Sansar Daily Current Affairs, 14 April 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: ऐहोल
- ऐहोल चालुक्यों से सम्बन्धित एक स्थल है जो कर्नाटक में स्थित है.
- इसका निर्माण 450 ई. – 650 ई. के बीच हुआ था.
- यह मेगुती पहाड़ियों के पास से बहती हुई मालाप्रभा नदी के तट पर स्थित था.
- चालुक्यों की प्राचीनतम राजधानी यहीं अवस्थित थी.
- ऐहोल में 100 से अधिक मंदिर हैं जो स्थापत्य के विभिन्न चरणों को दर्शाते हैं.
- सबसे पुराने मंदिर शिलाओं को काट कर बनाए गए हैं जबकि बाद के मन्दिर चट्टानों के ऊपर चट्टान चिपकाकर तैयार किये गए हैं.
- यहाँ हिंदू, बौद्ध और जैन सभी धर्मों से सम्बन्धित मन्दिर हैं.
- बादामी और पत्तदकल आसपास में स्थित दो अन्य महत्त्वपूर्ण चालुक्य स्थल हैं.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान
- 10 अप्रैल 1917 के चंपारण सत्याग्रह की याद में इस वर्ष इसी तिथि को सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान का आयोजन किया गया.
- इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के मानकों को बनाये रखना है.
- सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान के तहत लोगों के स्वच्छता के प्रति व्यवहार में बदलाव लाना है.
- एक सप्ताह तक चलने वाला यह अभियान चंपारण सत्याग्रह की 100वीं वर्षगांठ पर 10 अप्रैल, 2018 को विशेष समारोह के साथ समाप्त हुआ.
(पढ़ें – चंपारण आंदोलन)
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: रक्षा, एरोस्पेस के लिए SME फंड
- रक्षा उत्पादन विभाग ने रक्षा और एयरोस्पेस को समर्पित एक लघु एवं मध्यम उद्यम (SME – Small and Medium Enterprises) निधि के निर्माण की घोषणा की है.
- इस फंड को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) में पंजीकृत किया जाएगा जहाँ निवेशकों द्वारा आंशिक रूप से हिस्सेदारी ली जा सकती है.
- यह फंड तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित दो रक्षा गलियारों में निवेश को बढ़ावा देने में मदद करेगा.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: PMNCH Delegation
- PMNCH का full-form है – Partnership for Maternal, Newborn and Child Health
- PMNCH 77 देशों के हजार से अधिक संगठनों का एक गठबंधन है जहाँ स्वास्थ्य से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों, जैसे – मातृ, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य, यौन-स्वास्थ्य, प्रजनन, नवजात, बच्चे और किशोरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर चर्चा होती है.
- यह साझेदारी एक बोर्ड द्वारा संचालित है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के जिनेवा स्थित परिसर में कार्यशील है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: वैश्विक पर्यावरण सुविधा (GEF)
- GEF का full-form है – Global Environmental Facility.
- इसकी स्थापना 1992 के रियो पृथ्वी शिखर सम्मलेन के अवसर परहुई थी.
- इसका लक्ष्य हमारी पृथ्वी के पर्यावरण से सम्बन्धित विकट समस्याओं का समाधान करना है.
- यह एक वित्तीय संगठन है जो स्वतंत्र रूप से निधि मुहैया कराता है जो इन परियोजनाओं से सम्बंधित हैं – जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन, अंतर्राष्ट्रीय जल, भूमि क्षरण, ओजोन परत, जैविक प्रदूषण, पारा, सतत वन प्रबन्धन, खाद्य सुरक्षा, आत्मनिर्भर नगर आदि.
- इस निधि में 18 एजंसियों (संयुक्त राष्ट्र संघ एजेंसियाँ, विकास बैंक, अन्तराष्ट्रीय NGO आदि) और 183 देशों की भागीदारी है.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs