NCERT किताबों से कुछ सवाल हम MCQ (multiple choice questions) के रूप में इकठ्ठा कर रहे हैं. अभी तो हमने 10 सवाल इकट्ठे किये हैं. यदि आपको पसंद आये तो कृपया कमेंट करके हमें यह बताएँ कि आपके लिए ये सवाल कितने उपयोगी हैं ताकि हम लोग और भी सवाल या 100 सावालों की पूरी टेस्ट सीरीज आगे के दिनों में launch कर सकें.[no_toc]
Information
NCERT Based Questions for UPSC Exam Part 5
You have already completed the quiz before. Hence you can not start it again.
Quiz is loading...
You must sign in or sign up to start the quiz.
You have to finish following quiz, to start this quiz:
Results
0 of 10 questions answered correctly
Your time:
Time has elapsed
You have reached 0 of 0 points, (0)
Average score |
|
Your score |
|
Categories
- Not categorized 0%
- 1
- 2
- 3
- 4
- 5
- 6
- 7
- 8
- 9
- 10
- Answered
- Review
-
Question 1 of 10
1. Question
1 pointsनिम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. शिलप्पादिकारम महाकाव्य की रचना ‘इलांगो’ ने की थी।
2. वाल्मीकि को संस्कृत रामायण का लेखक माना जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
Consider the following statements.
1. Ilango wrote the Silappadikaram
2. Valmiki wrote the Sanskrit Ramayana.
Which of the above statements is/are correct?
Correct
Incorrect
-
Question 2 of 10
2. Question
1 pointsनिम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. कागज का आविष्कार सर्वप्रथम भारत में हुआ था।
2. ‘आर्यभट्टीय’ नामक पुरस्तक की रचना वराहमिहिर ने की थी।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं?
Consider the following statements
1. The first invention of paper was in India.
2. The book named Aryabhattiya was written by Varahmihir.
Which of the above statements is/are incorrect?
Correct
कागज़ का आविष्कार सर्वप्रथम चीन में हुआ था ना कि भारत में अतः कथन 1 सत्य नहीं है. आर्यभट्टीयम नामक पुस्तक की रचना खगोलशास्त्री एवं गणितज्ञ आर्यभट्ट ने की थी, न कि वराहमिहिर ने. अतः कथन 2 सत्य नहीं है. प्रश्न में असत्य कथनों के विषय में पूछा गया है, इसलिए विकल्प (c) होगा.
Incorrect
कागज़ का आविष्कार सर्वप्रथम चीन में हुआ था ना कि भारत में अतः कथन 1 सत्य नहीं है. आर्यभट्टीयम नामक पुस्तक की रचना खगोलशास्त्री एवं गणितज्ञ आर्यभट्ट ने की थी, न कि वराहमिहिर ने. अतः कथन 2 सत्य नहीं है. प्रश्न में असत्य कथनों के विषय में पूछा गया है, इसलिए विकल्प (c) होगा.
-
Question 3 of 10
3. Question
1 points‘‘समुद्र असीम है-सूर्य, चांद या तारों की गति को देखे बिना यह पता लगा पाना असंभव है कि पूर्व किधर है, या पश्चिम किस दिशा में है। अगर बरसात और अंधेरा हो, तो जहाज को हवा की रूख में ले जाने के अलावा और कोई चारा नहीं।’’
उपर्युक्त कथन का वर्णन किस तीर्थयात्री ने अपने यात्रा वृतांत में किया है?
“The sea itself is boundless in extent, it is impossible to know east or west, except by observing the motion of the sun, moon or stars . If it is dark, rainy weather, the only plan is to steer by the wind”.
Which pilgrim wrote the above lines in his travelogue?
Correct
इस कथन का वर्णन फाह्यान (Faxian) नामक तीर्थयात्री ने अपनी यात्रा के दौरान समुद्र के लिए किया है.
Incorrect
इस कथन का वर्णन फाह्यान (Faxian) नामक तीर्थयात्री ने अपनी यात्रा के दौरान समुद्र के लिए किया है.
-
Question 4 of 10
4. Question
1 pointsनिम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. समुद्रगुप्त की प्रशंसा में उसके दरबारी कवि कल्हण ने संस्कृत में कविता लिखी जिसकी खुदाई इलाहाबाद में अशोक स्तम्भ पर की गई थी।
2. समुद्रगुप्त ने आर्यावर्त्त के नौ शासकों को हराकर अपने साम्राज्य में मिला लिया।
3. प्रयाग, उज्जैन तथा पाटलिपुत्र गुप्त शासन के महत्त्वपूर्ण केन्द्र थे।
4. कवि कालिदास और खगोलशास्त्री आर्यभट्ट समुद्रगुप्त के दरबार में थें।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं?
Consider the following statements.
1. In praise of Samudragupta, his court poet Kalhana wrote poetry in Sanskrti, which is excavated in Ashok pillar at Allahabad.
2. Samudragupta defeated nine rulers of Aryavarta and included them in his empire.
3. Prayag, Ujjain and Patliputra were the main centres of the Gupta Dynasty.
4. The poet Kalidasa and astronomer Aryabhatta were courtiers of Samudragupta.
Which of the above statements is/are incorrect?
Correct
समुद्रगुप्त की प्रशंसा में उसके दरबारी कवि हरिषेण द्वारा संस्कृत में एक कविता लिखी गई जिसकी खुदाई प्रयागराज के अशोक स्तम्भ पर की गई. इसे प्रयाग प्रशस्ति के नाम से भी जाना जाता है. समुद्रगुप्त ने आर्यावर्त्त के नौ शासकों को हराकर अपने साम्राज्य में मिला लिया. प्रयागराज, उज्जैन तथा पाटलिपुत्र गुप्त शासन के महत्त्वपूर्ण केंद्र थे. कवि कालिदास और खगोलशास्त्री आर्यभट्ट समुद्रगुप्त के दरबार में थे. अतः कथन 1 असत्य है एवं अन्य तीनों कथन सत्य हैं.
Incorrect
समुद्रगुप्त की प्रशंसा में उसके दरबारी कवि हरिषेण द्वारा संस्कृत में एक कविता लिखी गई जिसकी खुदाई प्रयागराज के अशोक स्तम्भ पर की गई. इसे प्रयाग प्रशस्ति के नाम से भी जाना जाता है. समुद्रगुप्त ने आर्यावर्त्त के नौ शासकों को हराकर अपने साम्राज्य में मिला लिया. प्रयागराज, उज्जैन तथा पाटलिपुत्र गुप्त शासन के महत्त्वपूर्ण केंद्र थे. कवि कालिदास और खगोलशास्त्री आर्यभट्ट समुद्रगुप्त के दरबार में थे. अतः कथन 1 असत्य है एवं अन्य तीनों कथन सत्य हैं.
-
Question 5 of 10
5. Question
1 pointsनिम्न कथनों पर विचार कीजिए –
1. पल्लव और चालुक्य दक्षिण भारत के सबसे महत्त्वपूर्ण राजवंश थें।
2. पल्लवों का राज्य कृष्णा और तुंगभद्रा नदियों के बीच स्थित था जबकि चालुक्यों का राज्य उनकी राजधानी काँचीपुरम के आस-पास के क्षेत्रों से लेकर कावेरी नदी के डेल्टा तक फ़ैला था।
3. पल्लवों और चालुक्यों को राष्ट्रकूट तथा चोल वंशों ने समाप्त कर दिया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
Consider the following statements.
1. Pallava and Chalukya were important rulers of Southern India.
2. Pallavas had the territory between Krishna and Tungabhadra rivers whereas Chalukyas’ territory was around their capital Kanchipuram and was extended to delta of Kaveri river.
3. Pallavas and Chalukyas were vanquished by the Rashtrakutas and Chola Dynasty.
Which of the above statements is/are correct?
Correct
पल्लव और चालुक्य दक्षिण भारत के सबसे महत्त्वपूर्ण राजवंश थे. अतः कथन 1 सत्य है. पल्लवों का राज्य उनकी राजधानी काँचीपुरम के आस-पास के क्षेत्रों से लेकर कावेरी नदी के डेल्टा तक फैला था, जबकि चालुक्यों का राज्य कृष्णा और तुंगभद्रा नदियों के बीच स्थित था. अतः कथन 2 असत्य है. पल्लवों और चालुक्यों को राष्ट्रकूट तथा चोल वंशों ने समाप्त कर दिया था. अतः कथन 3 सत्य है.
Incorrect
पल्लव और चालुक्य दक्षिण भारत के सबसे महत्त्वपूर्ण राजवंश थे. अतः कथन 1 सत्य है. पल्लवों का राज्य उनकी राजधानी काँचीपुरम के आस-पास के क्षेत्रों से लेकर कावेरी नदी के डेल्टा तक फैला था, जबकि चालुक्यों का राज्य कृष्णा और तुंगभद्रा नदियों के बीच स्थित था. अतः कथन 2 असत्य है. पल्लवों और चालुक्यों को राष्ट्रकूट तथा चोल वंशों ने समाप्त कर दिया था. अतः कथन 3 सत्य है.
-
Question 6 of 10
6. Question
1 pointsचोल प्रशासन के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
1. प्रशासन की प्राथमिक इकाई गांव होते थे।
2. ब्राह्मण भूस्वामियों का संगठन ‘सभा’ कहलाती थी।
3. ‘नगरम्’ व्यापारियों के एक संगठन का नाम था।
सही कूट का चयन करें –
Which of the following statements is/are correct regarding Chola administration?
1. The primary unit of administration was village.
2. Brahman land owners’ organisation was called SABHA.
3. NAGARAM was the name of an organisation of traders.
Choose the right code :
Correct
Incorrect
-
Question 7 of 10
7. Question
1 pointsराजा की सेना के काफिले के संदर्भ में किस कवि ने लिखा है कि ‘‘पूरी दुनिया धूल के गर्त में डूब जाती थी।’’
In reference to the convoy of the King’s army, which poet said that “The whole world was swallowed up in dust”.
Correct
Incorrect
-
Question 8 of 10
8. Question
1 points‘बेदुइन’ के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. ये घुमक्कड़ कबीले होते थे।
2. ये मुख्य रूप से ऊँटों पर आश्रित होते थे।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
In reference to BEDUIN , consider the following statements.
1. It was a nomadic tribe.
2. They were mainly dependent on camels.
Which of the above statements, is/are correct?
Correct
बेदुइन मुख्यतः अरब में रहने वाले लोग थे जो घुमक्कड़ कबीले होते थे. ये मुख्य रूप से ऊँटों पर आश्रित थे.
Incorrect
बेदुइन मुख्यतः अरब में रहने वाले लोग थे जो घुमक्कड़ कबीले होते थे. ये मुख्य रूप से ऊँटों पर आश्रित थे.
-
Question 9 of 10
9. Question
1 pointsनिम्नलिखित को सुमेलित कीजिए –
A. प्रदक्षिणापथ 1. देवी-देवताओं की मूर्ति स्थापित करने का स्थान B. स्तूप 2. स्तूप के चारों तरफ वृत्ताकार पथ C. गर्भगृह 3. मंदिर में लोगों के इकट्ठा होने की जगह D. मण्डप 4. टीला कूट- A B C D के साथ क्रमशः मिलान करें
Match the following
A.Pradakshinapath 1. Place to establish statue of the God/Goddess. B.Stupa 2.Circular path around the Stupa C.Garbhagriha 3. The place of gathering for the people. D.Mandap 4.Mound Correct
गुप्तकालीन इमारतों में प्रदक्षिणापथ, स्तूप, गर्भगृह एवं मंडप देखने को मिलता है. स्तूपों के चारों ओर परिक्रमा करने के लिए एक वृत्ताकार पथ बना होता था, जिसे प्रदक्षिणापथ कहते हैं. स्तूप का शाब्दिक अर्थ टीला होता है. गर्भगृह मंदिरों का वह भाग होता है जहाँ मुख्य देवी या देवता की मूर्ति को रखा जाता था. मन्दिरों में मंडप नाम की एक जगह होती थी जहाँ लोग इकट्ठे होकर सभा करते थे.
Incorrect
गुप्तकालीन इमारतों में प्रदक्षिणापथ, स्तूप, गर्भगृह एवं मंडप देखने को मिलता है. स्तूपों के चारों ओर परिक्रमा करने के लिए एक वृत्ताकार पथ बना होता था, जिसे प्रदक्षिणापथ कहते हैं. स्तूप का शाब्दिक अर्थ टीला होता है. गर्भगृह मंदिरों का वह भाग होता है जहाँ मुख्य देवी या देवता की मूर्ति को रखा जाता था. मन्दिरों में मंडप नाम की एक जगह होती थी जहाँ लोग इकट्ठे होकर सभा करते थे.
-
Question 10 of 10
10. Question
1 pointsनागानंद, रत्नावली और प्रियदर्शिका के रचयिता कौन हैं?
Who is the writer of Nagananda, Ratnavali and Priyadarshika?
Correct
Incorrect
ये सारे सवाल आसान हैं. UPSC लेवल के होंगे, ऐसी कोई आवश्यकता नहीं है. यह टेस्ट बस इसलिए दिया जा रहा है कि आपने NCERT को कितनी बार और कितनी गहराई से पढ़ा है.
To play other GK Quizzes, click Here