[Answerkey] CSAT 2016: Geography MCQ Solved in Hindi

Sansar LochanAnswer Keys, Geography

geography_csat_2016_answerkey

[ANALYSIS 1] Total Questions Asked in CSAT 2016

[Geography/भूगोल]
2014, 2015, 2016

csat_geo_answerkey

[ANALYSIS 2] Topic-wise Breakup 2015 Vs 2016

[Geography/भूगोल]

csat_answerkey

 

 [stextbox id=”black”](आर्थिक भूगोल/Economic Geography)[/stextbox]
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा/से ड्रिप सिंचाई पद्धति (drip irrigation) के प्रयोग का/के लाभ है/है? (आर्थिक भूगोल/Economic Geography)

  1. खर-पतवार में कमी (reduction of weed)
  2. मृदा लवणता में कमी (reduction in soil salinity)
  3. मृदा अपरदन में कमी (reduction in soil erosion)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए.

a) केवल 1 और 2

b) केवल 3

c) केवल 1 और 3

d) उपर्युक्त में से कोई भी ड्रिप सिंचाई पद्धति का लाभ नहीं है.

Ans C

Explanation

ड्रिप सिंचाई (Drip irrigation) के द्वारा पाइप के माध्यम पानी को पौधों की जड़ों पर बूँद-बूंद करके टपकाया जाता है (Drip irrigation is a technique of watering plants by making use of narrow tubings which deliver water directly at the base of the plant—NCERT)। इससे पानी की बचत भी होती है, खरपतवार होने का कोई चांस नहीं होता (>>kyonki pani sidhe root pe jaati hai naki jameen ko bhigo deti hai, jisse kharpatvaar nahi ugte) और चूँकि पानी का बहाव कम होता है (dripping की वजह से) तो मृदा अपरदन भी नहीं होता.

drip_irrigation_hindi

ड्रिप सिंचाई प्रणाली के लाभ – Benefits of Drip Irrigation

  • Crop production में 150% तक की वृद्धि हो सकती है.
  • 70%  तक water saving हो सकती है। जो पानी बचेगा उसको कहीं और सिंचाई के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है.
  • मृदा अपरदन (soil erosion) में कमी आएगी.
  • Crops तेजी से बढ़ती है और जल्दी पक भी जाती है.
  • शीघ्र परिपक्वता से उच्च और तेजी से निवेश की वापसी प्राप्त् होती है।
  • उर्वरक उपयोग की क्षमता 30 प्रतिशत बढ़ जाती है।
  • Fertilizerऔर labour का cost कम हो जाता है।
  • अनुर्वर खेत या रेतीली व पहाड़ी भूमि में  भी drip irrigation द्वारा उन्हें उपजाऊ बनाया जा सकता है।

Reference: Class 7 NCERT Chapter Water a precious resource http://ncert.nic.in/ncerts/l/gesc116.pdf

 

Q. हाल ही में निम्नलिखित नदियों में से किनको जोड़ने का कार्य किया गया? (आर्थिक भूगोल/Economic Geography)

a) कावेरी और तुंगभद्रा

b) गोदावरी और कृष्णा (Godavari and Krishna)

c) महानदी और सोन

d) नर्मदा और ताप्ती

Ans B

Explanation:-
पट्टीसीमा लिफ्ट सिंचाई परियोजना (Pattiseema Lift Irrigation Project)

  1. पट्टीसीमा पोलावरम , आन्ध्र प्रदेश  के  एक गाँव का नाम  है.
  2. 24 मार्च, 2016 को इसी जगह पर आंध्र प्रदेश सरकार ने देश की पहली लिफ्ट सिंचाई परियोजना (first river linking project in India) की शुरुआत की.
  3. नदी जोड़ो परियोजना के तहत गोदावरी-कृष्णा नदियों को इस प्रोजेक्ट के तहत जोड़ा गया है.
  4. एक साल में इस परियोजना को अंजाम दे दिया गया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
  5. कृष्णा डेल्टा में वर्षों से जल-स्तर गिरता ही जा रहा था. गोदावरी नदी के मिल जाने से अब सिंचाई में कोई दिक्कत नहीं आयेगी.

Reference: मेरे Yojna Articles (Month-wise) को पढ़ते रहिए.

 

Q. हाल ही में निन्मलिखित राज्यों में से किसने एक लम्बे नौसंचालन चैनल (long navigational channel) द्वारा समुद्र से जोड़े जाने के लिए एक कृत्रिम अंतर्देशीय बंदरगाह (artificial inland port) के निर्माण की संभावना का पता चल गया है? (आर्थिक भूगोल/Economic Geography)

a) आंध्र प्रदेश

b) छत्तीसगढ़

c) कर्नाटक

d) राजस्थान 

Reference: PIB ने विज्ञप्ति निकाली थी— 4 नवम्बर,2015 को –इसलिए इस बार यह सवाल आया है.

http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=41738

 

Q. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए: (Economic Geography)

समाचारों में कभी-कभी उल्लिखित समुदाय  किसके मामले में 
कुर्द (kurd) बांग्लादेश
मधेसी (madhesi) नेपाल
रोहिंग्या (Rohingya) म्यांमार

उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?

a) 1 और 2

b) केवल 2

c) 2 और 3

d) केवल 3

Ans C

Explanation

कुर्द मिडिल ईस्ट के वासी हैं नाकि बांग्लादेश के. मिडिल ईस्ट बोले तो  Egypt, Syria, Israel, Lebanon, Jordan, Iraq etc.

 

Q. “गहन कदन्न संवर्धन के माध्यम से पोषण सुरक्षा हेतु पहल (Initiative for Nutritional Security through Intensive Millets Promotion) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? (आर्थिक भूगोल/Economic Geography)

  1. इस पहल का उद्देश्य उन्नत उत्पादन और कटाई-उपरान्त प्रौद्योगिकियों को निर्देशित करना है एवं समूह उपागम (Cluster Approach) के साथ एकीकृत रीति से मूल्य वर्धन तकनीकों को निर्देशित करना है.
  2. इस योजना में निर्धन, लघु, सीमान्त एवं जनजातीय किसानों की बड़ी हितधारिता (stake) है.
  3. इस योजना का एक महत्त्वपूर्ण उदेश्य वाणिज्यिक फसलों (commercial crops) के किसानों को, पोषकों के अत्यावश्यक निवेशों के और लघु सिंचाई उपकरणों के निःशुल्क किट (free kit) प्रदान कर, कदन्न की खेती की और प्रोत्साहित करना है.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए.

a) केवल 1

b) केवल 2 और 3

c) केवल 1 और 2

d) 1, 2 और 3

Ans D

Explanation:

इस योजना का उद्देश्य मोटे अनाजों की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना है. इसके लिए योजना है कि किसान समूहों को प्रदर्शन करके इन अनाजों की खेती करने की तकनीक और फसल कटने के बाद इसके संरक्षण के तरीकों के बारे में जानकारी दी जाए . इसके लिए कृषि विकास केन्द्रों (KVK) को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में उपयोग किया जायेगा.

ये योजना निर्धन, लघु, सीमान्त एवं जनजातीय किसानों के लिए ही बनाई गयी है.

चुने गए किसानों को दो हेक्टर तक के खेत के लिए आवश्यक सामग्रियों का एक किट निःशुल्क दिया जायेगा.

 [stextbox id=”black”](भौतिक भूगोल/Physical Geography)[/stextbox]

Q. निम्नलिखित में कौन-सी, ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है/नदियाँ  (tributary/tributaries of Brahmaputra) हैं? (भौतिक भूगोल/Physical Geography)

  1. दिबांग (dibang)
  2. कमेंग (kameng)
  3. लोहित (lohit)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए.

a) केवल 1

b) केवल 2 और 3

c) केवल 1 और 3

d) 1, 2 और 3

Ans D

Explanation: ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियों के नाम हैं:>>>Dibang River, Lohit River, Dhansiri River, Kolong River, Kameng River, Manas River, Raidak River, Jaldhaka River, Teesta River, Subansiri River.

Reference: भूगोल – Spectrum (Rivers of India) <<Buy Book

 

My personal comment after seeing the answerkey of CSAT Paper1 (Geography):–>> Polity की ही तरह Geography/भूगोल के प्रश्नों में भी इस साल भारी गिरवाट हुई है. वैसे environment से कई सवाल आये जिसको मैंने अलग section में रखा है. भूगोल के लिए NCERT Books best है. वैसे इस साल सवाल करंट अफेयर्स से (PIB releases और कुछ yojna से आये). आर्थिक भूगोल पर ख़ासा जोर था. मेरा प्रयास रहेगा कि आपको कम से कम इस साल current affairs/pib releases (जो आर्थिक भूगोल से सम्बंधित होंगे) से updated रखूँगा. इस साल भूगोल के सवाल league से हटकर थे पर फिर भी जो छात्र इस परीक्षा को लेकर सीरियस थे वे 3 out of 5 सवाल सही हल कर पाए होंगे. आगे से pib releases और yojna पर फोकस कीजिएगा. बाकी NCERT और Spectrum तो है ही.

Other Subjects Answerkey

[stextbox id=”alert”]

[/stextbox]

Read them too :
[related_posts_by_tax]