खानवा के युद्ध से सवाल-जवाब | MCQ in Hindi

Sansar LochanQuiz

खानवा युद्ध के विषय में इस पेज पर सवाल-जवाब इस पेज पर दिए जा रहे हैं. ये questions सरल प्रकृति के हैं और यदि आपने NCERT से यह चैप्टर ध्यानपूर्वक पढ़ा है तो आप आसानी से ये सवाल हल कर सकते हैं. 

यदि आपने ये quiz को हल नहीं किया है तो इन्हें भी करें – 

  1. चौसा के युद्ध से सवाल-जवाब
  2. प्लासी के युद्ध से सवाल-जवाब
  3. बक्सर के युद्ध से सवाल-जवाब
  4. पानीपत के तीनों युद्धों से सवाल जवाब

खानवा के युद्ध से सवाल-जवाब MCQ in Hindi

Congratulations - you have completed खानवा के युद्ध से सवाल-जवाब MCQ in Hindi. You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%. Your performance has been rated as %%RATING%%
Your answers are highlighted below.
Question 1
खानवा का युद्ध किसके-किसके बीच लड़ा गया था?
A
बिब्बन और अकबर के बीच
B
इब्राहीम लोदी और हुमायूं के बीच
C
बाबर और राणा सांगा के बीच
D
अहमद अब्दाली और दौलत खां के बीच
Question 1 Explanation: 
पानीपत के बाद बाबर द्वारा भारत में लड़े गए युद्धों में सबसे महत्त्वपूर्ण खानवा का युद्ध था. जहाँ पानिपत के युद्ध ने बाबर को दिल्ली और आगरा का शासक बना दिया, वहीं खानवा के युद्ध (Battle of Khanwa) ने बाबर के प्रबलतम शत्रु राणा सांगा का अंत कर बाबर की विजयों को एक स्थायित्व प्रदान किया.
Question 2
निम्नलिखित में से किस अफगान ने राणा सांगा को बाबर के विरुद्ध युद्ध करने को उकसाया और अपनी सहायता का वचन भी दिया?
A
महमूद लोदी
B
ख्वाजा मेंहदी
C
दौलत खान लोदी
D
ख़िज्र खाँ
Question 2 Explanation: 
जब बाबर ने अफगान विद्रोहियों को कुचलने का निर्णय लिया तब अनेक अफगान सरदार राणा सांगा के शरण में जा पहुँचे. इनमें प्रमुख थे इब्राहीम लोदी का भाई महमूद लोदी और मेवात का सूबेदार हसन खां मेवाती. इन लोगों ने राणा सांगा को बाबर के विरुद्ध युद्ध करने को उकसाया और अपनी सहायता का वचन भी दिया.
Question 3
राणा सांगा विशाल सेना के साथ बयाना और आगरा पर अधिकार करने के लिए बढ़ा. उस समय बयाना के किस शासक ने बाबर से मदद की गुहार की?
A
हसन खां मेवाती
B
ख्वाजा मेहंदी
C
महमूद लोदी
D
इनमें से कोई नहीं
Question 3 Explanation: 
राणा सांगा हौसले के साथ एक विशाल सेना के साथ बयाना और आगरा पर अधिकार करने के लिए बढ़ा. बयाना के शासक ने बाबर से सहायता माँगी. बाबर ने ख्वाजा मेहंदी को मदद के रूप में भेजा पर राणा सांगा ने उसे परास्त कर बयाना पर अधिकार कर लिया.
Question 4
बाबर ने मुसलामानों पर से "तमगा" उठा लिया. "तमगा" निम्नलिखित में से क्या है?
A
धर्म कर
B
एक प्रकार का व्यापारिक कर
C
कृषि संबंधी कर
D
छात्रवृत्ति कर
Question 4 Explanation: 
तमगा एक प्रकार व्यापारिक कर था जिसे राज्य द्वारा लगाया जाता था.
Question 5
खानवा क्षेत्र वर्तमान में किस राज्य में अवस्थित है?
A
बिहार
B
उत्तर प्रदेश
C
मध्य प्रदेश
D
राजस्थान
Question 6
खानवा का युद्ध कब लड़ा गया?
A
1524
B
1525
C
1526
D
1527
Question 6 Explanation: 
16 मार्च, 1527 को खानवा के मैदान में दोनों सेनाओं की मुठभेड़ हुई.
Question 7
राणा सांगा मजबूत सेना और वीरता से लड़ने के बावजूद भी बाबर से क्यों हार गए?
A
बाबर के चक्रव्यूह को तोड़ने में वह असफल रहे
B
खानवा एक तराई क्षेत्र है जो राणा सांगा की सेना के लिए अनुकूल नहीं था
C
बाबर के सेना के पास गोला-बारूद की शक्ति थी
D
राणा सांगा की सेना के बीच आपस में फूट थी
Question 7 Explanation: 
राजपूत वीरता से लड़े पर बाबर ने गोला-बारूद का जमकर इस्तेमाल कर राणा के सेना को पराजित कर दिया. राणा रणक्षेत्र से भाग निकला ताकि वह पुनः बाबर से युद्ध कर सके.
Question 8
राणा सांगा की मृत्यु अन्तत: किस वजह से हुई?
A
युद्ध स्थल में मारे जाने से
B
हृदयघात से
C
तत्कालीन व्यापक महामारी से
D
विषपान से
Question 8 Explanation: 
राजपूत वीरता से लड़े पर बाबर ने गोला-बारूद का जमकर इस्तेमाल कर राणा के सेना को पराजित कर दिया. राणा रणक्षेत्र से भाग निकला ताकि वह पुनः बाबर से युद्ध कर सके. पर कालांतर में उसके ही सामंतों ने उसे विष देकर मार डाला.
Question 9
खानवा युद्ध के परिणामों के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
  1.  इस युद्ध ने उसे भारत में पाँव फैलाने का अवसर प्रदान किया.
  2. इस युद्ध के बाद राजपूत-अफगानों का संयुक्त "राष्ट्रीय मोर्चा" ख़त्म हो गया.
  3. भारत में "हिन्दू राज्य" राज्य स्थापित करने का सपना भंग हो गया.
उपर्युक्त युद्ध के परिणामों में कौन सही है/हैं?
A
केवल 1 और 2
B
केवल 1
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Question 10
इस युद्ध के बाद बाबर ने किसकी उपाधि धारण की?  
A
मालिक की उपाधि
B
खानमखाना की उपाधि
C
पादशाह की उपाधि
D
गाजी की उपाधि
Question 10 Explanation: 
खनवा का युद्ध 17 मार्च 1527 ई में राणा सांगा और बाबर के बीच हुआ, जिसमें बाबर की जीत हुई। खानवा के युद्ध में जीत के बाद बाबर को गाजी की उपाधि दी गई थी।
Once you are finished, click the button below. Any items you have not completed will be marked incorrect. Get Results
There are 10 questions to complete.
Read them too :
[related_posts_by_tax]