Sansar Daily Current Affairs, 25 April 2018
GS Paper 2: Source: PIB
Topic: उन्नत भारत अभियान 2.0
- हाल ही में उन्नत भारत अभियान का दूसरा चरण शुरू किया गया.
- ग्रामीण भारत को समृद्ध करने के लिए संचालित यह अभियान मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक अति महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है.
- इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज और उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच एक जीवंत संबंध बनाना है.
- इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों को गांवों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रेरित करना है.
- इस कार्यक्रम के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों प्रकार के संस्थानों को आमंत्रित किया गया है.
- उन्नत भारत अभियान 2.0 के मुख्य उद्देश्य हैं –
- गाँवों के विद्यालयों में 100% परिणाम लाना
- प्रत्येक गांव में 25 नौकरियों का सृजन करना
- ग्रामीण आय में वृद्धि करना
- गाँवों में पेय जल एवं स्वच्छता मुहैया कराना
- गाँव के कचरे का निपटारा करना
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: मरुस्थलीकरण को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन
- 1977 ई. में संयुक्त राष्ट्र में मरुस्थलीकरण के विषय में सम्मलेन हुआ था जिसमें पहली बार इस विषय पर चर्चा हुई थी.
- इस सम्मलेन के बाद 1994 में पेरिस में मरुस्थलीकरण समझौता हुआ.
- यह समझौता 1996 से लागू कर दिया गया.
- यह एकमात्र कानूनी रूप से बाध्यकारी अंतर्राष्ट्रीय समझौता है जो पर्यावरण और विकास को सतत भूमि प्रबंधन से जोड़ता है.
- भारत ने इस समझौते पर 1994 में हस्ताक्षर किया और 1996 में अनुमोदित कर दिया.
- यह सम्मलेन हर दूसरे साल होता है जिसमें सभी हस्ताक्षरकर्ता देश शामिल होते हैं.
- पिछली बार इस तरह की बैठक 2016 में चीन में हुई थी.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: HARIMAU SHAKTI 2018
- HARIMAU SHAKTI मलेशिया और भारत के द्वारा किया जाने वाला एक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास है जो मलेशिया के हुलु लंगट (Hulu Langat) नामक घने जंगल में किया रहा है.
- इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच सहयोग और समन्वय को सशक्त करना है.
- इस अभ्यास से दोनों सैन्य दल जंगली इलाकों में विद्रोहियों के दमन के विषय में अपनी-अपनी विशेषज्ञता को साझा कर सकेंगे.
- इस अभ्यास के लिए भेजी गई भारतीय सैन्य की टुकड़ी में Grebadiers शामिल हैं जो भारत के सबसे पुरानी पैदल बटैलियन हैं.
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: छुट्टी से लौटने वाली माँओं का दुःख
- कामकाजी महिलाएँ गर्भवती होने पर छुट्टी पर जाती हैं, परन्तु छुट्टी से लौटने पर उन्हें कई चुनातियों का सामना करना पड़ता है.
- इसी विषय में हाल ही में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुआ है जिसका नाम है – “Predicament of Returning Mothers
- कई प्रबंधकों (managers) ने बताया है कि गर्भवती होने पर छुट्टी पर जाने वाली महिलाओं की नौकरी चली जाती है.
- यदि कुछ महिलाएं वापस आ भी जाती हैं तो उनको छोटा पद दे दिया जाता है जिससे असंतुष्ट होकर वे बहुधा स्तीफा दे कर चली जाती हैं.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs