IAS छात्रों के लिए आधुनिक भारत इतिहास के लिए नई मुहीम – #AdhunikIndia

Sansar LochanUncategorized

[vc_row][vc_column width=”1/2″][vc_column_text]कल इस ब्लॉग के एडिटर संसार जी ने मुझे कहा कि सर आप Modern History के Short Notes लिखो और उसकी एक series दिसम्बर के अंत तक ख़त्म कर दो. वैसे तो रिश्ते में मैं एडिटर जी (संसार लोचन) का पिता हूँ पर मुझे वह “सर” कहकर ही पुकारते हैं. सच कहूँ तो आधुनिक इतिहास को इतनी जल्दी कवर करना मेरे लिए इतना आसान नहीं है. मैं इस ब्लॉग पर पहले से इतिहास से सम्बंधित पोस्ट लिखता आया हूँ. यदि आपको पता नहीं हो तो यहाँ जाकर आप सारे नोट्स देख सकते हो > History Notes

एडिटर जी का आदेश है कि जो छात्र 2019 सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें खिचड़ी वाली नोट्स नहीं चाहिए. उनके लिए मुझे अब नए रूप से नोट्स तैयार करना होगा जहाँ से वे सिलसिलेवार ढंग से सभी चीजों को क्रम से पढ़ सकें.

फिर हमारी टीम ने प्लान बनाया कि मानो नोट्स तैयार भी हो जाता है पर उन्हें एक साथ दिखाया कहाँ जाए?

  • पहला तरीका है कोई # Hashgtag बनाना जिससे लोग सर्च करके सभी नोट्स पा लें. इसके लिए Twitter मंच या Instagram मंच का प्रयोग किया जा सकता है.
  • दूसरा तरीका है यह है कि हमारे Android App में एक सेक्शन ऐसा तैयार किया जाए जहाँ आधुनिक इतिहास के सभी नोट्स एक साथ मिलें.

पहला तरीका इसलिए बेकार लगा क्योंकि हर लोग के पास Twitter या Instagram account नहीं होता. दूसरा तरीका कुछ ठीक लगा क्योंकि Android mobile तो आज कल सब के पास है इसलिए वो app easily access कर सकते हैं.

वैसे आपके पास यदि Twitter Account या Instagram है तो आप हमें follow कर सकते हैं –

[/vc_column_text][/vc_column][vc_column width=”1/2″][vc_single_image image=”6415″ img_size=”medium” alignment=”center” style=”vc_box_circle” title=”Dr. Sajiva”][vc_column_text]मेरा संक्षिप्त परिचय

मेरा नाम डॉ. सजीव लोचन है. मैंने सिविल सेवा परीक्षा, 1976 में सफलता हासिल की थी. 2011 में झारखंड राज्य से मैं सेवा-निवृत्त हुआ. फिर मुझे इस ब्लॉग से जुड़ने का सौभाग्य मिला. चूँकि मेरा विषय इतिहास रहा है और इसी विषय से मैंने Ph.D. भी की है तो आप लोगों को इतिहास के शोर्ट नोट्स जो सिविल सेवा में काम आ सकें, उपलब्ध करवाता हूँ. मुझे UPSC के इंटरव्यू बोर्ड में दो बार बाहरी सदस्य के रूप में बुलाया गया है. इसलिए मैं भली-भाँति परिचित हूँ कि इतिहास को लेकर छात्रों की कमजोर कड़ी क्या होती है.

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_separator color=”violet” style=”shadow” border_width=”4″][vc_column_text]तो अब आपको करना क्या है कि हम लोगों ने एक App बनाया है, जिसकी लिंक यह है > Classes by Sansar Lochan

 

1. सबसे पहले इस android app को आप download करें.

 

2. फिर इसके सबसे पहले आइकन को दबाएँ…

sansar_lochan_app

3. फिर थोड़ा नीचे जाकर इस आइकन पर क्लिक करें

sansar_lochan_app[/vc_column_text][vc_separator color=”violet” style=”shadow” border_width=”6″][vc_text_separator title=”यदि आप के पास एंड्राइड फ़ोन भी नहीं है तो आप Google में #AdhunikIndia टाइप करके सारे नोट्स सर्च कर सकते हैं” i_icon_fontawesome=”fa fa-google” add_icon=”true”][vc_media_grid style=”pagination” items_per_page=”1″ element_width=”12″ loop=”yes” autoplay=”2″ item=”masonryMedia_Default” grid_id=”vc_gid:1538505475613-2063ea55-4a0c-7″ include=”7963,7964″][/vc_column][/vc_row][vc_row][/vc_row]

Read them too :
[related_posts_by_tax]