Sansar Daily Current Affairs, 3 June 2018
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : Decline in MMR in India
- MMR का full-form है – Maternal Mortality Rate.
- भारत ने मातृ मृत्यु दर (MMR) में 22% की गिरावट दर्ज की है.
- MMR को प्रति 1,00,000 शिशु के जन्म पर माता की मृत्यु के अनुपात के रूप में परिभाषित किया जाता है.
- मातृ मृत्यु दर को गर्भवती होने पर या गर्भावस्था के समाप्त होने के 42 दिनों के भीतर महिला की मौत के रूप में परिभाषित किया जाता है.
- प्रसव के दौरान जटिलता आ जाने पर महिलाओं की मृत्यु हो जाती है.
- मातृ मृत्यु दर प्रसूति से जुड़े जोखिमों को दिखलाती है.
- 2011-2013 में भारत में MMR 167 था जो अब घटकर 130 हो गया है.
- मातृ मृत्यु दर में सबसे अधिक गिरावट इन राज्यों में हुई है – बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड.
- केरल में मातृ मृत्यु सबसे कम (46) है.
- महाराष्ट्र (61) और तमिलनाडु (66) क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.
GS Paper 1 Source: The Hindu
Topic : The Buddhas of Bamiyan
- बामियान घाटी हिन्दूकुश पहाड़ों से घिरा हुआ है जो अफगानिस्तान में है.
- यह घाटी प्राचीन सिल्क मार्ग (ancient silk route) पर है और इसलिए यह बहुत सारे दौर से गुजरी है.
- यह व्यापार का एक महत्त्वपूर्ण केंद्र था और प्राचीन हिन्दू-बौद्ध बस्तियों की जगह थी.
- इस घाटी में कई बौद्ध मठ, गुफाएँ और बुद्ध की प्रतिमाएँ मिलती हैं.
- घाटी में कुल मिलाकर 8 अलग-अलग स्थल हैं.
- यहाँ की मूर्तियों में सबसे प्रसिद्ध मूर्तियाँ बामियान दर्रों में हुआ करती थी जिनको तालिबान ने विस्फोटक से उड़ा दिया था.
- UNESCO ने इस घाटी को विश्व धरोहर घोषित किया है.
GS Paper 3 Source: Times of India
Topic : NIMAS expedition team to Mt Everest
- NIMAS का full-form है – National Institute for Mountaineering & Allied Sports.
- हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के दिरांग में स्थित राष्ट्रीय पर्वतारोहण एवं सम्बद्ध खेलकूद संस्थान के एक पर्वतारोही दल द्वारा माउंट एवरेस्ट की सफलतापूर्वक चढ़ाई की गई.
- यह चढ़ाई नेपाल की ओर से चलते हुए माउंट एवरेस्ट के दक्षिणी भाग में की गई.
- ऐसा पहली बार हुआ है कि निमास पर कोई पर्वतारोही दल अपने पहले ही प्रयत्न में माउंट एवरेस्ट में चढ़ने में सफल हुआ हो.
GS Paper 2 Source: PIB
Topic : The Citizenship (Amendment) Bill, 2016
- नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 के द्वारा अवैध आव्रजकों (migrants) की परिभाषा को सरकार बदलना चाह रही है.
- मूल नागरिकता अधिनियम संसद् द्वारा 1955 में पारित हुआ था.
- प्रस्तावित संशोधन के अनुसार अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आये हुए उन आव्रजकों को ही अवैध आव्रजक माना जाएगा जो हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी अथवा ईसाई नहीं हैं.
- इसके पीछे अवधारणा यह है कि जो व्यक्ति अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में धार्मिक अत्याचार का शिकार होकर भारत आते हैं, उन्हें सरकार नागरिकता देना चाहती है. परन्तु इन देशों यदि कोई मुसलमान भागकर आता है तो उसे वैध आव्रजक नहीं माना जायेगा.
GS Paper 3 Source: The Hindu
Topic : IND-INDO CORPAT
- भारत-इंडोनेशिया संयुक्त गश्ती का आरम्भ 2002 में हुआ था और अब तक प्रत्येक साल में 2 के हिसाब से ऐसी 25 गश्तियाँ हो चुकी हैं.
- इन गश्तियों को IND-INDO CORPAT (Coordinated Patrol) का नाम दिया गया है.
- इस गश्ती में दोनों देशों का एक-एक जलयान और स्थिर डैनों वाला एक वायुयान प्रयोग में लाया जाता है.
- इस समुद्री क्षेत्र में SAGAR योजना के अंतर्गत भारतीय नौसेना की ओर से कई निगरानी से सम्बन्धित गतिविधियाँ सम्पन्न की जाती हैं, जैसे – EEZ surveilance, खोज और उद्धार, HADR एवं अन्य कौशल-निर्माण एवं कौशल-वृद्धि गतिविधियाँ.
Click here for date-wise current affairs>> Sansar DCA