Sansar Daily Current Affairs, 13 May 2018
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic: स्वच्छ सर्वेक्षण 2018
- स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 का परिणाम आ चुका है.
- यह सर्वेक्षण आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के द्वारा आयोजित किया गया.
- पिछले सर्वेक्षण के तुलना में इस बार के सर्वेक्षण में लोगों के फीडबैक पर विशेष ध्यान दिया गया.
- यह सर्वेक्षण सरजमीन पर एक स्वतंत्र एजेंसी के द्वारा करवाया गया था.
- इसके लिए स्वच्छता से सम्बंधित आँकड़े तीन स्रोतों से लिए गए थे – सेवा स्तर के कार्यक्रम, प्रत्यक्ष निरीक्षण, नागरिकों का फीडबैक.
- इस सर्वेक्षण में इंदौर सबसे स्वच्छ शहर के रूप में उभरा. उसके बाद भोपाल और चंडीगढ़ का स्थान रहा.
- इंदौर पिछले वर्ष भी स्वच्छता के शीर्ष पर था.
- जहाँ तक राज्य का प्रश्न है झारखण्ड को स्वच्छता के मामले में सबसे शीर्षस्थ राज्य माना गया जिसके बाद महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का स्थान रहा.
- राज्यों/केंद्रशासित क्षेत्रों में : ग्रेटर मुंबई
- बड़े शहरों में – विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश)
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic: Ebola
- Ebola virus रोग एक जानलेवा रोग है.
- इसका वायरस जंगली जानवरों से इंसान में संक्रमित होता है.
- हाल ही में WHO ने एक रिपोर्ट जारी किया है जिसके अनुसार इस रोग का Republic of Congo में प्रचंड प्रकोप है.
- जनता को इस रोग के प्रति जागरूक बनाने, आवश्यक औषधियाँ उपलब्ध कराने और समाज के अन्दर विशेष सावधानी रखने से इस रोग को नियंत्रित किया जा सकता है.
- यदि रोग को शुरू ही में पकड़ लिया जाए और रोगी खूब पानी पिला जाए तो इस रोग को तेजी से बढ़ने से रोका जा सकता है.
- अभी तक इस रोग से लड़ने के लिए कोई कारगर दवा नहीं निकली है.
GS Paper 3 Source: Economic Times
Topic: BSE को उपाधि
- Bombay Stock Exchange (BSE) एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है.
- हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के Securities and Exchange Commission (SEC) के द्वारा “ओफशोर सिक्यूरिटी मार्किट/Designated Offshore Securities Market’ (DOSM)” की उपाधि प्रदान की गई है.
- यह उपाधि मिलने से यह लाभ होगा कि अब अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंजों में भी भारतीय कंपनियों के शेयर बेचे/खरीदे जा सकेंगे और इसके लिए कोई अलग से registration कराने की आवश्यकता नहीं होगी.
GS Paper 3 Source: Economic Times
Topic: GRACE mission
- NASA के Grace mission से पता चला है कि धरती पर पानी का जमाव इधर से उधर हो रहा है.
- इसके चलते मध्य-अक्षांशों में स्थित देशों में पानी सूख रहा है और इसके बदले उष्ण कटिबंध एवं ऊँचे अक्षांशों में स्थित क्षेत्रों में पानी की मात्रा बढ़ रही है.
- इसके लिए ये कारण बताये जा रहे हैं – बहुत बड़ी मात्रा में मानव द्वारा भूमिजल का निकाला जाना और छोटे-छोटे प्राकृतिक परिवर्तन.
- यदि सब कुछ ऐसे ही चलता रहा तो संभावना है कि घनी आबादी के क्षेत्रों में पानी का संकट उत्पन्न हो जायेगा.
GS Paper 3 Source: Economic Times
Topic: Cyclone Sagar
- Cyclone Sagar अरब सागर में आने वाला उष्णकटिबंधीय चक्रवात है.
- इस ऋतु में हिन्द महासागर में उत्पन्न होने वाला यह पहला चक्रवात है.
- वर्तमान में यह चक्रवात Gulf of Aden में चल रहा है और यह सोमालिया, इथियोपिया को प्रभावित कर सकता है.
- वसंत और पतझड़ की ऋतुओं के समय हिन्द महासागर में इस तरह का चक्रवात आम बात है.
- ग्रीष्मकालीन मानसून के समय दक्षिण-पूर्व के दिशा में तेज हवाएँ चलती हैं और जाड़ों में मानसून के समय उत्तर-पूर्व के दिशा में ऐसी ही हवाएँ चलती हैं. इन दोनों मानसूनों के बीच की अवधि में ऐसे चक्रवात अधिक बनते हैं.
- साल दो साल में अरबी प्रायद्वीप में इस तरह के चक्रवात आते हैं.
Click here for >> Daily Sansar Current Affairs