Sansar Daily Current Affairs, 13 April 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: GreenCo rating
- ग्रीन कंपनी रेटिंग सिस्टम’ (GreenCo rating) का विकास CII (Confederation of Indian Industry) द्वारा भारतीय कंपनियों में उत्पादन के पर्यावरण-अनुकूल तरीकों को बढ़ावा देने के लिए किया गया है.
- ग्रीनको रेटिंग को हाल ही में 42 उत्पादन इकाइयों और भारतीय रेलवे की कार्यशालाओं में लागू किया गया था.
- भारतीय रेलवे ने 2016 में भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry -CII ) के साथ साझेदारी की थी.
- इस साझीदारी के अंतर्गत CII रेलवे उत्पादन इकाइयों, कार्यशालाओं को पर्यावरण के अनुकूल बनाने में सहायता करेगा.
- GreenCo प्रमुख पर्यावरणीय क्षेत्रों पर ध्यान देता है, जैसे – ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा, जल संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, संसाधन संरक्षण, हरी आपूर्ति श्रृंखला, उत्पाद सेवा और जीवन-चक्र मूल्यांकन आदि.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: Elusor macrurus
- Elusor macrurus कछुए की प्रजाति है जो मैरी नदी के कछुए (Mary river’s turtle) के रूप में भी जानी जाती है.
- कछुए की इस प्रजाति को जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ लंदन द्वारा लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में रखा गया है.
- यह कछुआ ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में पाया जाता है और वहाँ के मैरी नदी में ही रहता है.
- IUCN की लाल सूची में भी इसे लुप्तप्राय प्रजाति की सूची में रखा गया है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: Totoaba macdonaldi
- टोटोबा या टोटुआवा एक समुद्री मछली है.
- यह प्रजाति केवल पूर्वी प्रशांत महासागर की कैलिफ़ोर्निया की मध्य और उत्तरी खाड़ी में में पाई जाती है.
- टोटोबा के मूत्राशय की चीन के बाजार में तस्करी की जा रही है. इसके मूत्राशय से वहाँ नशीली दवाई बनाई जाती है.
- इस प्रजाति को IUCN की लाल सूची में गंभीर रूप से लुप्तप्राय बताया गया है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: e-FRRO योजना
- सरकार ने वेब-आधारित एप्लिकेशन ‘e-FRRO‘ (ई-विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) का शुभारम्भ किया है जिसका उद्देश्य भारत में आने वाले विदेशियों को दी जाने वाली ऑनलाइन वीजा संबंधी सेवाओं को सरलतम बनाना है.
- e-FRRO योजना के द्वारा एक पारदर्शी ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाया जायेगा जिससे उपयोगकर्ता कैशलेस और पेपरलेस सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
- इस योजना के तहत विदेशी सैलानियों को भारत में लगभग वीजा और आव्रजन से संबंधित लगभग 27 सेवाएं घर बैठे प्रदान की जायेंगी.
- e-FRRO आवेदन का उपयोग करके विदेशी सैलानी इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और FRO / FRRRO कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए बिना ईमेल / पोस्ट के माध्यम से सेवा प्राप्त कर सकते हैं.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: LRS योजना
- LRS का full-form है – Liberalised Remittance Scheme
- रिज़र्व बैंक ने उदारीकृत धन-प्रेषण योजना (Liberalised Remittance Scheme – LRS) के लिए रिपोर्टिंग मानदंडों को कठिन बना दिया है.
- अब बैंकों को LRS के अंतर्गत उनके द्वारा की गई दैनिक लेन-देन की जानकारियों को अपलोड करने की आवश्यकता होगी.
- LRS के अंतर्गत सभी भारतीय निवासी हर वित्तीय वर्ष में $250,000 विदेशों में प्रेषित कर सकते हैं.
- अनुमति: विदेशों में रहने वाले रिश्तेदारों की देखभाल, उन्हें उपहार देने, विदेशी शिक्षा, यात्रा, चिकित्सा-उपचार और शेयरों और संपत्ति की खरीद के लिए धन प्रेषण की अनुमति है. लेनदेन करने के लिए कोई व्यक्ति विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा खाता खोल सकता है. .
- अनुमति नहीं: किन्तु इन मामलों में धन-प्रेषण की अनुमति नहीं दी जाएगी – विदेशी मुद्रा बाजारों में ट्रेडिंग करना, विदेशी एक्सचेंज में मार्जिन धन जमा करना, विदेशी मुद्रा की खरीद करना, भारतीय कंपनियों द्वारा विदेश में निर्गत परिवर्तनीय बांड जमा करना.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: IMC -2018
- IMC का full-form है – India Mobile Congress
- भारत मोबाइल कांग्रेस एशिया में सबसे बड़ा मोबाइल, इंटरनेट और प्रौद्योगिकी आयोजनों में से एक है.
- इस वर्ष की theme है – “NEW DIGITAL HORIZONS: Connect. Create. Innovate”.
- इस आयोजन को दूरसंचार विभाग, भारत सरकार और भारत सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन (COAI) द्वारा आयोजित किया जाता है.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs