कई दिनों से ब्लॉग के हिंदी माध्यम के छात्र अनुग्रह कर रहे थे कि आपका IAS या UPSC से सम्बंधित App होता तो कितना अच्छा होता. पर आप यह नहीं जानते कि मैं App और अन्य तकनीकी चीजों को लेकर मैं बड़ा वाला अनाड़ी हूँ. मैंने सोचा कि किसी app developer से बात करता हूँ. मैंने एक से बात की और उसे अपनी requirements बतायी. मेरा लम्बा चौड़ा भाषण सुनकर जब उसने Budget बताया तो मेरा सर चकरा गया. फिर मैंने सोचा मैं इतना तो afford नहीं कर सकता. फिर मैंने internet में ही free app developing software खोजा पर उससे भी कुछ ख़ास हासिल नहीं हो पाया.

मैं चाहता था कि आप Quiz खेलो, PDF easily डाउनलोड कर लो….पर मेरे इतने सारे requirements को पूरा करने के लिए app developers मुझे कंगाल करने पर तुले थे. फिर मैंने दिमाग लगाया कि एक सिविल सेवा परीक्षार्थी को चाहिए क्या? सबसे पहले तो एक सिविल सर्विसेज परीक्षा (IAS or UPSC) की तैयारी करने वाले को नित्य रूप से रेडियो सुनना बहुत जरुरी है. तो मैंने एक लिस्ट बनाया. लिस्ट कुछ इस तरह से बना –

✓ एक तो मेरा ब्लॉग उसमें पढ़ा जा सके.

✓ दूसरा डेली रेडियो सुना जा सके. (यह बहुत जरुरी और अनिवार्य habit है)

✓ PDF आदि download किया जा सके

✓ छात्र मेरा विडियो देख सकें

✓ PIB के updates आपको मिलते रहें.

✓ एक ऐसा प्लेटफार्म जहाँ से मैं आपको कुछ बोल सकूँ (audio)

✓ जहाँ आप मुझे एक क्लिक से ही email कर सकें.

पैसा कहाँ से आया?

इस app को अंततः मैंने किसी फिरंगी वेबसाइट से बनाया.  वे मुझसे $8 dollar हर महीने charge करेंगे. मैंने एक साल का प्लान खरीद लिया यानी 8×12 = 96 dollars (भारतीय रुपये में = 7105.29 रु.)

मैंने अपनी इच्छाओं की लिस्ट को अवश्य छोटा बना दिया पर जब app जो अंततः बन कर आया तो मुझे अच्छा लगा. मेरी 75% requirements पूरी हो रही थी.

जहाँ तक पैसे का सवाल है तो ख़ुशी की बात यह है कि इसमें अधिकांश पैसा आप लोगों का ही है. आपने जो हमारा Sansar DCA अप्रैल से जुलाई वाला Ebook ख़रीदा उसका मैंने दो काम किया –

  • आधे पैसे को मैंने Kerala Flood Relief में डोनेट कर दिया. (https://donation.cmdrf.kerala.gov.in/)
  • आधे पैसे मैंने इस App को खरीदने में लगा दिए.

kerala donate

 

आशा है कि आपको भी यह app अच्छा लगेगा और आपका पैसा सही जगह गया, इसकी भी आपको शायद ख़ुशी होगी. पर आप वादा करें कि आप रोज रेडियो सुनेंगे, उसमें होने वाली चर्चाओं सुन कर हमेशा updated रहें.

और हाँ IAS / UPSC App अच्छा लगे तो Google App Play Store जाकर उसको पाँच सितारा जरुर दें ताकि मुझे थोड़ा-बहुत उत्साह हो.

5.00

★★★★★
 
Spread the love