Apiary on Wheels – पहियों पर मधुमक्खी पालन

Sansar LochanGovt. Schemes (Hindi)

पिछले दिनों सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने Apiary on Wheels” (पहियों पर मधुमक्खी पालन) का उद्घाटन किया.

पिछले दिनों सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने “Apiary on Wheels” (पहियों पर मधुमक्खी पालन) का उद्घाटन किया.

Apiary on Wheels क्या है?

  • यह एक अनूठी अवधारणा है जिसका रूपांकन खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission – KVIC) ने इस उद्देश्य से किया है कि मधुमक्खियों से भरे बक्सों की देखभाल आसानी से हो तथा उनको आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सके.
  • यह एक मंच है जो बिना कठिनाई के 20 मधुमक्खी बक्सों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकता है.
  • यह मंच किसी ट्रेक्टर अथवा ट्रॉली से सरलतापूर्वक जोड़ा जा सकता है और किसी समुचित गंतव्य तक खींच के पहुँचाया जा सकता है.

पृष्ठभूमि

KVIC ने 2017 में अपने मधु अभियान (Honey Mission) का अनावरण किया था तब से यह आयोग मधुमक्खी पालकों को प्रशिक्षण देता आया है और उन्हें मधुमक्खी के बक्से मुहैया करता आया है. इस प्रकार इस मिशन से गाँव के पढ़े-लिखे किन्तु आजीविकाहीन युवाओं को अपने दरवाजे पर ही मधुमक्खी पालन के माध्यम से अतिरिक्त आय कमाने में सहायता पहुँचाता है.

Apiary on Wheels का माहात्म्य

मधुमक्खी पालकों द्वारा झेली जा रही चुनौतियों का यह पूर्ण समाधान प्रस्तुत करता है. इसका रूपांकन इस प्रकार हुआ है जिससे मधुमक्खी के बक्सों को संधारित करने में और मधुमक्खी उपनिवेशों की देखभाल करने में लगने वाले श्रम और लागत में कमी आएगी.

Read them too :
[related_posts_by_tax]