Sansar Daily Current Affairs, 20 April 2018
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: अगस्त्यमाला जीवमंडल रिज़र्व
- 2001 में स्थापित अगस्त्यमाला जीवमंडल रिज़र्व केरल और तमिलनाडु राज्यों में फैला हुआ है.
- यह पश्चिमी घाट के दक्षिणी छोर पर स्थित है जो स्वयं विविध पारिस्थितिक तंत्रों में से एक है.
- इस रिज़र्व में तीन वन्यजीव अभयारण्य शामिल हैं – शेंदुर्णी, पेप्पर और नायर.
- इसी क्षेत्र में Kalakad Mundanthurai Tiger Reserve भी स्थित है.
- यहाँ Slender lorises नमाक जीव पाया जाता है.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: I-STEM
- I-STEM का full-form है – Indian Science, Technology and Engineering Facilities Map
- यह एक राष्ट्रीय पोर्टल है जो कॉलेज, संस्थान और शोध संगठनों को भारत में स्थित अन्य महँगे शोध उपकरण और सुविधाओं तक आसानी से पहुँचने में सुविधा प्रदान करता है.
- इस पोर्टल को भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू के नैनो विज्ञान और इंजीनियरिंग केंद्र ने बनाया है.
- इस पोर्टल के द्वारा देश भर के अकादमिक संस्थानों और अनुसंधान संगठनों में उपलब्ध वैज्ञानिक एवं अनुसंधान उपकरण और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी एकत्रित की जा सकेगी.
GS Paper 2: Source: The Indian Express
Topic: भारत के मुख्य न्यायाधीश पर महाभियोग लगाने की प्रक्रिया
- कांग्रेस और छह अन्य विपक्षी दलों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CIJ) दीपक मिश्रा पर महाभियोग लगाने के लिए अपील की है.
- उन्होंने दीपक मिश्रा पर “दुर्व्यवहार” और “पद का दुरुपयोग” करने का आरोप लगाया है.
- अब तक भारत में किसी भी मुख्य न्यायाधीश पर महाभियोग नहीं हुआ है.
- संविधान के अनुच्छेद 124 (4) में CIJ समेत सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को “दुर्व्यवहार या अक्षमता” के आधार पर अपने पद से हटाने की प्रक्रिया को निर्धारित किया गया है.
- Step 1 : CIJ या सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को अपने पद से हटाने के लिए लोकसभा के 100 सदस्यों द्वारा लोक सभा के अध्यक्ष को एक removal motion पर हस्ताक्षर करके देना पड़ता है या राज्य सभा के 50 सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित अपदस्थ-प्रस्ताव (removal motion) को राज्यसभा के अध्यक्ष (यानी उप-राष्ट्रपति) को प्रस्तुत करना पड़ता है. यह removal motion किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है.
- Step 2: अध्यक्ष इस प्रस्ताव को स्वीकार या अस्वीकार कर सकता है.
- Step 3: यदि प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया जाता है तो अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय के एक वरिष्ठ न्यायाधीश, उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश और CIJ के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जाँच हेतु एक प्रतिष्ठित न्यायवादी सहित तीन सदस्यीय समिति बनाता है.
- Step 4: यदि यह समिति भी प्रस्ताव का समर्थन कर देती है तो इस प्रस्ताव को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में सांसदों के दो तिहाई बहुमत से पारित किया जाना अनिवार्य है.
- Step 5: दोनों सदनों से पारित हो जाने के बाद यह राष्ट्रपति को प्रस्तुत किया जाता है, जो CIJ को हटाने के लिए राष्ट्रपति आदेश (Presidential Order) देता है.
GS Paper 2: Source: Times of India
Topic: सिविल सेवा दिवस
- 12वाँ सिविल सेवा दिवस 21 अप्रैल, 2018 को मनाया गया.
- इस दिवस को इसलिए मनाया जाता है ताकि सिविल सेवकों में नागरिक के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास कायम रहे.
- इस तारीख को सिविल सेवा दिवस मनाने के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि इसी तारीख को 1947 में भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने मेटाफॉल हाउस, दिल्ली में प्रशासनिक सेवा अधिकारियों (परिवीक्षा पदाधिकारी/probationers officers) को संबोधित किया था.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs