Sansar Daily Current Affairs, 15 May 2018
GS Paper 3 Source: Economic Times
Topic: Authority for Advance Rulings (AAR)
- GST कौंसिल ने केंद्र और राज्य सरकारों को अपीलीय प्राधिकार को स्थापित करने के लिए कहा है, जहाँ AAR के निर्णयों से विक्षुब्ध कंपनियाँ अपील कर सके.
- CGST Act के अनुच्छेद 97 एवं अनुच्छेद 100 के उपनियमों के अंतर्गत दिए गए आवेदन पर किये गए निर्णय को अग्रिम व्यवस्था अर्थात् Advanced Ruling कहते हैं.
- यह व्यवस्था AAR अर्थात् अग्रिम व्यवस्था प्राधिकार द्वारा दी जाती है.
- यदि आवेदक अपने आवेदन पर दी गई व्यवस्था को उचित नहीं मानते हैं तो वे प्रस्तावित अपीलीय प्राधिकार में जा सकते हैं.
- GST कानून के अनुसार AAR में दो सदस्य होंगे – पहला CBIC से द्वारा प्रतिनियुक्त मुख्य केन्द्रीय कर आयुक्त और दूसरा राज्य कर आयुक्त.
- इस कानून के अनुसार इस प्राधिकार को अपील दायर करने के 90 दिन के भीतर आदेश पारित कर देना है.
- कोई भी क्षुब्ध पक्ष AAR द्वारा दी गई अग्रिम व्यवस्था के 30 दीन के भीतर अपीलीय प्राधिकार के पास अपील कर सकता है.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic: गिलगिट-बल्तिस्तान
- पाकिस्तान के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेताओं ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और गिलगिट-बल्टिस्तान को अतिरिक्त प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार देने का फैसला किया है.
- Gilgit-Baltistan पाकिस्तान के उत्तरी भाग में स्थित है. इसके उत्तर में चीन, पश्चिम में अफगानिस्तान, उत्तर-पश्चिम में तजाकिस्तान, दक्षिण-पूर्व में कश्मीर है.
- गिलगिट-बल्तिस्तान को पाकिस्तान के द्वारा एक अलग भौगोलिक इकाई माना जाता है.
- इसकी अपनी एक अलग क्षेत्रीय विधानसभा है और निर्वाचित मुख्यमंत्री है.
- गिलगिट-बल्तिस्तान को भारत अविभाजित कश्मीर का अंग मानता है जबकि पाकिस्तान इसको पाकिस्तान शाषित कश्मीर (PoK) से अलग मानता है.
- चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) इस क्षेत्र से गुजरता है.
- गिलगिट-बल्तिस्तान में 8-8 हजार फीट (eight-thousanders) की ऊँचाई वाले पाँच चोटियाँ हैं और
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic: PRS Scheme
- PRS का full-form है – Permanent Residency Status.
- भारत सरकार ने दो साल पहले PRS Scheme की घोषणा की थी जिसके अनुसार जो विदेशी निवेशक भारत में 10 करोड़ या उससे अधिक रुपयों का निवेश करेंगे उनको बहुत सारी सुविधाएँ दी जायेंगी.
- इन सुविधाओं में मुख्य सुविधा यह थी कि निवेशकों को 10 वर्ष का एकमुश्त वीजा दिया जाएगा जिसमें बार-बार भारत आने-जाने की सुविधा शामिल होगी.
- 10 वर्ष के बाद वीजा फिर से नया भी किया जा सकेगा.
- एक प्रकार से विदेशी निवेशक को लगभग भारत का नागरिक ही बना दिया जायेगा. इसलिए इस स्कीम का नाम दिया गया है – Permanent Residency Status Scheme.
- इस योजना के तहत विदेशी निवेशक भारत में रहने के लिए एक मकान भी खरीद सकते हैं.
- यही नहीं निवेशक का परिवार एवं उसके आश्रित सदस्य भारत में पढ़ाई कर सकते हैं और निजी क्षेत्र में नौकरी भी कर सकते हैं.
- इतनी सुविधाओं के बावजूद आज तक किसी भी विदेशी निवेशक ने इस योजना के तहत आवेदन नहीं दिया है.
GS Paper 3 Source: Times of India
Topic: Banihal-Qazigund tunnel
- NHAI ने कहा है कि Banihal-Qazigund सुरंग अगले साल से चालू हो जायेगा.
- यह सुरंग जम्मू-कश्मीर की पीर पंजाल पहाड़ियों में बनाया जा रहा है और 8.45 km लम्बा है.
- यह सुरंग बनिहाल और काजीगंद को जोड़ेगा.
- इस सुरंग में दो अलग-अलग tube है, एक आने के लिए और एक जाने के लिए.
- इस सुरंग के ठीक 400 m ऊपर जवाहर सुरंग स्थित है.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic: साधारण ब्रह्म समाज
- साधारण ब्रह्म समाज के द्वारा कलकत्ता में आठ कॉलेज चलाये जाते हैं.
- हाल ही में इन सभी कॉलेजों के प्रशासी निकायों को पश्चिम बंगाल की सरकार ने भंग कर दिया है.
- इसको लेकर साधरण ब्रह्म समाज संगठन ने सरकार पर मुकदमा दायर कर दिया है.
- साधारण ब्रह्म समाज की स्थापना 1878 ई. में हुई जिसके पहले अध्यक्ष आनंद मोहन बोस थे.
- इस समाज की स्थापना ब्रह्म समाज के टूटने पर हुई थी.
- रविन्द्रनाथ टैगोर के पिता देवेन्द्रनाथ टैगोर इस समाज से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे.
- यह समाज एक सर्वोच्च शक्ति पर विश्वास रखता था और इसे यह भी विश्वास था कि मृत्यु के बाद पुनर्जन्म एक स्वाभविक प्रक्रिया है.
Click here for >> Daily Sansar Current Affairs