Sansar डेली करंट अफेयर्स, 1 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 1 May 2018


GS Paper 3: Source: Business Line

Topic: भारतीय खान ब्यूरो

  1. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स (IBM) के पुनर्गठन के लिए मंजूरी दे दी है.
  2. इस पुनर्गठन से IBM को खनिज क्षेत्र के विनियमन को सुधारने में मदद मिलेगी.
  3. IBM की स्थापना 1 मार्च, 1948 को हुई थी.
  4. इसकी स्थापना खनन प्रक्षेत्र की नीति एवं उसका विधिगत ढाँचा तैयार करने के लिए परामर्शदात्री निकाय के रूप में हुई थी.
  5. इसका उद्देश्य है खनन संसाधनों के व्यवस्थित और वैज्ञानिक विकास तथा आदर्श उपयोग को बढ़ावा देना है (स्थल पर स्थित और समुद्र पर स्थित दोनों).

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: कृष्णोन्नति योजना

  1. आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने हरित क्रांति – कृष्णोन्नति नामक umbrella (सर्वव्यापक) योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि से आगे चलाने की मंजूरी दे दी है.
  2. इस सर्व्यापक योजना (umbrella scheme) के अंतर्गत कुल मिलाकर 11 योजनाएँ/अभियान हैं –
  • बागवानी विकास मिशन
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन
  • राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन
  • कृषि विस्तार मिशन
  • बीज और पादप सामग्री मिशन
  • कृषि यंत्रीकरण मिशन
  • पादप सुरक्षा एवं क्वारंटाइन मिशन
  • कृषि की गणना एवं उसके अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी से सम्बंधित समेकित योजना
  • कृषि निगम विषयक समेकित योजना
  • कृषि विपणन विषयक समेकित योजना
  • राष्ट्रीय ई-प्रशासन योजना

GS Paper 3: Source: The Hindu

Topic: वायु प्रदूषण पर WHO की रिपोर्ट

  1. WHO का कहना है कि विश्व की 90% जनसंख्या प्रदूषित वायु का सेवन कर रही है.
  2. प्रदूषित वायु के कारण हर वर्ष 70 लाख लोगों की जान जाती है.
  3. अधिकांश मौतें एशिया और अफ्रीका के निम्न एवं मध्य आय श्रेणी के देशों में होती हैं.
  4. प्रदूषण का मुख्य कारण वायुमंडल में स्थित PM 2.5 प्रदूषक तत्व होते हैं जिनमें सल्फेट एवं ब्लैक कार्बन मुख्य हैं.
  5. ये तत्त्व फेफड़े और ह्रदय के धमनियों में सरलता से प्रवेश कर जाते हैं, अतः इनका सबसे अधिक मारक प्रभाव होता है.
  6. इनसे होने वाले कुछ रोग हैं – मस्तिष्कीय रक्त स्राव, ह्रदय रोग, फेफड़ों का कैंसर, निमोनिया जैसे साँस के रोग.

GS Paper 3: Source: PIB

Topic: प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम (PMJVK)

  1. बहु-प्रक्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (MsDP) को नया नाम देने और उसके ढाँचे को नए सिरे से गढ़ने के लिए आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने अपनी मंजूरी दे दी है.
  2. अब यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम (PMJVK) के नाम से जाना जायेगा.
  3. इस समिति ने यह भी स्वीकृति दी है कि यह कार्यक्रम 14वें वित्त आयोग (Finance Commission – जो 2020 तक चलेगा) की शेष कार्यावधि तक कार्यान्वित किया जाए.
  4. मूलतः यह कार्यक्रम (MsDP) 2008-09 में अल्पसंख्यकों को विभिन्न प्रक्षेत्रों में सुविधा देने के लिए बनाया गया था.
  5. इस कार्यक्रम में एक प्रमुख बदलाव यह लाया गया है जहाँ पहले MsDP कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक क्षेत्रों के चयन के लिए अल्पसंख्यकों की जनसंख्या 50% निर्धारित थी अब PMJVK कार्यक्रम के अंतर्गत उसे घटाकर 25% कर दिया गया है.
  6. इसके फलस्वरूप कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले जिलों की संख्या 196 से 57% बढ़कर 308 पहुँच गई है.

GS Paper 3: Source: Business Line

Topic: महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के लिए गठित समिति

  1. महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती पूरे एक वर्ष मनाई जाएगी.
  2. इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों के समन्वयन हेतु एक समिति गठित की गई है.
  3. इस समिति में कुल 125 सदस्य होंगे जिनमें 116 भारत के होंगे जिनमें राष्ट्रपति (अध्यक्ष), उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, पूर्व प्रधानमन्त्री, वरिष्ठ सांसद और सभी दलों के नेतागण.
  4. इस समिति के सदस्यों में कई प्रमुख गांधीवादी, सामाजिक विचारक एवं समाज के विभिन्न वर्गों तथा विभिन्न क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे.
  5. इस समिति के शेष 9 सदस्य विदेश के होंगे. इनमें संयुक्त राष्ट्र संघ के दो भूतपूर्व महासचिव कॉफ़ी अन्नान एवं बान-की-मून, दक्षिणी अफ्रीका के नोबेल पुरस्कार विजेता आर्कबिशप डेसमंड टूटू और अमेरिका के भूतपूर्व उप-राष्ट्रपति अल-गोर भी शामिल होंगे.

Click here for Daily Sansar Current Affairs >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]