Sansar डेली करंट अफेयर्स, 27 May 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 27 May 2018


GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : GSPD

  1. GSPD का full-form है – Green Skill Development Programme.
  2. GSPD का उद्देश्य युवाओं कर्म-कौशल से युक्त बनाना है.
  3. यह पर्यावरण एवं वन के क्षेत्र में कर्म-कौशल के विकास की एक पहल है.
  4. यह पहल पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा की गई है.
  5. यह पहल हरित कुशल श्रमिकों को तैयार करने का एक प्रयास है.
  6. यहाँ पर हरित कौशल से तात्पर्य है वैसी तकनीकों और पद्धतियों की जानकारी प्राप्त करना जो जैव-विविधता और पर्यावरण के अनुकूल हैं.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : Mt. Bhagirathi 2

  1. पर्वत भागीरथी 2 समाचार में था क्योंकि हाल ही में इसपर सेना की 9-सदस्यीय महिला दल ने इस पर चढ़ाई की थी और देश का झंडा फहराया था.
  2. पर्वत भागीरथी 2 गढ़वाली हिमालय में स्थित 6512 मीटर की ऊँचाई वाला पर्वत है.
  3. यह पर्वत गंगोत्री हिमानी के पास से शुरू होता है.

GS Paper 3 Source: The Hindu

Topic : Thalassemia

  1. थेलेसिमिया एक लम्बा चलने वाला रक्त विकार है.
  2. यह एक अनुवांशिक विकार है जिसमें रोगी की लाल रक्त कोशिकाओं (RBC) में पर्याप्त हीमोग्लोबिन नहीं बनता है.
  3. इसके कारण रक्ताल्पता की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और रोगी को अपनी जान बचाने के लिए हर दूसरे-तीसरे हफ्ते खून चढ़ाना पड़ता है.
  4. भारत में Thalassemia के सबसे ज्यादे मामले होते हैं.
  5. यहाँ चार करोड़ लोग Thalassemia से ग्रस्त हैं.

GS Paper 2 Source: The Hindu

Topic : What is the ‘Castle doctrine’ in Law?

  1. Castle सिद्धांत को निवास की सुरक्षा का कानून (defense of habitation law) भी कहते हैं.
  2. इस सिद्धांत के अनुसार यदि कोई व्यक्ति किसी के निवास के अन्दर प्रवेश करता है तो उस निवास करने वाले व्यक्ति को अधिकार है कि वह अपने निवास की सुरक्षा करे और इसके लिए वह जो भी कदम उठाएगा वह कानूनन सुरक्षित रहेगा.
  3. दूसरे शब्दों में यदि घर का मालिक घर की सुरक्षा के लिए घातक हथियार का प्रयोग भी करता है तो उसपर कोई कानूनी आँच नहीं आयेगी.
  4. पर इसके लिए घर के मालिक को यह साबित करना होगा कि उसकी जान और सम्पत्ति पर इतना खतरा था कि उसे घातक हथियार चलाने की आवश्यकता पड़ गयी.

GS Paper 1 Source: The Hindu

Topic : ‘The PANKHA’ (Hand-fans)

  1. “The Pankha” एक प्रदर्शिनी है जिसका आयोजन जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा किया है.
  2. नई दिल्ली स्थित Tribes India नामक showroom में यह प्रदर्शिनी TRIFED द्वारा लगाई गई.
  3. प्रदर्शिनी में देश-भर के जनजातीय कारीगरों द्वारा बनाए गए पंखे रखे गए थे.
  4. इस पहल में विपणन प्रबंधन जतिन दास कला केंद्र (JDCA) के द्वारा उपलब्ध कराया गया.
  5. विदित हो कि जतिन दास एक विख्यात बंगाली चित्रकार थे जिनके पास तरह-तरह के हाथ के बने 10 हजार पंखों का एक विशाल भंडार था.
  6. यहाँ प्रदर्शित किये गए कई पंखे कपड़ों से तैयार किये गए थे और कई बाँस और ताड़ के पत्तों से बनाए गये थे.

Click here for >> Daily Sansar Current Affairs

Read them too :
[related_posts_by_tax]