Sansar डेली करंट अफेयर्स, 19 June 2018

Sansar LochanSansar DCA

Sansar Daily Current Affairs, 19 June 2018

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Banks Board Bureau

  1. Bank Board Bureau (BBB) ने विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कार्यरत 22 जनरल मैनेजरों को कार्यकारी निवेशकों के रूप में प्रोन्नति देने की अनुशंसा की है.
  2. ये अनुशंसाएँ बैंक बोर्ड ब्यूरो द्वारा योग्य उम्मीदवारों की अंतर्वीक्षा (interview) के आधार पर उन रिक्तियों के लिए की गई हैं जो 2018-19 की अवधि में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विद्यमान थीं.
  3. इस सम्बन्ध में अंतिम निर्णय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के द्वारा लिया जाएगा, जिसके अध्यक्ष प्रधानमन्त्री हैं.
  4. बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) की स्थापना RBI द्वारा नियुक्त नायक समिति की अनुशंसा पर एक स्वायत्त निकाय के रूप में फरवरी 2016 में की गई थी.
  5. ऐसा सरकार की इंद्रधनुष योजना के अंतर्गत किया गया था.
  6. ब्यूरो की स्थापना का उद्देश्य बैंकों में शीर्ष-स्तरीय नियुक्तियों के लिए सरकार को परामर्श देना तथा बैंकों को पूँजी संग्रहण की योजनाओं तथा डूबे हुए ऋणों से निपटने की रणनीतियों की सलाह देना है.

महत्त्वपूर्ण क्यों है?

  • Prelims के लिए : BBB की संरचना और कार्य, नायक समिति.
  • Mains के लिए : इंद्रधनुष योजना, नायक समिति की सिफारिशें

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : India BPO Promotion Scheme

  1. डिजिटल इंडिया पहल के अंतर्गत BPO को बढ़ावा देने की योजना (BPO promotion scheme) को विस्तारित करने की योजना केंद्र सरकार द्वारा बनाई जा रही है.
  2. सरकार का प्रस्ताव है कि इस योजना के तहत सीटों की संख्या बढ़ाकर दुगुनी कर दी जाए.
  3. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत अभिकल्पित भारतीय BPO बढ़ावा योजना (India BPO Promotion scheme – IBPS) का लक्ष्य है देश भर में BPO/ITES के लिए पूरे देश में 48,300 सीट की स्थापना को प्रोत्साहित करना.
  4. इस योजना के लिए 493 करोड़ रु. की बजटीय व्यवस्था है जिसे राज्यों के बीच जनसंख्या के अनुपात में वितिरित किया जायेगा.
  5. इस योजना में पहाड़ी राज्यों यथा हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड को प्राथमिकता दी गई है.
  6. इसमें महिलाओं के साथ-साथ दिव्यांग लोगों की आजीविका पर विशेष बल दिया जायेगा.
  7. BPO का सञ्चालन तीन शिफ्टों में होता है. अतः लगभग डेढ़ लाख प्रत्यक्ष रोजगार का इससे सृजन होने की संभावना है.
  8. साथ ही इस योजना से अच्छी खासी संख्या में अप्रत्यक्ष आजीविका का भी निर्माण होगा.

क्यों महत्त्वपूर्ण है?

  • Prelims के लिए: IBPS योजना के लक्ष्य एवं मुख्य तत्त्व
  • Mains के लिए: देश में BPO उद्द्योग का विकास एवं इसकी चुनौतियाँ

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : National Data Centre

  1. केंद्र भोपाल में पाँच लाख आभासी सर्वरों (virtual servers) के साथ देश का सबसे बड़ा नेशनल डाटा केंद्र स्थापित करने जा रहा है.
  2. इसकी स्थापना इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय सूचना केंद्र (National Informatics Centre – NIC) के द्वारा की जायेगी.
  3. विदित हो कि इससे पहले चार नेशनल डाटा सेंटर भुवनेश्वर, दिल्ली, हैदराबाद और पुणे में स्थापित हुए थे.
  4. NIC सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अन्दर आने वाला एक सर्वोच्च वैज्ञानिक एवं तकनीकी संगठन है जो सरकार की सूचना एवं संचार तकनीकी मामलों (Information and Communication Technology – ICT) को देखता है.
  5. आजकल देशवासी ऑनलाइन सेवाओं को चाहने लगे हैं और सरकार ने भी कई ई-गवर्नेंस की परियोजनाएँ बनाई हैं जिसके कारण इन केन्द्रों का महत्त्व बढ़ता जा रहा है.
  6. ऊपर बताई गई अपेक्षाओं को देखते हुए NIC ने सभी स्तरों पर सरकार के लिए नवीनतम सुविधाओं से युक्त राष्ट्रीय डाटा केंद्र स्थापित किये हैं.
  7. ये केंद्र 24 घंटे संचालित होते हैं और इनपर कुशल कर्मियों द्वारा सूचना प्रणालियों का प्रबन्धन किया जाता है.

क्यों महत्त्वपूर्ण है?

  • Prelims के लिए: NIC और NDC- मुख्य तत्त्व और उद्देश्य
  • Mains के लिए : ICT एवं देश में इसका विकास

GS Paper 2 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : International Classification of Diseases (ICD-11)

  1. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रोगों का एक नया अंतर्राष्ट्रीय वर्गीकरण निर्गत किया है जिसे ICD -11 की संज्ञा दी गई है.
  2. ICD मृत्यु एवं रुग्णता (mortality) के लिए वैश्विक सूचना मापदंड को कहते हैं.
  3. ICD का प्रयोग रोगों की चिकित्सा एवं उनसे सम्बंधित शोध में बढ़ता ही जा रहा है.
  4. इसके आधार पर स्वास्थ्य की देखभाल का प्रबंधन, प्रतिफलों की निगरानी तथा धन का आवंटन किया जाता है.
  5. ICD का प्रयोग मृत्य से सम्बंधित आँकड़ों को प्रतिवेदित करने के लिए सौ से अधिक देशों द्वारा किया जाता है.
  6. Millennium Development Goals की दिशा में हुई प्रगति को मापने के लिए एवं विश्व-भर में मृत्यु तथा रोग की दरों की निगरानी में इसका प्रयोग होता है.
  7. ICD -11 में स्वास्थ्य से सम्बंधित रुझानों और आँकड़ों के बारे में सूचना रहती है.
  8. इसमें चोटों, रोगों और मृत्यु के कारणों से सम्बंधित लगभग 55,000 unique codes होते हैं.
  9. नई ICD -11 में औषधियों एवं वैज्ञानिक शोध में हुई प्रगति का ब्यौरा भी रहता है, उदाहरण के लिए – एंटी-माइक्रोबियल रेसिस्टेंस से सम्बंधित इसके कोड Global Antimicrobial Resistance Surveillance System (GLASS) के अधिक अनुरूप हैं.

क्यों महत्त्वपूर्ण है?

  • Prelims और Mains के लिए: ICD क्या है? इसका उपयोग और महत्त्व.

GS Paper 3 Source: The Hindu

the_hindu_sansar

Topic : Cop Connect

  1. Cop Connect एक mobile application है जिसे तेलंगाना पुलिस ने अपने आंतरिक संचार के उद्देश्य से बनाया है.
  2. यह WhatsApp की तर्ज पर तैयार किया गया है.
  3. इससे तेलंगाना पुलिस को न केवल बाधा-रहित संचार की सुविधा मिलेगी अपितु इससे सूचनाएँ सुरक्षित भी रहेंगी.
  4. WhatsApp में हद से हद तक 256 लोगों का ग्रूप बनाया जा सकता है पर इस app में ग्रूप की सदस्यों की संख्या असीमित होगी.
  5. तेलंगाना में 60 हजार से अधिक पुलिसकर्मी हैं जो राज्य-भर के 31 जिलों में फैले हुए हैं.
  6. यह app इनको जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा.
  7. इससे पुलिस की आंतरिक सूचनाएँ पूर्णतः सुरक्षित रहेंगी क्योंकि इससे जुड़ा सर्वर पुलिस विभाग के नियंत्रण में होगा.

Read Sansar Daily Current Affairs >> Sansar DCA

Read them too :
[related_posts_by_tax]