[Paper 1] Polity (भारतीय राज्यव्यवस्था) Answerkey UPSC 2018 Prelims

Sansar LochanAnswer Keys

See Polity (भारतीय राज्यव्यवस्था) UPSC/Civil Services Prelims Exam 2018 GS Paper 1 Answerkey Given below.

पिछली बार Polity से कुल 20 सवाल पूछे गये थे. 2018 प्रारम्भिक परीक्षा Polity से कुल सवाल की संख्या 23 है. 23 सवाल में से Basic से 12 सवाल और इंडिया इयरबुक से 7 सवाल थे और बाकी के सवाल आसमान से टपके थे.

उत्तर को हरे रंग से रंग दिया गया है.

Answerkey UPSC Pre 2018 Polity GS Paper 1

Q1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : Basic 1

  1. पहली लोक सभा में विपक्ष में सबसे बड़ा राजनीतिक दल स्वतंत्र पार्टी था.
  2. लोक सभा में “नेता-प्रतिपक्ष” को सर्वप्रथम 1969 में मान्यता दी गई थी.
  3. लोक सभा में यदि किसी दल के न्यूनतम 75 सदस्य न हों तो उसके नेता को नेता-प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता नहीं मिल सकती है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1 और 3

b) केवल 2

c) केवल 2 और 3

d) 1, 2 और 3

 

Q2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : Basic 2

  1. भारत की संसद किसी कानून विशेष को भारत के संविधान की नौंवी अनुसूची में डाल सकती है.
  2. नौंवी अनुसूची में डाले गये किसी कानून की वैधता का परीक्षण किसी न्यायालय द्वारा नहीं किया जा सकता है एवं उसके ऊपर कोई निर्णय भी नहीं किया जा सकता.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2

 

Q3. किसी देश के “नाभिकीय पूर्तिकर्ता समूह” के सदस्य बनने का/के क्या परिणाम है/हैं? India Yearbook 1

  1. इसकी पहुँच नवीनतम और सबसे कुशल परमाणु प्रौद्योगिकियों तक हो जायेगी.
  2. यह स्वमेव “नाभिकीय आयुध अप्रसार संधि” (NPT) का सदस्य बन जाता है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2

 

Q4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए India Yearbook 2

  1. आधार कार्ड का प्रयोग नागरिकता या अधिवास के प्रमाण के रूप में किया जा सकता है.
  2. एक बार जारी करने के बाद इसे निर्गत करने वाला प्राधिकरण आधार संख्या को निष्क्रिय या लुप्त नहीं कर सकता.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2

 

Q5. “विधि का नियम सूचकांक” (Rule of Law Index) को निम्नलिखित में से किसके द्वारा जारी किया जाता है? India Yearbook 3

a) एमनेस्टी इंटरनेशनल

b) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय

c) संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकाद आयुक्त कार्यालय

d) विश्व न्याय परियोजना

 

Q6. यदि भारत का राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 356 के अधीन यथा उपबंधित अपनी शक्तियों का किसी विशेष राज्य के सम्बन्ध में प्रयोग करता है, तो Basic 3

a) उस राज्य की विधान सभा स्वतः भंग हो जाती है.

b) उस राज्य के विधानंडल की शक्तियाँ संसद द्वारा या उसके प्राधिकार के अधीन प्रयोज्य होंगी.

c) उस राज्य में अनुच्छेद 19 निलम्बित हो जाता है.

d) राष्ट्रपति उस राज्य से सम्बन्धित विधियाँ बना सकता है.

 

Q7. प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : India Yearbook 4

  1. यह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की फ्लैगशिप स्कीम है.
  2. यह अन्य चीजों के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल, उद्यमवृत्ति, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता में भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी.
  3. यह देश के अविनियमित कार्यबल की कार्यकुशलताओं को राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढाँचा (National Skill Qualification Framework) के साथ जोड़ेगी.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1 और 3

b) केवल 2

c) केवल 2 और 3

d) 1, 2 और 3

 

Q8. “मोमेंटम फॉर चेंज : क्लाइमेट न्यूट्रल नाउ” यह फल किसके द्वारा प्रवर्तित की गई है? India Yearbook 5

a) जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी पैनल

b) UNEP सचिवालय

c) UNFCCC सचिवालय

d) विश्व मौसमविज्ञान संगठन

 

Q9. भारत की संसद के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सी संसदीय समिति इसकी संवीक्षा करती है और सदन को सूचित करती है कि जो विनियम, नियम, उप-नियम, उप-विधि, आदि बनाने की शक्तियाँ संविधान द्वारा प्रदत्त हैं या सदन द्वारा प्रत्यायोजित हैं उनका कार्यपालिका द्वारा इन प्रत्यायोजनों (डेलिगेशन) की परिधि के भीतर उचित प्रयोग हो रहा है? Basic 4

a) सरकार आश्वासनों संबंधी समिति

b) अधीनस्थ विधान संबंधी समिति

c) नियम समिति

d) कार्य सलाहकार (Business Advisory) समिति

 

Q10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : India Yearbook 6

  1. शिक्षा का आधार (RTE) अधिनियम के अनुसार किसी राज्य में शिक्षक के रूप में नियुक्त होने हेतु अर्ह होने के लिए किसी व्यक्ति में सम्बंधित राज्य अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता का होना आवश्यक है.
  2. RTE अधिनियम के अनुसार प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण हेतु किसी अभ्यर्थी के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लिए गये अध्यापक अर्हता परीक्षण में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
  3. भारत में 90% से अधिक अध्यापक शिक्षा संस्थान प्रत्यक्ष रूप से राज्य सरकारों के अधीन हैं.

उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं? (Very doubtful question)

a) 1 और 2

b) केवल 2

c) 1 और 3

d) केवल 3

 

Q11. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : India Yearbook 7

  1. खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनयम, 2006 ने खाद्य अपमिश्रण की रोकथाम (प्रिवेंशन ऑफ़ फ़ूड एडल्टरेशन) अधिनियम, 1954 को प्रतिस्थापित किया.
  2. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया – FSSAI) केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में स्वश्टी सेवा महानिदेशक के प्रभार में है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2

d) न तो 1, न ही 2

 

Q12. कभी-कभी समाचारों में उल्लिखित पद “टू-स्टेट सोल्यूशन” किसकी गतिविधियों के सन्दर्भ में आ जाता है? —None—

a) चीन

b) इजराइल

c) इराक

d) यमन

 

Q13. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अधीन बनाये गए उपबंधों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : —None—

  1. केवल वे ही परिवार सहायता प्राप्त खाद्यान्न लेने की पात्रता रखे हैं जो “गरीबी रेखा से नीचे” (BPL) श्रेणी में आते हैं.
  2. परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की सबसे अधिक उम्र वाली महिला ही राशन कार्ड निर्गत किये जाने के प्रयोजन से परिवार का मुखिया होगी.
  3. गर्भवती महिलाएँ एवं दूध पिलाने वाली माताएँ गर्भावस्था के दौरान और उसके छः महीने बाद तक प्रतिदिन 1600 कैलोरी वाला राशन घर ले जाने की हकदार है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) 1 और 2

b) केवल 2

c) 1 और 3

d) केवल 3

 

Q14. भारत में माल के भौगोलिक संकेत (रजिस्ट्रेशन और संरक्षण) अधिनियम, 1999 को निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित दायित्वों के अनुपालन के लिए लागू किया गया? —None—

a) आई.एल.ओ.

b) आई.एम.एफ.

c) यू.एन.सी.टी.ए.डी.

d) डब्ल्यू.टी.ओ.

 

Q15. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के 138 एवं 182 अभिसमय किससे सम्बंधित है? —None—

a) बाल श्रम

b) कृषि के तरीकों का वैश्विक जलवायु परिवर्तन से अनुकूलन

c) खाद्य कीमतों एवं खाद्य सुरक्षा का विनियमन

d) कार्यस्थल पर लिंग समानता

 

Q16. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए : Basic 5

  1. भारत के किसी राज्य में सर्वप्रथम लोकतान्त्रिक रूप से चुनी गई साम्यवादी दल की सरकार.
  2. भारत का उस समय का सबसे बड़ा बैंक “इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया” जिसका नाम बदलकर “भारतीय स्टेट बैंक” रखा गया.
  3. एयर इंडिया का राष्ट्रीयकरण किया गया और यह राष्ट्रीय वाहक बन गया.
  4. गोवा स्वतंत्र भारत का अंग बन गया.

निम्नलिखित में से कौन-सा उपर्युक्त घटनाओं का सही कालानुक्रम है ?

a) 4-1-2-3

b) 3-2-1-4

c) 4-2-1-3

d) 3-1-2-4

 

Q17. निजता के अधिकार को जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतन्त्रता के अधिकार के अंतर्भूत भाग के रूप में संरक्षित किया जाता है. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से किससे उपर्युक्त कथन सही और समुचित ढंग से अर्थित होता है? Basic 6

a) अनुच्छेद 14 एवं संविधान के 42वें संशोधन के अधीन उपबंध

b) अनुच्छेद 17 एवं भाग IV में दिए राज्य के नीति निदेशक तत्त्व

c) अनुच्छेद 21 एवं भाग III में गारंटी की गई स्वतंत्रताएँ

d) अनुच्छेद 24 एवं संविधान के 44वें संशोधन के अधीन उपबंध

 

Q18. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : Basic 7

  1. प्रत्येक M.L.A. के बोत का मूल्य अलग-अलग राज्य में अलग-अलग होता है.
  2. लोक सभा के सदस्यों के वोट का मूल्य राज्य सभा के सदस्यों के वोट के मूल्य से अधिक होता है.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2

 

Q19. भारतीय शासन अधिनियम, 1935 के द्वारा स्थापित संघ में अवशिष्ट शक्तियाँ किसे दी गई थीं? Basic 8

a) संघीय विधानमंडल को

b) गवर्नर जनरल को

c) प्रांतीय विधानमंडल को

d) प्रांतीय राज्यपालों को

 

Q20. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : Basic 9

  1. विधान सभा का/की अध्यक्ष, यदि विधान सभा का/की सदस्य नहीं रहता है/रहती है तो अपना पद रिक्त कर देगा/देगी.
  2. जब कभी विधान सभा का विघटन किया जाता है तो अध्यक्ष अपने पद को तुरंत रिक्त कर देगा/देगी.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2

d) न तो 1, न ही 2

 

Q21. विधि और स्वाधीनता के बीच सबसे उपयुक्त सम्बन्ध को, निम्नलिखित में से कौन प्रतिबिम्बित करता है? Basic 10 Controversial Question, Wait for Official Answerkey

a) यदि विधियाँ अधिक होती हैं तो स्वाधीनता कम होती है.

b) यदि विधि नहीं तो स्वाधीनता भी नहीं है.

c) यदि स्वाधीनता है तो विधि-निर्माण जनता को करना होगा.

d) यदि विधि-परिवर्तन बार-बार होता है तो वह स्वाधीनता के लिए खतरा है.

 

Q22. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : Basic 11

  1. किसी राज्य के राज्यपाल के विरुद्ध उसकी पदावधि के दौरान किसी न्यायालय में कोई दांडिक कार्यवाही नहीं की जाएगी.
  2. किसी राज्य के राज्यपाल की परिलब्धियाँ और भत्ते उसकी पदावधि के दौरान कम नहीं किए जाएँगे.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कौन सही है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1, न ही 2

 

Q23. निम्नलिखित में से किनको “विधि के शासन” के प्रमुख लक्षणों के रूप में माना जायेगा? Basic 12

  1. शक्तियों का परिसीमन
  2. विधि के समक्ष समता
  3. सरकार के प्रति जन-उत्तरदायित्व
  4. स्वतंत्रता और नागरिक अधिकार

नीचे दिए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

a) केवल 1 और 3

b) केवल 2 और 4

c) केवल 1, 2 और 4

d) 1, 2, 3 और 4

UPSC Pre 2018 Answerkey को इस पेज पर जोड़ा जा रहा है >> UPSC Answerkey 2018

Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]