अरुंधती स्वर्ण योजना – असम सरकार की योजना

Sansar LochanGovt. Schemes (Hindi)

असम सरकार ने अरुंधती स्वर्ण योजना नामक एक योजना घोषित की है.

अरुंधती स्वर्ण योजना के मुख्य तत्त्व

  • इस योजना में सरकार हर उस वयस्क वधु को 10 ग्राम सोने का का उपहार देगी जिसने कम से कम दसवीं उत्तीर्ण कर ली हो और अपने विवाह को पंजीकृत कर लिया है.
  • सरकार इस योजना के लिए वधु को सोना न देकर उसके बदले 30,000 रु. नकद देगी जिससे कि लाभार्थी वधु 10 ग्राम सोना खरीद सके.

अर्हताएँ

  • लड़की के परिवार की वार्षिक आय पाँच लाख रुपये से कम होना चाहिए.
  • लड़की की आयु कम से कम 18 और उसके पति की आयु कम से कम 21 होना आवश्यक है.
  • लड़की-लड़के का विवाह विशेष विवाह (असम) नियमावली, 1954 के अंतर्गत पंजीकृत होना चाहिए.
  • जैसा कि ऊपर लिखा जा चुका है वधु की पढ़ाई कम से कम दसवीं तक होना चाहिए, परन्तु जनजातियों और चाय बगान में काम करने वालों के लिए इस विषय में छूट मिलेगी अर्थात् इन समुदायों की लड़की की पढ़ाई दसवीं से कम भी हो सकती है.
  • अरुंधती स्वर्ण योजना के लिए अर्हता प्राप्त वर-वधु को विवाह की तिथि के पहले आवेदन कर देना होगा.

Tags : Overview of the Arundhati Gold scheme. Need for and significance of such schemes.

About the Author

Sansar Lochan

Facebook Twitter

संसार लोचन sansarlochan.IN ब्लॉग के प्रधान सम्पादक हैं. SINEWS नामक चैरिटी संगठन के प्रणेता भी हैं. ये आपको अर्थशास्त्र (Economics) से सम्बंधित अध्ययन-सामग्री उपलब्ध कराएँगे और आपके साथ भारतीय एवं विश्व अर्थव्यवस्था विषयक जानकारियाँ साझा करेंगे.

Read them too :
[related_posts_by_tax]