कोषांग

  1. रक्षा निवेशक कोषांग (Defence investor cell) रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है.
  2. जो निवेशक भारत के रक्षा उत्पादन में निवेश के लिए इच्छुक हैं, उनसे यह कोषांग सीधा संपर्क रखेगा.
  3. इस कोषांग के मुख्य कार्य हैं – लाइसेंस के अधिग्रहण की प्रक्रिया में सुविधा प्रदान करना, सार्वजनिक परीक्षण हेतु बुनियादी ढांचे की उपलब्धता को सुगम बनाना आदि.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा मंच (IEF)

  1. भारत के प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा मंच (International Energy Forum) में विश्व-भर से सम्मिलित होने के लिए आये मंत्रियों की बैठक का उद्घाटन करेंगे.
  2. भारत अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा मंच (आईईएफ 16) की मेजबानी कर रहा है और साथ ही साथ इस मेजबानी में चीन और कोरिया भी शामिल हैं.
  3. इस बार के IEF का theme है –  ‘वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा का भविष्य: हस्तांतरण, प्रौद्योगिकी, व्यापार और निवेश’.
  4. आईईएफ 16 पूरे विश्व के ऊर्जा मंत्रियों की सबसे बड़ी सभा है जिसमें विश्वभर के अनेक उद्योगपति एवं प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख वैश्विक ऊर्जा के भविष्य पर विचार प्रकट करते हैं.

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: क्षेत्रीय 3R मंच

  1. 3R का फुल फॉर्म है – Reduce, Reuse, Recycle
  2. 8वाँ क्षेत्रीय 3R मंच (Regional 3R Forum) का सम्मलेन इंदौर, मध्यप्रदेश में आयोजित किया जा रहा है.
  3. इस आयोजन में पूरे विश्व के विभिन्न शहरों के लगभग 40 महापौर और भारत के 100 से अधिक शहरों के महापौर हिस्सा लेंगे.
  4. एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 3R Forum की यह बैठक भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय, जापान सरकार के पर्यावरण मंत्रालय और क्षेत्रीय विकास के लिए संयुक्त राष्ट्र केंद्र (UNCRD) द्वारा सह-आयोजित है.
  5. 3R फोरम के इस वर्ष की theme है – “3R (Reduce, Reuse, Recycle) एवं संसाधन कौशल के जरिये स्वच्छ जल, स्वच्छ भूमि और स्वच्छ हवा हासिल करना”.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

हमारा पहला विडियो आ चुका है – देखें >>

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]