Sansar Daily Current Affairs, 29 April 2018
GS Paper 3: Source: Dainik Jagran
Topic: स्वदेश दर्शन योजना
- जनवरी, 2015 में पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘स्वदेश दर्शन’ योजना शुरू की गई थी.
- यह योजना 100% केंद्रीय रूप से वित्त पोषित है.
- पर्यटन मंत्रालय ने देश में थीम आधारित पर्यटन सर्किट विकसित करने के उद्देश्य से ‘स्वदेश दर्शन’ योजना शुरू की थी.
- इस योजना के तहत स्वीकृत परियोजनाओं के पूरा हो जाने पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी जिससे स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
- योजना के अंतर्गत 13 विषयगत सर्किट के विकास हेतु पहचान की गई है, ये सर्किट हैं :- पूर्वोत्तर भारत सर्किट, बौद्ध सर्किट, हिमालय सर्किट, तटीय सर्किट, कृष्णा सर्किट, डेजर्ट सर्किट, आदिवासी सर्किट, पारिस्थितिकी सर्किट, वन्यजीव सर्किट, ग्रामीण सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, रामायण सर्किट और विरासत सर्किट.
GS Paper 3: Source: Dainik Jagran
Topic: रामायण और कृष्णा सर्किट
- स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत रामायण सर्किट और कृष्णा सर्किट (ऊपर लिखा जा चुका है) पर राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक का आयोजन 14 जून 2016 को हुआ.
- इस बैठक में 11 रामायण सर्किट और 12 कृष्णा सर्किट स्थापित करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया था.
- रामायण सर्किट के अंतर्गत आने वाले स्थल हैं – अयोध्या, नंदीग्राम, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) • सीतामढ़ी, बक्सर और दरभंगा (बिहार)• जगदलपुर (छत्तीसगढ़) • भद्राचलम (तेलंगाना)• हम्पी (कर्नाटक)• रामेश्वरम (तमिलनाडु)
- कृष्णा सर्किट के अंतर्गत आने वाले स्थल हैं – द्वारका (गुजरात) • नाथद्वारा, जयपुर और सीकर (राजस्थान)• कुरुक्षेत्र (हरियाणा)• मथुरा, वृंदावन, गोकुल, बरसाना, नंदगांव और गोवर्धन (उत्तर प्रदेश)• पुरी (ओडिशा)
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: शांति मिशन 2018
- यह एक बहुराष्ट्र आतंकवाद विरोधी अभ्यास है जो शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की निगरानी में किया जा रहा है.
- अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आठ SCO (Shanghai Cooperation Organisation) सदस्य देशों के बीच आतंकवाद के विरुद्ध आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है.
- SCO की स्थापना 2001 के शंघाई शिखर सम्मलेन में की गई थी.
- SCO के सदस्य देश हैं – चीन, रूस, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिज़स्तान, पाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान.
- भारत और पाकिस्तान 2005 में पर्यवेक्षक देश के रूप में शामिल हुए थे.
- दोनों देशों को पिछले साल ही SCO की पूर्ण सदस्यता मिली है.
GS Paper 3: Source: Times of India
Topic: मणिपुर का Leisang नामक गाँव
- मणिपुर में स्थित Leisang गाँव ग्रामीण बिजलीकरण योजना के तहत राष्ट्रीय बिजली ग्रिड में जोड़ा जाने वाला अंतिम गाँव बन गया है.
- गाँव में पूरी तरह से बिजली पहुँच रही है, उसको मापने के लिए सरकार का अपना एक पैमाना है.
- यदि गाँव के पास बुनियादी बिजली बुनियादी ढांचा मौजूद है और यदि वहाँ अवस्थित घर, स्कूल, स्थानीय प्रशासनिक कार्यालय और स्वास्थ्य केंद्रों सहित सार्वजनिक स्थानों की कुल संख्या के 10% स्थापत्य में भी बिजली विद्यमान है…तो समझ लिया जाता है कि गाँव का विद्युतीकरण हो चुका है.
- आपको पता होना चाहिए कि भारत सरकार ने ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए “दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना” योजना शुरू की है.
GS Paper 3: Source: Times of India
Topic: Copernicus कार्यक्रम
- कॉपरनिकस आज तक का सबसे महत्वाकांक्षी पृथ्वी अवलोकन कार्यक्रम है.
- इस कार्यक्रम के जरिये पर्यावरण के प्रबंधन में सुधार किया जा सकेगा. साथ ही साथ जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को समझा भी जा सकेगा.
- इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन यूरोपियन कमीशन (EC) की अध्यक्षता में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की साझेदारी से किया जा रहा है.
- इस कार्यक्रम में अब भारत भी शामिल हो गया है.
- इस कार्यक्रम में यह व्यवस्था है कि यूरोपीय आयोग और भारतीय आयोग दोनों ही अपने-अपने data को साझा करेंगे.
- यूरोपीय आयोग Copernicus Sentinel से प्राप्त आँकड़ों और ISRO अपने उपग्रहों से प्राप्त आँकड़ों का आदान-प्रदान करेंगे.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs