Sansar Daily Current Affairs, 1 May 2018
GS Paper 3: Source: Business Line
Topic: भारतीय खान ब्यूरो
- प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स (IBM) के पुनर्गठन के लिए मंजूरी दे दी है.
- इस पुनर्गठन से IBM को खनिज क्षेत्र के विनियमन को सुधारने में मदद मिलेगी.
- IBM की स्थापना 1 मार्च, 1948 को हुई थी.
- इसकी स्थापना खनन प्रक्षेत्र की नीति एवं उसका विधिगत ढाँचा तैयार करने के लिए परामर्शदात्री निकाय के रूप में हुई थी.
- इसका उद्देश्य है खनन संसाधनों के व्यवस्थित और वैज्ञानिक विकास तथा आदर्श उपयोग को बढ़ावा देना है (स्थल पर स्थित और समुद्र पर स्थित दोनों).
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: कृष्णोन्नति योजना
- आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने हरित क्रांति – कृष्णोन्नति नामक umbrella (सर्वव्यापक) योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि से आगे चलाने की मंजूरी दे दी है.
- इस सर्व्यापक योजना (umbrella scheme) के अंतर्गत कुल मिलाकर 11 योजनाएँ/अभियान हैं –
- बागवानी विकास मिशन
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन
- राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन
- कृषि विस्तार मिशन
- बीज और पादप सामग्री मिशन
- कृषि यंत्रीकरण मिशन
- पादप सुरक्षा एवं क्वारंटाइन मिशन
- कृषि की गणना एवं उसके अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी से सम्बंधित समेकित योजना
- कृषि निगम विषयक समेकित योजना
- कृषि विपणन विषयक समेकित योजना
- राष्ट्रीय ई-प्रशासन योजना
GS Paper 3: Source: The Hindu
Topic: वायु प्रदूषण पर WHO की रिपोर्ट
- WHO का कहना है कि विश्व की 90% जनसंख्या प्रदूषित वायु का सेवन कर रही है.
- प्रदूषित वायु के कारण हर वर्ष 70 लाख लोगों की जान जाती है.
- अधिकांश मौतें एशिया और अफ्रीका के निम्न एवं मध्य आय श्रेणी के देशों में होती हैं.
- प्रदूषण का मुख्य कारण वायुमंडल में स्थित PM 2.5 प्रदूषक तत्व होते हैं जिनमें सल्फेट एवं ब्लैक कार्बन मुख्य हैं.
- ये तत्त्व फेफड़े और ह्रदय के धमनियों में सरलता से प्रवेश कर जाते हैं, अतः इनका सबसे अधिक मारक प्रभाव होता है.
- इनसे होने वाले कुछ रोग हैं – मस्तिष्कीय रक्त स्राव, ह्रदय रोग, फेफड़ों का कैंसर, निमोनिया जैसे साँस के रोग.
GS Paper 3: Source: PIB
Topic: प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम (PMJVK)
- बहु-प्रक्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (MsDP) को नया नाम देने और उसके ढाँचे को नए सिरे से गढ़ने के लिए आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने अपनी मंजूरी दे दी है.
- अब यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम (PMJVK) के नाम से जाना जायेगा.
- इस समिति ने यह भी स्वीकृति दी है कि यह कार्यक्रम 14वें वित्त आयोग (Finance Commission – जो 2020 तक चलेगा) की शेष कार्यावधि तक कार्यान्वित किया जाए.
- मूलतः यह कार्यक्रम (MsDP) 2008-09 में अल्पसंख्यकों को विभिन्न प्रक्षेत्रों में सुविधा देने के लिए बनाया गया था.
- इस कार्यक्रम में एक प्रमुख बदलाव यह लाया गया है जहाँ पहले MsDP कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक क्षेत्रों के चयन के लिए अल्पसंख्यकों की जनसंख्या 50% निर्धारित थी अब PMJVK कार्यक्रम के अंतर्गत उसे घटाकर 25% कर दिया गया है.
- इसके फलस्वरूप कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले जिलों की संख्या 196 से 57% बढ़कर 308 पहुँच गई है.
GS Paper 3: Source: Business Line
Topic: महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के लिए गठित समिति
- महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पूरे एक वर्ष मनाई जाएगी.
- इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों के समन्वयन हेतु एक समिति गठित की गई है.
- इस समिति में कुल 125 सदस्य होंगे जिनमें 116 भारत के होंगे जिनमें राष्ट्रपति (अध्यक्ष), उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, पूर्व प्रधानमन्त्री, वरिष्ठ सांसद और सभी दलों के नेतागण.
- इस समिति के सदस्यों में कई प्रमुख गांधीवादी, सामाजिक विचारक एवं समाज के विभिन्न वर्गों तथा विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे.
- इस समिति के शेष 9 सदस्य विदेश के होंगे. इनमें संयुक्त राष्ट्र संघ के दो भूतपूर्व महासचिव कॉफ़ी अन्नान एवं बान-की-मून, दक्षिणी अफ्रीका के नोबेल पुरस्कार विजेता आर्कबिशप डेसमंड टूटू और अमेरिका के भूतपूर्व उप-राष्ट्रपति अल-गोर भी शामिल होंगे.
Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs