Sansar Daily Current Affairs, 26 May 2018
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Priority watch list
- अपनी नवीनतम 2018 Special 301 Report में USTR ने 12 देशों को अपनी प्राथमिकता सूची में रखा है.
- बौद्धिक संपदा के विषय में भारत को बहुत कुछ करना बाकी है, ऐसा इस रिपोर्ट में कहा गया है.
- इसलिए भारत पिछले साल की तरह इस साल भी लिस्ट में बना हुआ है.
- रिपोर्ट में यह भी बतलाया गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.
- रिपोर्ट में वर्णित सूची भारत के अतिरिक्त जो देश हैं, वे हैं – अल्जीरिया, अर्जेंटीना, कनाडा, चिली, चीन, कोलंबिया, इंडोनेशिया, कुवैत, रूस, यूक्रेन और वेनेज़ुएला.
- Special 301 Report अमेरिका में तैयार होती है.
- इसमें अमेरिका के साथ व्यापार करने वाले देशों में बौद्धिक संपदा के नियमों को लागू करने की स्थिति पर विचार होता है.
- साथ ही यह भी देखा जाता है कि इन देशों में अमरीकी व्यापारियों को बौद्धिक संपदा अधिकारों का लाभ समुचित रूप से मान्य किया जाता है या नहीं.
- आने वाले सालों में इन देशों में बौद्धिक संपदा अधिकारों से सम्बंधित समस्याओं को ध्यान रखकर ही व्यापरिक समझौते किये जायेंगे.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Resource Prospector Mission
- नासा ने रिसोर्स प्रॉस्पेक्टर मिशन को रद्द कर दिया है.
- यह मिशन चंद्रमा पर मनुष्यों के लिए संसाधन जुटाने के लिए बनाया गया था.
- रिसोर्स प्रॉस्पेक्टर मिशन के जरिये एक चलंत यान (rover) को छोड़ा जाना था जो चाँद के ध्रुवीय क्षेत्रों में चन्द्रतल के ठीक नीचे पानी और अन्य भंडारों का पता लगाता.
क्यों महत्त्वपूर्ण है?
Prelims के लिए : Resource Prospector Mission
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : MEIS
- MEIS का full-form है – Merchandise Export from India Scheme
- वाणिज्य सामग्री निर्यात योजना (MEIS) भारत सरकार की 2015-20 तक चलने वाली विदेश व्यापार नीति के तहत कार्यान्वित की जा रही है.
- इस योजना का उद्देश्य है कि भारत में निर्मित वस्तुओं के निर्यात में अनुभव की जाने वाली आधारभूत संरचनात्मक कमियों तथा इससे सम्बंधित लागत की भरपाई करना.
- योजना का विशेष ध्यान उन वस्तुओं पर है जिनका बहुत अधिक निर्यात होता है और जिनमें रोजगार उपलब्ध कराने की अधिक क्षमता है.
क्यों महत्त्वपूर्ण है?
- Prelims के लिए : MEIS
- Mains के लिए : MEIS के कार्य एवं उद्देश्य
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : Open Acreage Licensing Policy (OALP)
- 2016 के HELP (Hyrdrocarbon Exploration and Licensing Policy) में किए गए प्रावधान के अनुरूप हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय ने OALP policy जून 2017 में जारी की.
- यह policy भारत में तेल के नए भंडार खोजने और उसके दोहन से सम्बंधित है.
- पिछली नीति से इस नीति में एक बड़ा अंतर यह है कि इसमें कुछ नए-नए भूभाग भी तेल की खोज के लिए सम्मिलित किए गए हैं.
- अन्य प्रमुख अंतर हैं – आवश्यक लाइसेंसों की संख्या में परिवर्तन, तेल के कुओं से होने वाले लाभ के बटवारे के नियम में परिवर्तन, तेल की बिक्री में प्रक्रिया में परिवर्तन.
- भारत तेल और गैस के अतिरिक्त कच्चे तेल और पेट्रोलियम उत्पादों का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है.
क्यों महत्त्वपूर्ण है?
- Prelims के लिए : OALP और HELP
- Mains के लिए : OALP क्यों आवश्यक है और इसकी जरूरत.
GS Paper 2 Source: The Hindu
Topic : South Asia Wildlife Enforcement Network (SAWEN)
- SAWEN की बैठक 2018 में पहली बार भारत में हुई.
- इस बैठक में सात देशों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की.
- वन्यजीवों के प्रति अपराध की रोकथाम के लिए क्षेत्रीय निकाय को मजबूत बनाने हेतु एक कार्रकारी ढाँचा बनाने पर सभी सदस्य सहमत हुए.
- इस बैठक में 6 प्रस्ताव रखे गये जिनमें प्रमुख हैं – वन्यजीवों की तस्करी के मार्ग का पता लगाना, संगठन के लिए वर्तमान कानून और ढाँचे की समीक्षा करना.
- SAWEN दक्षिणी-एशिया के आठ देशों में फैला हुआ एक स्थानीय नेटवर्क है.
- ये आठ देश हैं – अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका.
- विदित हो कि दक्षिणी-एशिया एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ वन्यजीव के प्रति अपराधों के मामले होते ही रहते हैं.
- इसके कारण हैं यहाँ विशाल एवं मूल्यवान जैव-विविधता का होना, वन्यजीवों से सम्बंधित उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार होना तथा साथ ही बाजार तथा तस्करी के मार्गों का होना.
Click here for >> Daily Sansar Current Affairs