2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 31 May – 06 June

Sansar LochanQuiz 2018

आज हम 31 मई से 06 जून तक के Sansar Current Affairs Quiz दे रहे हैं. ये सारे Test Series के सवाल Sansar Daily Current Affairs पर आधारित होते हैं. इसलिए जब तक आप हमारा Daily Current Affairs नहीं पढेंगे, इन सवालों का उत्तर देना आपके लिए मुश्किल होगा. जैसा आप जानते हैं कि इस quiz section को daily से बदलकर weekly बना दिया गया है इसलिए आप सारे Quiz को इस लिंक से प्राप्त कर सकते हैं >>> Sansar Weekly Quiz

[stextbox id=’info’]Tips: Search in GOOGLE typing “Sansar Weekly Quiz” and you will get all Quiz Collection[/stextbox]

2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 31 May - 6 June

Congratulations - you have completed 2018 QUIZ :- Sansar Current Affairs, 31 May - 6 June. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
पासीघाट हवाई अड्डा (Pasighat airport) भारत के किस राज्य में स्थित है?
A
उत्तराखंड
B
उत्तर प्रदेश
C
असम
D
अरुणाचल प्रदेश
Question 1 Explanation: 
अरुणाचल प्रदेश में पहली बार कोई व्यवसायिक विमान उसके पासीघाट हवाई अड्डे पर उतरा. यह व्यवसायिक विमान कलकत्ता से गुवाहाटी होते हुए पासीघाट हवाई अड्डा पहुँचा. इस विमान में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू बैठे हुए थे.
Question 2
वी.के. अग्निहोत्री समिति का हाल ही में गठन किया गया है. इस समिति का मुख्य कार्य क्या है?
A
प्लास्टिक कचरे को नदी, समुद्र, नहरों आदि में फेकने वालों के लिए कड़े दंड का प्रावधान करना
B
राज्यसभा कार्यवाही नियम में सुधार लाना
C
आयुष्मान भारत योजना का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करना
D
स्पेक्ट्रम घोटाले की पुनः जाँच करना
Question 2 Explanation: 
उपराष्ट्रपति अथवा राज्य सभा के सभापति ने राज्यसभा कार्यवाही नियम में सुधार लाने के लिए एक द्विसदस्यीय समिति का गठन किया है. इस समिति के अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा महासचिव वी.के. अग्निहोत्री होंगे.
Question 3
  भारत में खाद्य सुरक्षा के चार पहलू माने जाते हैं – पहुँच, उपलब्धता, उपयोगिता और स्थायित्व. सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में इन पहलुओं में एक और पहलू को जोड़ दिया है. वह क्या है?    
A
पोषक तत्त्व ग्रहण करने का अधिकार
B
शिक्षा का अधिकार
C
भोजन का अधिकार
D
अनशन करने का अधिकार
Question 4
  कौन-सा भारतीय समुद्र-तट (beach) एशिया का पहला बीच बन गया है जिसे ब्लू फ्लैग प्रमाणपत्र दिया गया है?  
A
चंद्रभागा (ओडिशा)
B
गोकर्ण (कर्नाटक)
C
मरारी (केरल)
D
गणपति पुले (महाराष्ट्र)
Question 4 Explanation: 
ओडिशा के कोणार्क के तट रेखा पर स्थित चंद्रभागा बीच एशिया का पहला बीच है जिसे ब्लू फ्लैग प्रमाणपत्र दिया गया है. इस प्रकार का प्रमाणपत्र (tag) उस बीच (beach) को दिया जाता है जो पर्यावरण के अनुकूल एवं साफ़-सुथरा हो तथा जिसमें सैलानियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ हों.
Question 5
  “ताज घोषणा” एक कार्यक्रम का नाम है जिसका उद्देश्य__________ को कचरा-मुक्त बनाना है.  
A
ताज महल
B
देश के 1000 गाँवों
C
स्मार्ट सिटी
D
712 जिलों
Question 5 Explanation: 
“ताज घोषणा” एक कार्यक्रम का नाम है जिसका उद्देश्य ताज महल को कचरा-मुक्त बनाना है. ताज घोषणा में यह संकल्प किया गया था कि 17वीं शताब्दी में निर्मित इस इमारत की 500 मीटर परिधि में कोई भी प्लास्टिक का कचरा नहीं रहने दिया जायेगा.
Question 6
भारतीय वन्यजीव संस्थान (Wildlife Institute of India) किस शहर में स्थित है?
A
राँची
B
देहरादून
C
कांगड़ा
D
जलंधर
Question 7
भारत के लिए मेथनॉल इकॉनमी (methanol economy) को अपनाना एक महत्त्वपूर्ण कदम है. इस इकॉनमी को अपनाने से क्या संभव हो पायेगा?
A
मीथेन गैस की मात्रा को वातावरण से कम किया जा सकेगा.
B
शेल गैस का प्रयोग बिजली उत्पादन में किया जा सकेगा.
C
LPG का प्रयोग अधिक से अधिक किया जा सकेगा.
D
ईंधन प्रणाली पूर्णतया हाइड्रोजन पर आधारित हो जाएगी.
Question 7 Explanation: 
देश की ईंधन प्रणाली को पूर्णतया हाइड्रोजन पर आधारित करने के सपने को साकार करने के लिए मेथनॉल इकोनॉमी (methanol economy) को अपनाना एक महत्त्वपूर्ण कदम है. मेथनॉल (methanol) ईंधन एक ऐसा ईंधन है जिसकी कभी कमी नहीं होगी क्योंकि यह विविध और प्रचुर स्रोतों से निकाला जा सकता है, जैसे – प्राकृतिक गैस, कोयला (भारत का अधिक राख वाला कोयला), बायोमास, ठोस कचरा और सबसे बढ़कर वायुमंडल में विद्यमान कार्बोन डाइऑक्साइड (Co2) से.
Question 8
मातृ मृत्यु दर (MMR) के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा/से तथ्य सही है/हैं?  
  1. भारत ने मातृ मृत्यु दर (MMR) में 22% की बढ़ोतरी दर्ज की है.
  2. MMR को प्रति हजार शिशु के जन्म पर माता की मृत्यु के अनुपात के रूप में परिभाषित किया जाता है.
  3. केरल में मातृ मृत्यु सबसे कम है.
 
A
1 और 2
B
2 और 3
C
केवल 3
D
1 और 3
Question 8 Explanation: 
भारत ने मातृ मृत्यु दर (MMR) में 22% की गिरावट दर्ज की है. MMR को प्रति 1 लाख शिशु के जन्म पर माता की मृत्यु के अनुपात के रूप में परिभाषित किया जाता है.
Question 9
बामियान घाटी के विषय में निम्नलिखित कथन/कथनों में कौन सही है/हैं?
  1. बामियान घाटी पाकिस्तान में है.
  2. इस घाटी में कई जैन मन्दिर और पीठ देखे जा सकते हैं.
  3. इतिहास में यह व्यापार का एक महत्त्वपूर्ण केंद्र था.
A
केवल 1
B
1 और 2
C
केवल 3
D
1 और 3
Question 9 Explanation: 
बामियान घाटी हिन्दूकुश पहाड़ों से घिरा हुआ है जो अफगानिस्तान में है. इस घाटी में कई बौद्ध मठ, गुफाएँ और बुद्ध की प्रतिमाएँ मिलती हैं.
Question 10
  किसके काल में आशूरखाने (Badshahi Ashurkhana) को बंदीखाना बना दिया गया था?  
A
अकबर
B
शाहजहाँ
C
शेरशाह सूरी
D
औरंगजेब
Question 10 Explanation: 
तेलंगाना सरकार और आगा खान ट्रस्ट हैदराबाद के 17वीं शताब्दी के आशूरखाने का संयुक्त रूप से पुनरुद्धार करने जा रहे हैं. इस अशूरखाने को मुहम्मद कुली क़ुतुब शाह ने बनवाया था.
Question 11
किस राज्य सरकार ने हाल ही में पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा (गोपालबंधु संवादिक स्वास्थ्य बीमा योजना) उपलब्ध कराने की पहल की है?
A
राजस्थान
B
मध्यप्रदेश
C
ओडिशा
D
प.बंगाल
Question 11 Explanation: 
ओडिशा सरकार ने पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा शुरू की है. इस बीमा योजना का नाम गोपालबंधु संवादिक स्वास्थ्य बीमा योजना है.
Question 12
बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -5 के विषय में कौन-से तथ्य सही है/हैं?
  1. इसका रेंज 5,000 km से अधिक है.
  2. यह भारत में निर्मित अन्य मिसाइलों की तुलना में सबसे अधिक दूरी तक जा सकती है.
  3. यह सतह से सतह मार करने वाली मिसाइल है.
A
1 और 2
B
2 और 3
C
केवल 1
D
1, 2 और 3
Question 13
बर्न समझौता (Berne Convention) किस प्रकार का एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है?
A
इस समझौते का उद्देश्य विश्व से आंतकवाद को जड़ से खत्म करना है.
B
प्लास्टिक से हो रहे पर्यावरणीय दुष्प्रभाव को रोकना है.
C
यह समझौता ग्लेशियर को पिघलने से रोकने के लिए प्रयासरत है.
D
यह समझौता रचनाकारों की कृतियों और अधिकारों का संरक्षण करता है.
Question 13 Explanation: 
बर्न समझौता कॉपीराइट से सम्बंधित एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है जिस पर 1886 में स्विट्ज़रलैंड के बर्न शहर में मुहर लगी थी.
Question 14
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) की स्थापना में निम्नलिखित में से कौन जाने-माने व्यक्तित्व शामिल नहीं थे?
A
लाला लाजपत राय
B
दीवान चमन लाल
C
जोसेफ बैपटिस्टा
D
मोतीलाल नेहरु
Question 14 Explanation: 
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) भारत का सबसे पुराना ट्रेड यूनियन संघ है. इसकी स्थापना 1920 में बॉम्बे में लाला लाजपत राय, जोसेफ बैपटिस्टा, एन.एम जोशी, दीवान चमन लाल और कुछ अन्य लोगों ने की थी.
Question 15
  हाल ही में IBSA की मंत्रिस्तरीय बैठक प्रिटोरिया में आयोजित की गई. IBSA में निम्नलिखित में से कौन-सा देश शामिल नहीं है?  
A
भारत
B
दक्षिणी अफ्रीका
C
ब्राजील
D
अर्जेंटीना
Question 15 Explanation: 
हाल ही में IBSA की मंत्रिस्तरीय बैठक प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित की गई. यह संगठन भारत, ब्राज़ील और दक्षिणी अफ्रीका जैसे उभरते हुए देशों के बीच समन्वयन के लिए बनाया गया है.
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 15 questions to complete.

Sansar Weekly Quiz : Topics included :-

  1. पासीघाट हवाई अड्डा (Pasighat airport)
  2. वी.के. अग्निहोत्री समिति
  3. भारत में खाद्य सुरक्षा, सुप्रीम कोर्ट का निर्णय
  4. ब्लू फ्लैग प्रमाणपत्र
  5. ताज घोषणा
  6. भारतीय वन्यजीव संस्थान (Wildlife Institute of India)
  7. मेथनॉल इकॉनमी (methanol economy) in Hindi
  8. मातृ मृत्यु दर (MMR)
  9. बामियान घाटी
  10. आशूरखाना (Badshahi Ashurkhana)
  11. गोपालबंधु संवादिक स्वास्थ्य बीमा योजना
  12. बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -5 details
  13. बर्न समझौता (Berne Convention)
  14. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) की स्थापना
  15. IBSA में सम्मिलित देश
[vc_row][vc_column][vc_column_text][/vc_column_text][vc_btn title=”Click here for Sansar Weekly Quiz” color=”inverse” align=”center” button_block=”true” link=”url:https%3A%2F%2Fwww.sansarlochan.in%2Fsansar-current-affairs-quiz-hindi%2F|||”][/vc_column][/vc_row]
Spread the love
Read them too :
[related_posts_by_tax]