Sansar डेली करंट अफेयर्स, 14 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 14 May 2018


GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: कावेरी प्रबन्धन योजना

  1. भारत सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में कावेरी प्रबंधन के विषय में नीति का एक प्रारूप उपस्थित किया गया.
  2. उसको देखने के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने इसे 16 फरवरी, 2018 के अपने फैसले तथा अंतर्राज्यीय नदी जल विवाद अधिनियम (Inter-State River Water Disputes Act) के अनुरूप पाया.
  3. इसलिए सर्वोच्च न्यायलय ने प्रारूप नीति के प्रावधानों को लागू करने का निर्देश दे दिया है.
  4. ज्ञातव्य है कि सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में भारत सरकार को नदी जल नीति तैयार करने और कावेरी नदी से तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी को पानी देने के लिए कावेरी प्रबंधन बोर्ड (Cauvery Managament Board) की स्थापना करने का निर्देश दिया था.

GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic: कावेरी जल विवाद

  1. कावेरी नदी का विवाद इस बात को लेकर है कि कर्नाटक ने अपनी कृषि की आवश्यकताओं को देखते हुए कावेरी के जल में अपना हिस्सा बढ़ाने की माँग की.
  2. दूसरी ओर तमिलनाडु आदि राज्य इसका विरोध कर रहे हैं क्योंकि कम पानी मिलने से उनकी कृषि पर असर पड़ेगा.
  3. कर्नाटक का दावा है कि इस विषय में पहले जो भी संधियाँ हुईं उसमें कर्नाटक के हितों का ध्यान रखा गया था.
  4. इस प्रकार की संधियाँ पुराने मद्रास प्रेसीडेंसी और मैसूर राज्य के बीच में हुई थी.
  5. वस्तुतः कावेरी नदी से तमिलनाडु को 602 TMC जल मिलता है और कर्नाटक को 138 TMC.

GS Paper 3 Source: Wikipedia

Topic: कावेरी नदी

  1. कावेरी नदी का उद्गम दक्षिण-पश्चिम कर्नाटक में पश्चिमी घाट की ब्रह्मगिरी पहाड़ी से होता है.
  2. वहाँ से यह नदी दक्षिण-पूर्वी दिशा पकड़कर 475 मील चलते हुए और कर्नाटक और तमिलनाडु से गुजरते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती है.
  3. कुड्डालोर (तमिलनाडु) के निकट बंगाल की खाड़ी में गिरने से पहले यह छोटी-छोटी सहायक नदियों में बँट जाती है और एक विशाल डेल्टा बनाती है जिसे “दक्षिण भारत का उपवन (Garden of Southern India)” कहलाता है.
  4. कर्नाटक में इसके आरंभिक प्रवाह के दौरान कृष्णराज सागर के पास दो बड़ी-बड़ी नदियाँ आकर इससे मिलती हैं, जिनके नाम हेमवती और लक्ष्मणतीर्थ हैं.
  5. इस स्थान पर एक बहुत बड़ा बाँध बना हुआ है.
  6. तमिलनाडु के प्रवेश करने के बाद कावेरी नदी कई कुटिल घाटियों से होकर आगे बढ़ती जाती है और अंत में Hogenakal Falls बनाती है. यहाँ पर भी एक बाँध बनाया गया है जिसका Mettur Dam है जो बिजली और सिंचाई के लिए तैयार किया गया है.
  7. कावेरी की मुख्य सहायक नदियाँ हैं – कब्बानी, अमरावती, नोयिल, भवानी.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: Green Good Deeds Campaign

  1. यह अभियान पर्यावरण मंत्रालय द्वारा आरम्भ किया गया है.
  2. इस मंत्रालय 500 पर्यावरण अनुकूल कार्यों (green good deeds) की सूची बनाई है.
  3. यह अभियान जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के विषय में लोगों और विशेषकर छात्रों को अवगत कराएगा और उन्हें इस समस्या के प्रति संवेदनशील बनाएगा.
  4. इसके लिए “Dr Harsh Vardhan” नामक एक app तैयार किया गया है जिसमें पर्यावरण के संरक्षण के दिशा में किए जाने वाले अच्छे कार्यों की जानकारी उपलब्ध रहेगी.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic: Zoji-la Tunnel

zojila_pass

  1. जम्मू कश्मीर में श्रीनगर से करगिल होते हुए लेह तक जाने वाली एक 14.2 km. लम्बी .Zoji-la नामक सुरंग पर काम शरू हो गया है इसका शिलान्यास प्रधानमन्त्री  मोदी के द्वारा 20 May को किया गया है.
  2. इस सुरंग के कारण किसी भी मौसम में श्रीनगर से लेह जाने में कोई रुकावट नहीं आएगी.
  3. ज्ञातव्य है कि भारी बर्फबारी के कारण जाड़ों में करगिल और लेह का सम्पर्क शेष भारत से टूटा रहता है.
  4. इस सुरंग के निर्माण का कार्य सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा National Highways and Infrastructure Development Corporation Limited (NHIDCL) के माध्यम से करवाया जा रहा है.
  5. यह मार्ग अतिसुरक्षित रहेगा और साथ ही श्रीनगर से लेह तक की यात्रा का समय 3.5 घंटे से घटकर 15 मिनट रह जायेगा.
  6. सुरक्षा की दृष्टि से भी यह सुरंग फलदायी होगा क्योंकि इसके आस-पास घुसपैठ एवं लड़ाइयाँ आये दिन होती रहती हैं.
  7. जैसे कि हम सब जानते हैं कि जोजिला दर्रा 11,578 ft. की ऊँचाई पर स्थित है जो जाड़ों में (December से April) सर्दी और हिमस्खलन के कारण बंद ही रहता है.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]